Super TET

Super TET EVS Practice Set: ‘पर्यावरण अध्ययन’ के प्रैक्टिस सेट के माध्यम से जाने अपनी तैयारी का स्तर

Published

on

Super TET EVS Practice Set: उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती की जानी है। जिसके लिए उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड के द्वारा सुपर टेट परीक्षा का आयोजन जल्द ही किया जाएगा । इस परीक्षा के माध्यम से प्रदेश में 17 हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है। यदि आप भी शिक्षक बनने की चाह रखते हैं तो इस परीक्षा में आपको अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त करना बेहद आवश्यक हो जाता है। यहां पर हम उत्तर प्रदेश सुपर टेट परीक्षा के लिए नियमित रूप से अध्ययन सामग्री एवं प्रैक्टिस सेट शेयर करते आ रहे हैं । इसी संदर्भ में आज हम पर्यावरण अध्ययन से संबंधित प्रैक्टिस सेट आपके साथ साझा कर रहे हैं । जिसका अभ्यास आपको परीक्षा से पूर्व एक बार अवश्य कर लेना चाहिए ताकि परीक्षा में उत्तम परिणाम प्राप्त हो सके ।

सुपर टेट परीक्षा के लिए पर्यावरण अध्ययन के संभावित प्रश्न—Super TET Environment Important Questions

Q. भारत में मरूभूमि विकास कार्यक्रम कब प्रारम्भ किया गया?

(a) 1977-78

(b) 1982-83

(c) 1985-86

(d) 1989-90

Ans:- (a)

Q. सभी वायु प्रदूषकों में कार्बन मोनो आक्साइड का योगदान कितना है ।

(a) 20 %

(b) 30 %

(c) 40%

(d) 50%

Ans:- (d)

Q. भरत का राष्ट्रीय पशु बाघ कब घोषित किया गया था?

(a) 1970

(b) 1973

(c) 1980

(d) 1985

Ans:- (b)

Q. IUCN का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(a)ग्लैण्ड

(b) जेनेवा

(c) नौरोबी

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)

Q. एशियाटिक शेर का निवास कहाँ है?

(a) गिर वन

(b)कांहा

(c) कार्बेट पार्क

(d) दुधवा

Ans:- (a)

Q. विश्व में कार्बन टैक्स किस देश द्वारा लगाया गया था?

(a) चीन

(b) अमेरिका

(c) भारत

(d) फिनलैण्ड

Ans:- (d)

Q. अपघटित पदार्थ किसमें पुनः चक्रण के लिए उपलब्ध हो जाते है?

(a) वायु में

(b) अग्नि में

(c) जल में

(d) मृदा में

Ans:- (d)

Q. निम्नलिखित जंगलो में से कौन सा जंगल पृथ्वी ग्रह के फेफड़ों के रूप में जाना जाता है?

(a) पूर्वोत्तर भारत के वर्षावन

(b) टैगा वन

(c) टुण्ड्रा वन

(d) अमेजन वर्षा वन

Ans:- (d)

Q. विश्व के कुल कितने वन्य जीव भारत में पाये जाते है?

(a) 5 प्रतिशत

(b) 2 प्रतिशत

(c) 6 प्रतिशत

(d) 4 प्रतिशत

Ans:- (a)

Q. किस विद्वान द्वारा सर्वप्रथम गहन पारिस्थितिकी का प्रयोग किया गया

(a) ई0पी0 ओडम ने

(b) सी0 रौनकियन ने

(c) क्लीमेन्ट

(d) अर्नीज नेस द्वारा

Ans:- (d)

Read More:-

UP Super TET 2022: उत्तर प्रदेश सुपर टेट परीक्षा में उत्तम परिणाम के लिए ‘विज्ञान’ के इन प्रश्नों को जरूर पढ़े!

UP Super TET 2022 Science: उत्तर प्रदेश सुपर टेट परीक्षा के लिए ‘विज्ञान’ की संभावित प्रश्नोत्तरी यहां पढ़े!

यहां पर हमने उत्तर प्रदेश सुपर टेट भर्ती परीक्षा के लिए ”पर्यावरण अध्ययन” (Super TET EVS Practice Set)से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न का अध्ययन किया। परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version