RRB Group D

RRB Group D Static GK Practice Set 3: 23 फरवरी से आयोजित रेलवे परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘स्टैटिक जीके’ के ऐसे प्रश्न!

Published

on

Static GK Practice Set For RRB Group D: भारतीय रेलवे बोर्ड द्वारा आयोजित रेलवे ग्रुप डी (RRB Group D) भर्ती परीक्षा को अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं । रेलवे बोर्ड द्वारा एडमिट कार्ड को लेकर ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा के 10 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। ऐसे में सभी अभ्यर्थी अपने परीक्षा की तैयारी में व्यस्त होंगे। इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना प्रैक्टिस सेट,प्रीवियस ईयर क्वेश्चन लाते रहते हैं,  इसी श्रंखला में आज हम सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर कर रहे हैं। यदि आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं तो इन प्रश्नों का अध्ययन आपको अवश्य करना चाहिए।

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान के 15 संभावित सवाल यहां पढ़े- Static GK Important Questions For RRB Group D Exam 2022

Q1. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत सार्वजनिक नियोजन के मामलों में ‘अवसरों की समानता ‘की गारंटी प्रदान की गई है ?

(a) अनुच्छेद 16

(b) अनुच्छेद 18

(c) अनुच्छेद 15

(d) अनुच्छेद 17

Ans- (a)

Q2. 1992 में यू . एन . सी . ई . डी .मैं वैश्विक नेताओं द्वारा इनमें से किस एजेंडा पर हस्ताक्षर किए गए थे .जो वैश्विक सतह विकास को प्राप्त करने से संबंधित है ?

(a) एजेंडा 23

(b) एजेंडा 32

(c) एजेंडा 27

(d) एजेंडा 21

Ans- (c)

Q3. पचमढ़ी बायोस्फीयर रिजर्व इनमें से किस राज्य में स्थित है ?

(a) मध्य प्रदेश

(b) केरल

(c) पंजाब

(d) उत्तर प्रदेश

Ans- (a)

Q4. इनमें से कौन सी ब्रिटिश भारत ( 1773 – 1911 )की राजधानी थी ?

(a) कोलकाता

(b) बॉम्बे

(c) दिल्ली

(d) लखनऊ

Ans- (a)

Q5. प्रसिद्ध बाघा बॉर्डर कहां स्थित है ?

(a) जयपुर

(b) कश्मीर

(c) अहमदाबाद

(d) अमृतसर

Ans- (c)

Q6. INSAT – 1 B को कब प्रक्षेपित किया गया था?

(a) 1983

(b) 1987

(c) 1989

(d) 1990

Ans- (a)

Q7. इनमें से कौन “इंडिया :द फ्यूचर इज नाउ ” के लेखक ( संपादक ) हैं ?

(a) किरण देसाई

(b) नरेंद्र मोदी

(c) अनिता देसाई

(d) शशि थरूर

Ans- (d)

Q8. शरीया कानून …….समुदाय से संबंधित है?

(a) यहूदी

(b) मुस्लिम

(c) ईसाई

(d) जैन

Ans- (b)

Q9. आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए सरकारी नौकरियां और कुछ शिक्षा में 10 प्रतिशत आरक्षण लागू करने वाला पहला राज्य कौन सा था ?

(a) मध्य प्रदेश

(b) गुजरात

(c) उत्तर प्रदेश

(d) महाराष्ट्र

Ans- (b)

Q10. निम्नलिखित में से कौन सा भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का स्मारक है ?

(a) किसान घाट

(b) विजय घाट

(c) शांति घाट

(d) राजघाट

Ans- (b)

Q11. आनंदपुर साहिब प्रस्ताव कब पारित किया गया था?

(a) 1973

(b) 1975

(c) 1980

(d) 1970

Ans- (a)

Q12. प्रदान की गई सेवाओं के एवज में सेवानिवृत्ति के समय नियोक्ता द्वारा कर्मचारी को दी जाने वाली राशि को क्या कहा जाता है ?

(a) उपदान

(b) बोनस

(c) पेंशन

(d) भविष्य निधि

Ans- (a)

Q13. प्रथम लोकसभा चुनाव कब आयोजित किए गए थे ?

(a) 1953 -54

(b) 1949 -50

(c) 1948 -49

(d) 1951 -52

Ans- (d)

Q14. कैश cache मेमोरी कहां स्थित होती है ?

(a) मॉनिटर

(b) सी.यू .

(c) रैम

(d) सी .पी.यू .

Ans- (d)

Q15. इनमें से कौन गूगल (Goole )के संस्थापकों में से एक है ?

(a) जेरी यांग

(b) मार्क जुकरबर्ग

(c) जॉन कौम

(d) लैरी पेज

Ans- (d)

Read More:-

RRB Group D Biology Practice Set 1: रेलवे परीक्षा में अक्सर पूछे जाते है ‘जीव विज्ञान’ से संबंधित ये प्रश्न

RRB Group D Chemistry Practice Set 1: अगर रेलवे परीक्षा में होने जा रहे हैं शामिल, तो ‘Chemistry’ के इन प्रश्नों को जरूर देख लें

इस आर्टिकल में हमने RRB Group D परीक्षा के लिये सामान्य ज्ञान के (Static GK Practice Set For RRB Group D) महत्वपूर्ण प्रश्न का अध्ययन किया, जो 23 फ़रवरी 2022 से शुरू होने वाली रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version