Super TET
SUPER TET 2022 Sanskrit Important MCQ: यूपी सुपर टेट परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए ‘संस्कृत’ के इन प्रश्नों को जरूर पढ़े
Sanskrit Important MCQ For SUPER TET 2022: उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती के लिए सुपर टेट परीक्षा का आयोजन बहुत जल्द किया जाएगा । शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थियों को परीक्षा के नोटिफिकेशन का बेसब्री से इंतजार है। दरअसल विधानसभा चुनाव के चलते का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया जा सका। अब यह कयास लगाए जा रहे हैं, कि शीघ्र ही इसका नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है I
बता दें कि उत्तर प्रदेश में 17000 से अधिक पदों पर सरकारी शिक्षकों की भर्ती की जानी है। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां पर हमने आपके लिए संस्कृत भाषा पर आधारित प्रैक्टिस सेट शेयर किया हैं । जिसके माध्यम से आप अपनी तैयारी को चेक कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश सुपर टेट परीक्षा के लिए संस्कृत के संभावित सवाल-SUPER TET 2022 Sanskrit Important MCQ
Q. ‘दूतवाक्यम्’ किसकी रचना है?
(A) कालिदास
(B) भास
(C) बाणभट्ट
(D) दण्डी
Ans. B
Q. वर्गों के पञ्चम अक्षर उच्चारण स्थान है?
(A) कण्ठतालु
(B) कण्ठोष्ठ
(C) दन्तोष्ठ
(D) नासिका
Ans. D
Q. पदसंज्ञा विधायक सूत्र है?
(A) हलोऽनन्तराः संयोगः
(B) उपदेशेऽजनुनासिक
(C) सुप्तिङन्तं पदम्
(D) अदर्शनं लोपः
Ans. C
Q. अनेक वर्णों के मिलने पर क्या बनता है?
(A) वर्ण
(B) भाषा
(C) शब्द
(D) वाक्य
Ans. C
Q. ‘ऐच्’ प्रत्याहार के अन्तर्गत आने वाले वर्ण हैं?
(A) ए, ओ, ऐ, औ
(B) ऐ, औ
(C) ए, ओ
(D) ऐ, औ, च्
Ans. B
Q. रघुवंशम् में माता पार्वती के द्वारा पुत्रवत् पालित वृक्ष का क्या नाम था?
(A) देवदारु वृक्ष
(B) देववृक्ष
(C) निम्बवृक्ष
(D) वटवृक्ष
Ans. A
Q. ‘स्ववीर्यगुप्ता हि मनोः प्रसूतिः’ यह सूक्ति किस कवि के ग्रन्थ से अवतरित है ?
(A) भवभूति
(B) कालिदास
(C) भारवि
(D) माघ
Ans. B
Q. ‘कमलयोनिरिव विमानीकृतराजहंसमण्डलः’ यह विशेषण किसके लिए प्रयुक्त है?
(A) शूद्रक
(B) कुमारपालित
(C) चन्द्रापीड
(D) वैशम्पायन
Ans. A
Q. ‘क इह रघुकारे न रमते’ यह किस ग्रन्थ से सम्बन्धित कथन है?
(A) कादम्बरी
(B) किरातार्जुनीयम्
(C) उत्तररामचरितम्
(D) रघुवंशम्
Ans. D
Q. स्वरों में समानता न होते हुए भी समान व्यञ्जनों अथवा वर्णों की आवृत्ति होने पर कौन सा अलङ्कार होता है? י
(A) यमक
(B) उपमा
(C) अनुप्रास
(D) श्लेष
Ans. C
Q. ‘परसवर्ण’ करने वाला सूत्र है?
(A) टुना टुः
(B) जशत्व सन्धि
(C) मोऽनुस्वारः
(D) तोर्लि
Ans. D
Q. ‘शिवोऽर्च्यः’ में कौन सी सन्धि होगी?
(A) स्वर सन्धि
(B) व्यञ्जन सन्धि
(C) पररूप सन्धि
(D) विसर्ग सन्धि
Ans. D
Q. ‘यथाशक्ति’ में समास है?
(A) तत्पुरुष
(B) अव्ययीभाव
(C) बहुव्रीहि
(D) द्वन्द्व
Ans. B
Q. ‘संख्यापूर्वो’ समास है?
(A) कर्मधारय
(B) द्वन्द्व
(C) द्विगु
(D) तत्पुरुष
Ans. C
यहां पर हमने उत्तर प्रदेश सुपर टेट भर्ती परीक्षा के लिए ”संस्कृत’‘ (Sanskrit Important MCQ For SUPER TET 2022per TET Exam 2022)से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न का अध्ययन किया। परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने
Read More:-