REET 2022
REET 2022 Teaching Method MCQ: राजस्थान रीट परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘शिक्षण विधियों’ पर आधारित कुछ ऐसे सवाल
REET 2022 Teaching Method MCQ: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा 23 एवं 24 जुलाई को किया जाएगा। वे अभ्यर्थि जो शिक्षक बनने की चाह रखते हैं, वे 18 मई से पहले अपना आवेदन REET की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर दे सकते हैं। यहां पर हमने ‘शिक्षण विधियों’ (REET 2022 Teaching Method MCQ) पर आधारित कुछ ऐसे महत्वपूर्ण सवाल शेयर किए हैं , जो की परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। परीक्षा में शामिल होने से पूर्व अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार अवश्य कर लेना चाहिए।
शिक्षण विधियों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं- REET Teaching Method Important Questions
Q.डाल्टन प्रणाली को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?
(a) प्रयोजनवादी प्रणाली
(b) प्रयोगशाला प्रणाली
(c) औद्योगिक प्रणाली
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
Q.आगमन विधि की सीमाओं व अपूर्णता को दूर करने वाली विधी है?
(a) स्वयं आगमन
(b) निगमन
(c) संश्लेषण
(d) विश्लेषण
Ans:- (b)
Q.निम्नलिखित में से वैज्ञानिक विधि के पदों का सही क्रम है?
(a) परिकल्पना, प्रयोग, समस्या, निष्कर्ष
(b) समस्या, प्रयोग, परिकल्पना, निष्कर्ष
(c) प्रयोग, समस्या, निष्कर्ष, परिकल्पना
(d) समस्या, परिकल्पना, प्रयोग, निष्कर्ष
Ans:- (d)
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा शिक्षण का स्तर बालकों में सृजनात्मक, मौलिक और स्वतंत्र चिंतन के विकास में सहायक है?
(a) स्मृति स्तर
(b) चिंतन स्तर
(c) बोध स्तर
(d) उपरोक्त स्तर
Ans:- (b)
Q.निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता अच्छे शिक्षण की नहीं है?
(a) अच्छा शिक्षण क्रिया आधारित होता है
(b) अच्छा शिक्षण लोकतांत्रिक होता है
(c) अच्छा शिक्षण मूल्य आधारित नहीं होता है
(d) अच्छा शिक्षण सुव्यवस्थित निश्चित उद्देश्ययुक्त होता है
Ans:- (c)
Q. निम्नलिखित में से प्रायोजना विधि से संबंधित प्रक्रिया का तत्व नहीं है?
(a) प्रायोजना का चयन करना
(b) आवश्यक परिस्थितियों का निर्माण करना
(c) योजना का क्रियान्वयन करना
(d) निष्कर्ष का भविष्य-कथन करना
Ans:- (d)
Q. भाषा शिक्षण की प्रथम कक्षा किसे माना जाता है?
(a) पूर्व प्राथमिक कक्षा को
(b) प्ले.वे विद्यालय को
(c) घर को
(d) ये सभी।
Ans:- (c)
Q.आगमन विधि का दोष है?
(a) सभी बालक नियमीकरण से सक्षम नहीं है इसलिए मंदबुद्धि बालक विधि में पिछड़ जाते हैं
(b) बालकों में अल्प तर्क शक्ति के कारण गलत नियम भी स्थापित हो जाते हैं
(c) विधि में सीखने की गति धीमी होती है
(d) उपरोक्त सभी
Ans:- (d)
Q. वह विधि जिसे आगमन की पूरक व विपरित माना जाता है?
(a) विश्लेषण विधि
(b) संश्लेषण विधि
(c) निगमन विधि
(d) प्रयोगशाला विधि
Ans:- (c)
Q.भाषा-शिक्षण का सम्प्रेषणपरक उपागम?
(a) भाषिक संरचनाओं की जानकारी पर बल देता
(b) संदर्भ में भाषा प्रयोग की कुशलता पर बल देता है
(c) मातृभाषा प्रयोग का निषेध करता है
(d) ‘बोलना’ कौशल पर बल देता है
Ans:- (b)
Q.शिशु की लेखन क्रिया की शुरूआत होती है?
(a) टेढ़ी-मेढ़ी लकीरों से
(b) सुंदर आकारों से
(c) शुद्ध शब्दों से
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (a)
Read More:-
रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.