Super TET

SUPER TET 2022: ‘दैनिक जीवन में विज्ञान’ से संबंधित ऐसे प्रश्न जो सुपर टेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, डाले एक नजर

Published

on

Super TET Science in Daily Life MCQ: उत्तर प्रदेश में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। उत्तर प्रदेश में सहायक अध्यापकों के लिए 17000 पदों पर भर्ती की जानी है, जिसके लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन प्रदेश में लागू आचार संहिता के बाद जारी किया जाएगा। ऐसे अभ्यर्थी जो इस परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं, उन्हें चाहिए कि वह अभी से परीक्षा की तैयारी प्रारंभ कर दें , ताकि परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त कर सके। सुपर टेट भर्ती परीक्षा के लिए हमारे द्वारा प्रतिदिन प्रैक्टिस सेट के साथ ही प्रीवियस ईयर प्रश्न भी शेयर किए जा रहे हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम दैनिक जीवन में विज्ञान से संबंधित कुछ (Super TET Science in Daily Life MCQ) प्रश्न का अध्ययन करेंगे,जो आगामी सुपर टेट भर्ती परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है,परीक्षा में शामिल होने से पहले इन प्रश्नों का अध्ययन अवश्य करें ।

सुपर टेट परीक्षा में पूछे जाने वाले दैनिक जीवन में विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न यहां पढ़े-Science Important MCQ for Super TET Exam 2022

Q1.स्थिर पानी में मिट्टी का तेल डालने पर मच्छर कम होते हैं क्योंकि यह?

(a) प्रजनन में बाधा डालता है

(b) मच्छरों के लिए उच्च विष है

(c) लार्वा के सांस में बाधा डालता है

(d) मच्छरों को भगाता है

Ans:- (c)

Q2. हाइग्रोमीटर किसे नापने के लिए प्रयोग में लाया जाता है?

(a) वायुमंडल में व्याप्त आद्रता

(b) समुद्र की गहराई

(c) द्रव्य का आपेक्षिक घनत्व

(d) दूध की शुद्धता

Ans:- (a)

Q3.एक जहाज एक नदी से समुद्र में पहुंचता है तब –

(a) वैसा ही स्तर बना रहता है

(b) नीचे की ओर गिरता है

(c) ऊपर की ओर उठता है

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)

Q4.प्रेशर कुकर में भोजन जल्दी पकता है क्योंकि –

(a) पानी का क्वथनांक घट जाता है

(b) यह ऊष्मा का जल्दी अवशोषण करता है

(c) ऊष्मा अधिक समय तक के लिए सुरक्षित रखी जाती है

(d) पानी का क्वथनांक बढ़ जाता है

Ans:- (d)

Q5.ऊंचाई पर खाना देर से क्यों बनता है?

(a) जलावन का अभाव रहता है

(b) पानी का घनत्व बढ़ जाता है

(c) वायुमंडलीय दाब बढ़ जाता है

(d) वायुमंडलीय दाब घट जाता है

Ans:- (d)

Q6.किसी निकाय को एक समान वृत्तीय गति से चलने में लगने वाले आवश्यक नियत बल को_____कहा जाता है?

(a) अभिकेंद्रीय बल

(b) अपकेंद्रीय बल

(c) गुरुत्वाकर्षण बल

(d) यांत्रिक बल

Ans:- (a)

Q7. पहाड़ से लुढ़कती हुई वस्तु में है?

(a) केवल गतिज ऊर्जा

(b) केवल स्थितिज ऊर्जा

(c) केवल घर्षण बल

(d) गतिज ऊर्जा तथा स्थितिज ऊर्जा दोनों

Ans:- (d)

Q8.सील्वीकल्चर वनस्पति विज्ञान की वह शाखा है जिसमें वर्णन होता है ?

(a) वन के विकास के

(b) सिलीसिफाइड पादपों का

(c) शैवाल के संवर्धन का

(d) कवकों के संवर्धन का

Ans:- (a)

Q9.’फादर ऑफ जूलॉजी’ के नाम से जाने जाते हैं?

(a) डार्विन

(b) लैमार्क

(c) अरस्तू

(d) थियोफ्रेस्ट्स

Ans:- (c)

Q10.फलों का अध्ययन क्या कहलाता है?

(a) पीडोलॉजी

(b) पोमोलॉजी

(c) स्पर्मोलॉजी

(d) एंथोलॉजी

Ans:- (b)

Q11.हृदय और उसकी बीमारियों के अध्ययन से संबंधित विज्ञान को क्या कहा जाता है?

(a) कार्डियोलॉजी

(b) हीमोटोलॉजी

(c) क्रोंनोबायलॉजी

(d) हेपेटोलॉजी

Ans:- (a)

Q12. निषेचन की क्रिया कहां होती है?

(a) अंडग्रंथि में

(b) गर्भाशय में

(c) अंडवाहिनी में

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)

Q13.स्पंज के सिरे पर स्थित बड़ा छिद्र कहलाता है?

(a) ट्रेकिया

(b) रेडुला

(c) ऑस्टिया

(d) अस्कुलम

Ans:- (d)

Q14. व्यापारिक कॉर्क प्राप्त होती है?

(a) कार्क कैम्बियम से

(b) फ्लोएम से

(c) जाइलम से

(d) संवहन कैम्बियम से

Ans:- (a)

Q15.किस पादप हार्मोन के छिड़काव से अनिषेक फल प्राप्त किए जा सकते हैं?

(a) जिबरेलिन

(b) ऑक्सिन

(c) एबसिसिक एसिड

(d) साइटोकाइनिन

Ans:- (b)

Read More:-

Super TET Exam 2022: ‘जीवन कौशल’ से संबंधित ऐसे प्रश्न जो सुपर टेट परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं!

SUPER TET 2022: सुपर टेट परीक्षा में पूछे जाते है ‘जीवन कौशल’ से सम्बंधित ऐसे सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version