Super TET

SUPER TET 2022 Science Practice Set 1: सुपर टेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘विज्ञान’ के ऐसे प्रश्न

Published

on

SUPER TET 2022 Science Practice Set: उत्तर प्रदेश मे बहुत जल्द 17 हजार से अधिक पदों पर सुपर टेट (SUPER TET) परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी होने वाला है । शिक्षक बनने का ख्वाब देख रहे लाखों अभ्यर्थी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं । बता दें कि विधानसभा चुनाव के चलते यूपी सुपर टेट परीक्षा का ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी नहीं किया जा सका था। अब जबकि चुनाव संपन्न हो चुके हैं तो यह कयास लगाए जा रहे हैं कि बहुत SUPER TET परीक्षा का ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो यहां पर दिए गए विज्ञान के इन प्रश्नों का अध्ययन आपको अवश्य कर लेना चाहिए। ताकि परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त की जा सके ।

परीक्षा में शामिल होने से पहले विज्ञान के इन सवालों को जरूर पढ़ ले— Super TET Exam 2022 Science Practice Questions

Q1. ………तत्वों और मानव जैसी प्रजातियों जैसे कि बंदर, वानर, वनमानुष आदि के व्यवहार का अध्ययन है।

(A) एंथ्रोपोलॉजी 

(B) एथनोबॉटनी

(C) प्राइमेटोलॉजी 

(D) एपोलॉजी

Ans. (C)

Q2. हे बुखार (Hay-Fever) और दमा किस वर्ग के रोग हैं? 

(A) कमी के रोग

(B) अपह्यसक रोग

(C) हार्मोन संबंधी रोग

(D) एलर्जी

Ans. (D)

Q3.लेजर निम्न सिद्धान्त पर कार्य करती है?

(A) विकिरण का उद्दीप्ति उत्सर्जन 

(B) प्रकाश विद्युत प्रभाव

(C) रमन प्रभाव

(D) उपरोक्त सभी

Ans. (A)

Q4. विटामिन जो स्टेरॉयड है?

(A) विटामिन A 

(B) विटामिन B

(C) विटामिन B12 

(D) विटामिन D

Ans. (D)

Q5. रक्ताल्पता है एक

(A) आनुवांशिक रोग

(B) अल्पता रोग

(C) संक्रामक रोग 

(D) कोई रोग नहीं

Ans. (B)

Q6. निम्नलिखित पर विचार कीजिए  1. मछली 2. हाइड्रा 3. स्पंज उपर्युक्त में से किसमें/किन में कोई परिसंचरण तंत्र नहीं पाया जाता है? 

(A) केवल 1

(B) केवल 1 और 2 

(C) केवल 2 और 3

(D) 1, 2 और 3

Ans. (C)

Q7.मूत्र में कौन से हार्मोन की उपस्थिति से गर्भाधान की जाँच (Pregnancy test) की जाती है?

(A) प्रोजेस्ट्रॉन

(B) एस्ट्रोजन 

(C) एण्ड्रोजन

(D) कोरियोनिक गोनेडोट्रोपिन

Ans. (D)

Q8. कोलेस्ट्रॉल के जमने के कारण धमनियों की कठोरता को कहते हैं? 

(A) स्टेनोसिस (Stenosis)

(B) राइनाइटिस (Rhinitis) 

(C) आरटीरियोस्कलेरोसिस (Arteriosclerosis)

(D) थ्रोम्बोसिस (Thrombosis)

Ans. (C)

Q9. सामान्य एवं शांत श्वसन (Normal and quiet breathing) श्वसन को कहा जाता है?

(A) पोलीप्रिया (Polypnea)

(B) यूनिया (Eupnea)

(C) एकेनिया (Acapnea)

(D) पोलीसाइथीमिया (Polycythemea)

Ans. (B)

Q10. प्रबल अम्ल / क्षार वह होता है?

(A) जो हल में स्थायी होता है।

(B) जिसका अणुभार अधिक होता है।

(C) जो जल में अधिक आयनित होता है।

(D) जिसका क्वथनांक अधिक होता है।

Ans. (C)

Q11. निम्नलिखित में से कौन-सी दूरी की इकाई नहीं है?

(A) माइक्रो सेकेण्ड

(B) ऐंग्स्ट्रम

(C) प्रकाश वर्ष

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A)

Q12. घमोरियों को दूर करने के लिए किस रसायन का उपयोग किया जाता है? 

(A) बोरिक अम्ल

(B) बोरेक्स

(C) जिंक ऑक्साइड

(D) टैक्स

Ans. (B)

Q14. पौधे के कौन से भाग से हल्दी प्राप्त होता है?

(A) जड़

(B) thet

(C) पुष्प

(D) तना

Ans. (D)

Q15. निम्न में से कौन स्वपोषी (Autotrophic) होता है? 

(A) प्रोटोजोआ

(B) शैबाल

(C) कवक

(D) विषाणु

Ans. (B)

Read More:-

SUPER TET 2022 EVS MCQ: 17 हजार से अधिक पदों पर बहुत जल्द आयोजित होगी सुपर टेट परीक्षा पूछे जा सकते हैं पर्यावरण के ऐसे प्रश्न

SUPER TET 2022 Science Model Paper: परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए पढ़े ‘विज्ञान’ के ये 15 महत्वपूर्ण प्रश्न

इस आर्टिकल में हमने उत्तर प्रदेश सुपर टेट परीक्षा के विज्ञान (SUPER TET 2022 Science Practice Set ) पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न का अध्ययन किया। परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version