Super TET
Super TET Exam Science: यूपी सुपर टेट परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए पढ़ें ‘विज्ञान’ के यह 15 सवाल
Super TET Exam 2022: उत्तर प्रदेश में सुपर टेट (Super TET) परीक्षा का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार अब बहुत जल्द समाप्त होने वाला है । उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) के द्वारा सुपर टेट परीक्षा का नोटिफिकेशन कभी भी जारी किया जा सकता है। इससे पहले प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते इसे जारी नहीं किया जा सका था। परंतु अब जबकि चुनाव संपन्न हो चुके हैं, और नई सरकार का गठन हो चुका है तो यह पूरी संभावना है कि बहुत जल्द सुपर टेट (Super TET) परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो आपके लिए हमने यहां पर विज्ञान के ऐसे सवाल लेकर आए हैं। जो की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं । इन सवालों को आप परीक्षा में शामिल होने से पहले जरूर पढ़ें I
सुपर टेट परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है विज्ञान के ये सवाल — Science Important Questions For Super TET Exam 2022
Q. किस विटामिन की कमी के कारण स्वक्ष पटल मृदुता ( केरेटो-मलेशिया) होता है?
Ans:- विटामिन A
Q.बच्चों को किस रोग के प्रति प्रतिरक्षित करने के लिए DPT का अंत : पेशीय रूप से दिया जाता है?
Ans:- काली खांसी
Q.रुधिर में से स्कंदन प्रोटीन फाइब्रिन को हटा दिया जाए तो बचा हुआ द्रव्य क्या कहलाता है?
Ans:- सिरम
Q.परिसंचरण तंत्र में रक्त के थक्के की स्थिति का पता लगाने के लिए किस समस्थानिक का प्रयोग किया जाता है?
Ans:- Na- 24
Q. हाइपरमेट्रोपिया का अर्थ क्या है?
Ans:- दूर दृष्टि दोष
Q.मास्टर कोशिका किस में पाई जाती है?
Ans:-संयोजी ऊतक में
Q.ऐसे पौधे जिनका शरीर जड़, तना एवं पत्तियों में विभेदित नहीं रहता है, उसे कहते हैं?
Ans:- थैलस
Q.राइबोसोम किससे बना होता है?
Ans:- RNA तथा प्रोटीन से
Q.श्वसन से संबंधित एंजाइम कहां पर मौजूद रहते हैं?
Ans:-माइटोकांड्रियल गुहा मैट्रिक्स में
Q.किसी व्यक्ति के रक्त में यूरिया की मात्रा अचानक बढ़ जाने से उसका वृक्क ठीक तरह से कार्य नहीं कर पाता है, यह लोग क्या कहलाता है?
Ans:- यूरेमिया
Q.प्रोकैरियोटिक कोशिकाओं में पाए जाने वाले क्रोमैटिन पदार्थ को क्या कहा जाता है?
Ans:- केन्द्रकाय
ये भी पढे:-
इस आर्टिकल में हमने उत्तर प्रदेश सुपर टेट परीक्षा के विज्ञान (Science Important Questions For Super TET Exam ) पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न का अध्ययन किया। परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।