MPTET
MP Samvida Varg 3 Exam 2022: संविदा वर्ग 3 परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘शिक्षण विधि’ पर आधारित ऐसे सवाल, यहां पढ़ें 20 संभावित प्रश्न
Teaching Method MCQ for Samvida Varg 3: मध्य प्रदेश संविदा शाला शिक्षक वर्ग तीन की परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार अब समाप्त हो चुका है। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के द्वारा आयोजित मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 5 मार्च 2022 से 26 मार्च 2022 तक ऑनलाइन मोड में किया जाएगा ।
अब परीक्षा में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में अभ्यर्थी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में व्यस्त होंगे। परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा के अंतिम दिनों में रिवीजन के साथ प्रैक्टिस सेट का अभ्यास परीक्षा में श्रेष्ठ परिणाम दिला सकता है। इस आर्टिकल मे हम शिक्षण विधि (Teaching Method) पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जिनकी परीक्षा में पूछे जाने की प्रबल संभावना है, परीक्षा में शामिल होने से पूर्व इन प्रश्नों का अध्ययन अवश्य करें I
शिक्षण विधि से संबंधित परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल—Teaching Method Based MCQ for MP Samvida Shikshak Varg 3 Exam
प्रश्न -1. प्राथमिक स्तर पर मोखिक क्षमता के विकास के लिए उपयोगी है ?
(1) क्रियात्मक विधि
(2) चित्र वर्णन विधि
(3) ह्यूरिस्टिक विधि
(4) प्रयोजना विधि
Ans – (2)
प्रश्न-2. स्वयं के उदाहरण देना एवं स्वयं के नियम बनानां किस उद्देश्य की पूर्ति को दर्शाता है ?
(1) ज्ञान
(2) अवबोध
(3) ज्ञानोपयोग
(4) अभिवृत्ति
Ans- (3)
प्रश्न-3. दैनिक पाठ योजनाए आधारित होती है ?
(1) वार्षिक योजना पर
(2) मासिक योजना पर
(3) इकाई योजना पर
(4) दैनिक पाठ पर
Ans – (3)
प्रश्न-4. निम्न में से किस सामग्री को प्रक्षेपी सामग्री के अंतर्गत शामिल किया जाएगा ?
(1) अबेकस
(2) रंगमंच
(3) जादू की लालटेन
(4) श्यामपट्ट
Ans – (3)
प्रश्न-5. नीलपत्र / आधार पत्रक में कौनसे उद्देश्य को सम्मिलित निहि किया जाता है ?
(1) ज्ञानात्मक
(2) अवबोधात्मक
(3) अभिरुच्यात्मक
(4) कौशलात्मक
Ans- (3)
प्रश्न -6. भारतीय सूक्ष्म शिक्षण का जनक कहते है ?
(1) उमा गुप्ता
(2) दीनदयाल तिवारी
(3) आशुतोष मुखर्जी
(4) एस एन गुप्ता
Ans – (2)
प्रश्न -7. ज्ञानेद्रियों पर आधारित शिक्षण विधि है ?
(1) किंडरगार्टन
(2) खेल विधि
(3) मोंटेसरी विधि
(4) रचना शिक्षण विधि
Ans- (3)
प्रश्न -8. डाल्टन विधि में जब किसी कार्य का ठेका दिया जाता है तो 1 सप्ताह से तातपर्य है ?
(1) 6 दिन
(2) दिन
(3) 7 दिन
(4) 5 दिन
Ans- (4)
प्रश्न-9. प्रारंभिक स्तर पर विद्यार्थी डायरी का प्रयोग किस विधि पर आधारित है?
(1) ठेका विधि
(2) स्व मूल्यांकन विधि
(3) बिनेटिका विधि
(4) ड्रेकाली विधि
Ans- (3)
प्रश्न-10. आगमन व निगमन विधि एक दूसरे की ?
(1) समान है
(2) कोई नही
(3) विरोधी है
(4) पूरक है
Ans – (4)
प्रश्न-11. भाषा संसर्ग या अव्याकृत विधि के जनक कौन है ?
(1) कमेनियस
(2) अरस्तू
(3) सुकरात
(4) हरबर्ट स्पेंसर
Ans – (4)
प्रश्न -12. कौनसी विधि में अध्यापक रचना के साथ साथ छात्रों को प्रकरण का बोध कराते है ?
(1) प्रश्नोत्तर विधि
(2) प्रबोधन विधि
(3) उद्बोधन विधि
(4) मंत्रणा विधि
Ans – (4)
प्रश्न -13. आओ करके सीखे विधि किस विधि को कहा जाता है ?
(1) प्रयोगशाला विधि
(2) व्याख्यान विधि
(3) पाठ्यपुस्तक विधि
(4) प्रयोग प्रदर्शन विधि
Ans – (4)
प्रश्न-14. फ्रोबेल की भाषा यंत्र उपकरण विधि किस शिक्षण सूत्र पर आधारित है ?
(1) ज्ञात से अज्ञात की ओर
(2) प्रत्यक्ष से प्रमाण की ओर
(3) मूर्त से अमूर्त की ओर
(4) आगमन से निगमन की ओर
Ans- (3)
प्रश्न -15. विद्यार्थियों को कम से कम बताना चाहिए एवं अधिक से अधिक खोज करने के लिए प्रेरित करना चाहिए ये कथन किसका है ?
(1) आर्मस्टॉन्ग का
(2) जॉन डीवी
(3) किलपेट्रिक का
(4) हरबर्ट स्पेंसर
Ans – (4)
प्रश्न-16 वह विधि जो विद्यार्थियों के मस्तिष्क में तूफान, झंझावत उत्पन्न करती है
(1) खोज विधि
(2) प्रयोजना विधि
(3) मश्तिष्क उद्वेलन विधि
(4) सभी
Ans – (3)
प्रश्न -17 बीजगणित शिक्षण की सर्वश्रेष्ठ विधि है ?
(1) मूल्यांकन विधि
(2) बीजगणित विधि
(3) समीकरण विधि
4) खेल विधि
Ans- (3)
प्रश्न-18 अंकगणित शिक्षण की प्राथमिक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ विधि है ?
(1) आगमन विधि
(2) खेल विधि
(3) निगमन विधि
(4) संश्लेषण विधि
Ans – (2)
प्रश्न-19 रेखागणित शिक्षण की सर्वश्रेष्ठ विधि है ?
(1) समीकरण विधि
(2) विश्लेषण विधि
(3) सूत्र विधि
(4) संश्लेषण विधि
Ans – (1)
प्रश्न-20 स्व निर्देशित अभिक्रमित अनुदेशन विधि के जनक है ?
(1) डेनियल डेविस स्टालुरो
(2) क्रेड इस केलर
(3) थॉमस एफ गिल्बर्ट
(4) नार्मन इन काउडर
Ans- (2)
ये भी पढे :-
MP Samvida Varg 3: परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘पर्यावरण पेडागोजी’ के ये 15 संभावित सवाल, अभी पढ़ें
यहा हमने MPTET 2022 परीक्षा के लिए Teaching Method MCQ for Samvida Varg 3 शेअर किए है जो परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं और MPTET सहित अन्य TET एग्जाम के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने, लिंक नीचे दी गई है।
Join us on Telegram | Click Here (MPTET Special) |
Follow us on Twitter | Click Here |