MPTET

MP Samvida Varg 3: संविदा वर्ग 3 परीक्षा में पूछे जा रहे हैं ‘अंतरिक्ष विज्ञान’ से संबंधित ऐसे प्रश्न डालें एक नजर

Published

on

MP Samvida Varg 3 Antriksh Vigyan MCQ: मध्यप्रदेश में सरकारी स्कूलों में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती की जानी है जिसके लिए मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के द्वारा मध्य प्रदेश संविदा शाला शिक्षक वर्ग तीन की परीक्षा 5 मार्च से 26 मार्चतक ऑनलाइन मोड में आयोजित की जानी है जिसके लिए 11 लाख से अधिक अभ्यार्थियों ने आवेदन किया है। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो अंतरिक्ष विज्ञान से संबंधित इन प्रश्नों का अध्ययन अवश्य करें परीक्षा में इससे संबंधित एक से दो प्रश्न पूछे जा रहे हैं।

MPTET की सभी शिफ्टों में पूछे जा रहे हैं अंतरिक्ष विज्ञान से संबंधित ऐसे प्रश्न जरूर पढ़े—MP Samvida Varg 3 Space Releted MCQ

Q1. नासा के मंगल ग्रह पर यान का क्या नाम है?

(a) फीनिक्स

(b) रोजर

(c) फ्लोरिडा

(d) जॉन कैनेडी

Ans:- (a)

Q2. मंगल ग्रह पर जनवरी 2004 में पहुंचने वाला प्रथम अमरीकन रोवर था?

(a) डिस्कवरी 

(b) पॉयनियर

 (c) स्पिरिट 

(d) वैनगार्ड

Ans:- (c)

Q3. थुम्बा रॉकेट छोड़ने का केन्द्र अवस्थित है?

(a) उत्तर प्रदेश में

(b) बिहार में 

(c) झारखंड में

(d) केरल में

Ans:- (d)

Q4. मंगलयान-2 मिशन किसके द्वारा लांच किया जाएगा?

(a) इसरो

(b) डी.आर.डी.ओ.

(c) यू.आर.एस.सी.

(d) सी.एस.आई.आर

Ans:- (a)

Q5. तकनीकी युक्ति जिसे ‘नेत्र’ कहते हैं वह है?

(a) मानव रहित विमान

(b) संचार उपग्रह

(c) हेलिकॉप्टर

(d) मिसाइल

Ans:- (a)

Q6. ‘रॉकेट वुमन ऑफ इंडिया’ कसे कहा जाता है?

(a) एम. वनीता

(b) रितु करिधल

(c) डॉ. गीता जैन

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)

Q7. विश्व का प्रथम शैक्षणिक उपग्रह है?

(a) एड्रसैट

(b) अप्सरा

(c) आर्यभट्ट

(d) एप्पल

Ans:- (a)

Q8. भूस्थैतिक उपग्रह पृथ्वी तल से लगभग कितनी ऊंचाई पर स्थित होते है?

(a) 35 हजार किमी

(b) 36 हजार किमी

(c) 40 हजार किमी

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)

Q9. इसरो ने अंतरिक्ष में यात्रीयों को ले जाने के लिए गगनयान नि का लक्ष्य रखा है?

(a) 2021

(b) 2022

(c) 2025

(d) 2026

Ans:- (b)

Q10. JAXA किस देश की अंतरिक्ष ऐजेंसी है ?

(a) चीन

(b) रूस

(c) जर्मनी

(d) जापान

Ans:- (d)

ये भी पढे:-

MP Samvida Shikshak Varg 3: संविदा वर्ग 3 परीक्षा में पूछे जा रहे हैं ‘पर्यावरण अध्ययन’ के ऐसे प्रश्न अभी पढ़ें

MP Samvida Varg 3: परीक्षा में पूछे जा रहे हैं, जीन पियाजे,पावलाव,कोहलर और थॉर्नडाइक से संबंधित ऐसे प्रश्न अभी पढ़े

यहां पर हमने मध्य प्रदेश संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा के लिए अंतरिक्ष विज्ञान पर आधारित कुछ के महत्वपूर्ण प्रश्नों ( MP Samvida Varg 3 Antriksh Vigyan MCQ) का अध्ययन किया। अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं और MPTET सहित अन्य TET एग्जाम के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने, लिंक नीचे दी गई है।

Join us on Telegram Click Here (MPTET Special)
Follow us on Twitter Click Here

1 Comment

  1. Navin sharma

    March 6, 2022 at 10:06 PM

    Upsc

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version