REET
REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाते है ‘शिक्षण विधियों’ के ये सवाल, इन्हें जरूर पढ़ें
TEACHING METHOD FOR REET 2022 Exam: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा आयोजित की जाने वाली REET परीक्षा (Rajasthan Eligibility Examination for Teacher) के आवेदन की प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू हो चुकी है शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थी 18 मई तक आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. रीट लेवल-1 लेवल-2 परीक्षा 24 व 25 जुलाई 2022 को आयोजित की जानी है. ऐसे में रीट परीक्षा में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत कम दिन शेष रह गए हैं. यदि आप भी रीट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
राजस्थान रीट परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना परीक्षा पैटर्न पर आधारित विभिन्न विषयों के महत्वपूर्ण प्रैक्टिस सेट शेयर कर रहे हैं, और इसी श्रंखला में आज हम रीट परीक्षा में पूछे जाने वाले बेहद महत्वपूर्ण टॉपिक “हिंदी की शिक्षण विधियां” (TEACHING METHOD FOR REET 2022 Exam) से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं. यह प्रश्न आगामी रीट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए अभ्यर्थियों को इन सवालों का अभ्यास जरूर कर लेना चाहिए
हिंदी शिक्षण विधियाँ- रीट परीक्षा में पूछे जाते है ये सवाल (HINDI TEACHING METHOD FOR REET Exam 2022)
Q1. अध्यापन की पद्धति के रूप में व्याख्यान प्रणाली के बारे में निम्नलिखित कथनों का अध्ययन करें
1. सूचना प्रदान करने की यह एक कुशल विधा है।
2. विद्यार्थियों को आलोचनात्मक दृष्टि से सोचने के लिए प्रेरित करने हेतु यह एक प्रभावपूर्ण प्रणाली है। इनमें से कौनसा कथन सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 तथा 2 दोनों
(d) न 1न 2
Ans. c
Q2. यदि विद्यार्थी पाठ में रुचि न लेते प्रतीत हो, तो शिक्षक को चाहिए कि, वह
(a) शिक्षण विधि बदल दें।
(b) दृश्य-श्रव्य सामग्री को प्रयोग में लाकर पाठ को रुचिकर बनाए।
(c) कक्षा से चला जाए।
(d) कक्षा में कोई अन्य कार्य प्रारम्भ करें।
Ans. a
Q3. प्राथमिक स्तर पर एक शिक्षक में निम्न में से किसे सबसे महत्वपूर्ण विशेषता मानना चाहिए ?
(a) धैर्य और दृढ़ता
(b) शिक्षण पद्धतियों और विषयों के ज्ञान में दक्षता में
(c) अति मानक भाषा में पढ़ाने में दक्षता
(d) पढ़ाने की उत्सुकता
Ans. a
Q4. प्राथमिक विद्यालय के कक्षा-कक्ष के संदर्भ में सक्रियबद्धता का क्या अर्थ है ?
(a) याद करना, प्रत्यास्मरण और सुनाना।
(b) शिक्षक का अनुकरण और नकल करना।
(c) जाँच-पड़ताल करना, प्रश्न पूछना और वाद-विवाद।
(d) शिक्षक द्वारा दिए गए उत्तरों की नकल करना
Ans. c
Q5. बच्चों को समूह में कार्य देना एक प्रभावी शिक्षण रणनीति है, क्योंकि
(a) इससे शिक्षक का काम कम हो जाता है।
(b) छोटे समूह में कुछ बच्चों को दूसरे बच्चों पर हावी होने की अनुमति होती है।
(c) सीखने की प्रक्रिया में बच्चे एक-दूसरे से सीखते हैं और परस्पर सहायता भी करते हैं।
(d) बच्चे अपना काम जल्दी करने में समर्थ होते हैं।
Ans. c
Q6. खेल शिक्षण विधि के प्रतिपादक कौन है?
(a) सुकरात
(b) फ्रोबेल
(c) किलपैट्रिक
(d) अरस्तू
Ans. b
Q7. शिक्षा में फ्रोबेल का महत्वपूर्ण योगदान ………….. विकास का था?
(a) व्यावसायिक स्कूल
(b) पब्लिक स्कूल
(c) किण्डर गार्टन
(d) लेटिन स्कूल
Ans. c
Q8. निम्न कक्षाओं में शिक्षण की खेल विधि आधारित है
(a) शारीरिक शिक्षा कार्यक्रमों के सिद्धांत पर
(b) शिक्षण की विधियों के सिद्धांत पर
(c) विकास एवं वृद्धि के मनोवैज्ञानिक सिद्धांत पर
(d) शिक्षण के सामाजिक सिद्धांतों पर
Ans. c
Q9, डॉल्टन शिक्षण विधि का विकास किसने किया?
(a) फ्रोबेल
(b) डब्ल्यू. एच. किलपैट्रिक
(c) मिस हेलेन पार्कहर्स्ट
(d) डॉल्टन
Ans. c
Q10. निम्न में से रचना शिक्षण की विधि नहीं है?
(a) प्रवचन विधि
(b) निर्देशन विधि
(c) प्रश्नोत्तर विधि
(d) भाषा संसर्ग विधि
Ans. d
Q11. वह शिक्षण विधि जिसमें वे अध्यापक शिक्षण करे जो विषयगत योग्यता एवं कौशलों की दृष्टि से एक-दूसरे के पूरक हो?
(a) भाषा संसर्ग विधि
(b) प्रत्यक्ष विधि
(c) दल शिक्षण विधि
(d) भ्रमण विधि
Ans. c
Q12. प्रोजेक्ट विधि में शिक्षा प्रदान की जाती है?
(a) सैद्धांतिक शिक्षा
(b) जीवनोपयोगी शिक्षा
(c) बेसिक शिक्षा
(d) नैतिक शिक्षा
Ans. b
Q13. व्याकरण शिक्षा स्वतंत्र रूप से किस विधि में नहीं दी जा सकती?
(a) भाषा संसर्ग विधि
(b) आगमन विधि
(c) निगमन विधि
(d) पाठ्यपुस्तक विधि
Ans. a
Q14. विभिन्न विषयों में निहित ज्ञान की एकता को स्पष्ट करने के लिए सहसंबंध आवश्यक है, वह शिक्षण जिस विधि से होगा?
(a) रसास्वादन विधि
(b) प्रदर्शन विधि
(c) समवाय शिक्षण विधि
(d) व्याख्यान विधि
Ans. c
Q15. व्याकरणिक नियमों को कंठस्थ कराने की अपेक्षा कक्षा कक्ष में भाषाई वातावरण बनाने पर अधिक बल दिया जाता है?
(a) दल शिक्षण विधि
(b) प्रत्यक्ष विधि
(C) द्वरस्थ शिक्षण
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. b
इस आर्टिकल में हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) हेतु TEACHING METHOD FOR REET 2022 (हिंदी शिक्षण विधियां ) से संबंधित महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.