Super TET
SUPER TET Sanskrit Practice Set 2: उत्तर प्रदेश में 17000 शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन बहुत जल्द होगा, इससे पूर्व ‘संस्कृत भाषा’ के इन सवालों का अभ्यास जरूर करें
Sanskrit Model Test For Super TET: यदि आप बतौर सरकारी शिक्षक कैरियर बनाना चाहते हैं तो बेहद खास मौका आपके सामने हैं। उत्तर प्रदेश में सहायक अध्यापक के लिए 17000 पदों पर भर्ती की जानी है। जिसके लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन प्रदेश में लगी आचार संहिता के बाद जारी किया जाएगा। यदि आप इस परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं, तो आपको अभी से अपनी तैयारी प्रारंभ कर देनी चाहिए। जिससे कि परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके। हमारे द्वारा प्रतिदिन सुपर टेट भर्ती परीक्षा के लिए प्रैक्टिस सेट शेयर किए जा रहे हैं। इसी श्रंखला में आज हम संस्कृत भाषा से संबंधित प्रैक्टिस सेट शेयर कर रहे हैं, जो कि आगामी सुपर टेट परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है ।
संस्कृत के इन प्रश्नों को हल करके परखे अपनी तैयारी -Sanskrit Model Test For Super TET Exam 2022
Q1.श्रीमद्भगवद्गीता अंश है?
(a) महाभारत का
(b) पुराण का
(c) उपनिषद का
(d) रामायण का
Ans:- (a)
Q2.’उन्नति:’ का विलोम शब्द होता है?
(a) अवनति:
(b) अपमानः
(c) अल्पायु:
(d) अज्ञानम्
Ans:- (a)
Q3.”यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिः भवति भारत” उक्त अंश का वक्ता है?
(a) युधिष्ठिर
(b) तुलसीदास
(c) श्री कृष्ण
(d) अर्जुन
Ans:- (c)
Q4. ‘अस्मद्’ शब्द सप्तमी एकवचन का रूप है?
(a) मत्
(b) मया
(c) मम
(d) मयि
Ans:- (d)
Q5. “यशोदा कृष्णे अस्निह्यत् ।” वाक्य का अर्थ है?
(a) यशोदा कृष्ण से स्नेह करती थी
(b) यशोदा कृष्ण को किसने नहीं करती थी
(c) यशोदा कृष्ण से ईर्ष्या करती थी
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
Q6. ‘नवचत्वारिंशत्’ संस्कृत की संख्या को कहते हैं?
(a) उनतीस
(b) उनतालीस
(c) उनसठ
(d) उनचास
Ans:- (d)
Q7. ‘गुणाढ्य’ की प्रसिद्ध रचना है?
(a) हितोपदेश
(b) पञ्चतन्त्र
(c) हर्षचरित
(d) वृहत्कथा
Ans:- (d)
Q8.’हितोपदेश’ का संबंध किस विद्या से है?
(a) सूत्र विधि
(b) व्याख्या विधि
(c) भाषण विधि
(d) कहानी कथन विधि
Ans:- (d)
Q9.संस्कृत दिवस कब मनाया जाता है?
(a) शरद पूर्णिमा को
(b) श्रावणी पूर्णिमा को
(c) कार्तिक पूर्णिमा को
(d) माघी पूर्णिमा को
Ans:- (b)
Q10. पुराणों की संख्या कितनी है?
(a) चौबीस
(b) चार
(c) अठारह
(d) सत्रह
Ans:- (c)
Q11. ‘ अभिज्ञानशाकुन्तलम् ‘ की मुख्य नायिका है?
(a) शकुन्तला
(b) अनुसूया
(c) प्रियंवदा
(d) सीता
Ans:- (a)
Q12.कालिदास किस अलंकार के प्रयोग के लिए प्रसिद्ध है?
(a) उत्प्रेक्षा अलंकार
(b) अनुप्रास अलंकार
(c) रूपक अलंकार
(d) उपमा अलंकार
Ans:- (d)
Q13.संस्कृत में धातु रूप कहते हैं?
(a) संज्ञा पद को
(b) क्रिया पद को
(c) विशेषण पद को
(d) कर्म पद को
Ans:- (b)
Q14.अनुनासिक वर्णों की संख्या है?
(a) 5
(b) 7
(c) 3
(d) 4
Ans:- (a)
Q15. हल् सन्धि किसे कहते हैं?
(a) स्वर संधि को
(b) व्यंजन संधि को
(c) विसर्ग संधि को
(d) मुख सन्धि को
Ans:- (b)
Read More:-
Super TET Exam 2022: ‘जीवन कौशल’ के महत्वपूर्ण जो सुपर टेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं
SUPER TET 2022 EVS Model Test 2: पर्यावरण के इन प्रश्नों से जाने अपनी, तैयारी का स्तर