REET 2022
REET 2022 Sanskrit Test Paper: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तम परिणाम के लिए ‘संस्कृत’ के इन सवालों पर डालें एक नजर
Sanskrit Test Paper For REET Exam 2022: राजस्थान के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती की जानी है। जिसके लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा रीट 2022 परीक्षा का आयोजन जुलाई माह की 23 एवं 24 तारीख को किया जाएगा । परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के पास अब कुछ ही माह का समय बचा है। ऐसे में अभ्यर्थियों को परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए परीक्षा पैटर्न के अनुसार अपनी तैयारी प्रारंभ कर देनी चाहिए। जिससे कि परीक्षा में अच्छे अंकों से सफलता प्राप्त की जा सके। यहां पर संस्कृत भाषा के अंतर्गत पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर कर रहे हैं, जो की परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।
संस्कृत के बहुविकल्पीय प्रश्न जो परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है—REET Exam 2022 Sanskrit Important Question
Q. वर्णमालाविधि:, शब्दशिक्षणविधिः वाक्यशिक्षणविधिः इति त्रयो विधयः सन्ति?
(A) वाचन शिक्षणे
(B) श्रवण शिक्षणे
(C) चिन्तन शिक्षणे
(D) स्मरणे
Ans:- (a)
Q. अधीतानां पाठानां स्मरणाय प्रबलं साधनं भवति ?
(A) श्यामपट्ट:
(B) पाठ्य पुस्तकम्
(C) चित्राणि
(D) संगणकयन्त्रम्
Ans:- (b)
Q. प्राचीनविधिना शिक्षारम्भः कस्मात्परं भवति स्म?
(A) कर्णवेधसंस्कारात्
(B) समावर्तन संस्कारात्
(C) विवाह संस्कारात्
(D) उपनयनसंस्कारात्
Ans:- (d)
Q. “विद्यालये सुरक्षानियमान् रेखाङ्किते पदे लकार: अस्ति पालयिष्यामः।”
(A) लृट् लकार:
(B) लट् लकार
(C) लङ् लकार
(D) लोट् लकार
Ans:- (a)
Q. ‘धनवान्’ इत्यस्मिन् पदे प्रत्ययः अस्ति?
(A) क्तवतु
(B) वति
(C) मतुप्
(D) शानच्
Ans:- ©
Q. ‘व्रतदानयज्ञैः’ इत्यत्र कः समास: अस्ति?
(A) बहुव्रीहिसमास:
(B) द्वन्द्वसमास:
(C) कर्मधारयसमास:
(D) तत्पुरुषसमास:
Ans:- (b)
Q. ‘प्रसन्नः’ अत्र कः प्रत्ययः प्रयुक्तः ?
(A) क्तः
(B) शतृ
(C) ल्युट्
(D) ण्वुल्
Ans:- (a)
Q. पठनकौशले भवति
(A) सस्वर वाचनं मौनवाचनञ्च
(B) शुद्धलेखनं परिमार्जनञ्च
(C) अन्त्याक्षरी श्लोकलेखनञ्च
(D) भाषांशस्य लिपिरूपे अवतारणम्
Ans:- (a)
Q. निदानात्मकपरीक्षणोपरान्ते बालकस्य न्यूनतापरिष्काराय शिक्षक: विशिष्टं शिक्षणं कारयति, तस्य नाम किम्?
(A) निदानात्मक शिक्षणम्
(B) सामान्य शिक्षमण्
(C) उपचारात्मक शिक्षणम्
(D) मिश्रित शिक्षणम्
Ans:-(c)
Read More:-
रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.