Super TET
SUPER TET 2022 Sanskrit Practice Set 2: यूपी सुपर टेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘संस्कृत’ के ऐसे सवाल क्या आप जानते हैं इनके जवाब
Super TET Sanskrit Practice Question: उत्तर प्रदेश में बहुत जल्द 17 हजार से अधिक सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ होने वाली है। लाखों अभ्यर्थी लंबे समय से इस भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं, प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते इसका नोटिफिकेशन जारी नहीं किया जा सका था। अब जबकि चुनाव संपन्न हो चुके हैं, तो यह कयास लगाए जा रहे हैं कि बहुत जल्द उत्तर प्रदेश सुपर टेट भर्ती परीक्षा का ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो आपके लिए जहां पर हमने संस्कृत भाषा से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर किए हैं। जो कि आगामी परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है आपको इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार अवश्य कर लेना चाहिए ।
संस्कृत भाषा के यह प्रश्न सुपर टेट परीक्षा की दृष्टि से हैं महत्वपूर्ण— Super TET Exam 2022 Sanskrit Practice Question Answer
Q. यर्’ प्रत्याहार के अन्तर्गत आते है?
(a) अच् के बाद व हल् के पहले के वर्ण
(b) शर् के पहले व हल् के अन्दर के वर्ण
(c) हयवरट् से लेकर हल् के ह से पहले के सभी वर्ण
(d) य को लेकर व के पहले के वर्ण
Ans. (c)
Q. ‘दो लड़कियाँ जाती हैं।’ वाक्य का शुद्ध अनुवाद क्या होगा?
(a) दौ बालिकौ गच्छतः
(b) द्वौ बालिके गच्छतः
(c) द्वौ बालिके गच्छतः
(d) द्वे बालिके गच्छतः
Ans. (d)
Q. जिस गण में तीनों वर्ण गुरू होते है वह है?
(a) नगण
(b) भगण
(c) यगण
(d) मगण
Ans. (d)
Q. भाषागत विकास को प्रभावित करते हैं?
(a) पारिवारिक एवं सामाजिक सम्पर्क
(b) परिवार की आर्थिक स्थिति
(c) स्वास्थ्य
(d) उपर्युक्त सभी
Ans.(d)
Q. ‘संस्कृत’ शब्द में किसका आगम होता है?
(a) सुटू का
(b) सम् का
(c) क्त का
(d) स् का
Ans.(a)
Q. किसके साथ द्वितीयान्त समास नहीं होता है?
(a) भय
(b) श्रित
(c) पतित
(d) प्राप्त
Ans.(a)
Q. युष्मद्’ शब्द का षष्ठी एकवचन का रूप हैं?
(a) ते
(b) तव
(c) त्वत्
(d) (a) और (b) दोनों
Ans.(d)
Q. भिज्ञानशाकुन्तलम् का प्रमुख नायक है?
(a) राम
(b) भीम
(c) दुष्यन्त
(d) युधिष्ठिर
Ans.(c)
Q. निम्नलिखित में से दृश्य-श्रव्य उपकरण है?
(a) टेलीविजन
(b) चित्र
(c) पाठ्य-पुस्तक
(d) टेलीफोन
Ans. (a)
Q. सन्धि’ यह शब्द किस लिङ्ग का है?
(a) नपुंसकलिङ्ग
(b) स्त्रीलिङ्ग
(c) उभयलिङ्ग
(d) पुँल्लिङ्ग
Ans.(d)
Q. कुवलय’ का शाब्दिक अर्थ है?
(a) कलाई
(b) कङ्गन
(c) नीलकमल
(d) कोमल
Ans. (c)
Q.’नीतिः’ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है?
(a) सतृ
(b) डीप
(c) क्तिन्
(d) क्त
Ans. (d)
Q. ‘मनोरथः’ उदाहरण है?
(a) स्वरसन्धि का
(b) व्यञ्जनसन्धि का
(c) विसर्गसन्धि का
(d) प्रकृतिभाव का
Ans. (c)
Q. नीतिशतकम् किस प्रकार के काव्य के अन्तर्गत आता है?
(a) गद्यकाव्य
(b) प्रबन्धकाव्य
(c) मुक्तककाव्य
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans.(c)
Read More:-
यहां पर हमने उत्तर प्रदेश सुपर टेट भर्ती परीक्षा के लिए ‘संस्कृत’ ( Super TET Sanskrit Practice Question) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न का अध्ययन किया।परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।