UPSSSC PET 2022
UPSSSC PET 2022: भक्ति और सूफी आंदोलन आंदोलन के रोचक सवाल, जो PET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, यहां पढ़िए संभावित प्रश्न
Bhakti and Sufi Movement MCQ for UPSSSC PET: उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सलेक्शन कमीशन बोर्ड यानी यूपीएसएसएससी के द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक परीक्षा के माध्यम से उत्तर प्रदेश के विभिन्न विभागों में समूह ‘ग’ लेवल के पदों पर भर्ती प्रक्रिया की जावेगी. बता दे कि इस परीक्षा की शुरुआत आयोग के द्वारा वर्ष 2021 से की गई है, इस वर्ष भी आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल होने के लिए लगभग 37,63,000 युवाओं ने अपने रजिस्ट्रेशन करवाएं हैं.
सेट परीक्षा की तैयारी कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए यहां हम एग्जाम पैटर्न पर आधारित सामान्य ज्ञान के अंतर्गत ‘भक्ति और सूफी आंदोलन’ से पूछे जाने वाले प्रश्नों को लेकर आए हैं (Bhakti and Sufi Movement MCQ for UPSSSC PET) जहां से 1 से 2 सवाल आपसे पूछे जा सकते हैं, इसलिए ध्यान पूर्वक इन्हें एक नजर जरूर पढ़ें.
PET परीक्षा देने जा रहे हैं तो, भक्ति और सूफी आंदोलन के इन सवालों को जरूर पढ़कर जाए—question based on Bhakti and Sufi movement for UPSSSC PET exam
1. विष्णु के भक्त कहलाते थे-
(1) नयनार
(2) पाशुपत
(3) अलवार
(4) लिंगायत
Ans- 3
2. निम्न में से सगुण भक्ति का प्रचारक संत था?
(1) कबीर
(2) नानक
(3) निम्बार्क
(4) दादू
Ans- 3
3. शेख सलीम चिश्ती का मकबरा कहां स्थित है?
(1) आगरा में
(2) दिल्ली में
(3) फतेहपुर सीकरी में
(4) अजमेर में
Ans- 3
4. भक्ति संतों में से कौन सर्वाधिक आमूल सुधारवादी था?
(1) रामानन्द
(2) तुलसीदास
(3) कबीर
(4) नामदेव
Ans- 3
5. मुल्तान के शेख बहाउद्दीन जकारिया का निम्नलिखित में से किस सूफी सम्प्रदाय से संबंध था?
(1) चिश्ती
(2) सुहरावर्दी
(3) कादिरी
(4) नक्शबन्दी
Ans- 2
6. रोशनिया सम्प्रदाय के संस्थापक कौन थे?
(1) अब्दुल्ला जौनपुरी
(2) बकी बिल्ला
(3) बयाजिद
(4) शेख नुरुल हक
Ans- 3
7. शेख बहाउद्दीन जकारिया किस सफी सिलसिले के थे?
(1) कादरिया
(2) नक्शबंदी
(3) सुहरावर्दी
(4) चिश्ती
Ans- 3
8. शेख अहमद सरहिन्दी को बंदी बनाया गया?
(1) हुमायूँ द्वारा
(2) अकबर द्वारा
(3) जहाँगीर द्वारा
(4) शाहजहाँ द्वारा
Ans- 3
9. मराठा काल में लिखी गई ‘दास बोध’ कालेखक था?
(1) दादाजी कोंडदेव
(2) रामदास
(3) तुकाराम
(4) एकनाथ
Ans- 2
10. कौन-से एक सूफी संत ने सात सुल्तानों की हुकूमत देखी, लेकिन किसी के दरबार में नहीं गया?
(1) कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
(2) बाबा फरीदुद्दीन चिश्ती
(3) शेख निजामुद्दीन चिश्ती
(4) नसीरुद्दीन चिरागं दिल्ली
Ans- 3
11. मथुरा के निकट वर्तमान वृन्दावन की इस रूप में पहचान की थी?
(1) चैतन्य ने
(2) मीराबाई ने
(3) वल्लभाचार्य ने
(4) जीव गोस्वामी ने
Ans- 1
12. सूफिया में से किसने ‘वहदत-उल-शहूद’ मत का समर्थन किया?
(1) हजरत निजामुद्दीन औलिया
(2) शेख अहमद सरहिन्दी
(3) शेख सलीम चिश्ती
(4) मौलाना अब्दुल हई
Ans- 2
13. आदि ग्रंथ का संकलन किया गया?
(1) गुरुनानक देव के काल में
(2) गुरु अमरदास के काल में
(3) गुरु अर्जुन देव के काल में
(4) गुरु हरगोविन्द के काल में
Ans- 3
14. सूफीवाद के दस अवस्थानों का वृत्तान्त देने वाला दस मुकामी रेख्ता इन्होंने रचा था –
(1) मंसूर अल हज्जाज
(2) कबीर
(3) गुरुनानक
(4) मियाँमीर
Ans- 1
15. श्री गुरु ग्रंथ साहब में भजन नहीं है?
(1) धन्ना के
(2) पीपा के
(3) रैदास के
(4) सैन के
Ans- 2
Read more:
उत्तर प्रदेश में आयोजित की जाने वाली UPSSSC PET परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए (UPSSSC PET GS Practice Set 2022) ‘भक्ति और सूफी आंदोलन’ से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन करेंगे. अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारी टेलीग्राम ग्रुप को जरूर जॉइन करें