CTET & Teaching

CTET EVS Practice Set: सीटेट परीक्षा में सफलता दिला सकते हैं ‘पर्यावरण NCERT’ पर आधारित यह प्रश्न!

Published

on

CTET EVS NCERT Practice Set: सीटेट परीक्षा 2023 का आयोजन 20 अगस्त को किया जाना है देखा जाए तो परीक्षा में महज कुछ ही दिनों का समय शेष रह गया है ऐसे में अभ्यर्थियों को नवीनतम परीक्षा पैटर्न को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारी पर फोकस करना बेहद जरूरी हो जाता है यहां पर हम नियमित रूप से सभी विषयों पर आधारित प्रैक्टिस सेट शेयर करते आ रहे हैं इसी कड़ी में आज हम पर्यावरण एनसीआरटी पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न आपके लिए लेकर आए हैं जिसके माध्यम से आप अपनी तैयारी के स्तर को परख सकते हैं । 

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले पर्यावरण अध्ययन के महत्वपूर्ण प्रश्न—EVS NCERT Multiple Choice Questions For CTET Exam 2023

1. The group of neighboring states of Goa is/गोआ के पड़ोसी राज्यों का समूह है

1) Gujarat, Maharashtra/गुजरात, महाराष्ट्र 

2) Maharashtra, Kerala /महाराष्ट्र, केरल

3) Maharashtra, Karnataka/महाराष्ट्र, कर्नाटक

4) Karnataka, Andhra Pradesh/कर्नाटक, आंध्रप्रदेश

Ans- 3

2. What will be the direction of Lucknow, the capital of Uttar Pradesh with respect to Gandhinagar, the capital of Gujarat? /गुजरात की राजधानी गांधीनगर के सापेश उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की दिशा क्या होगी-

1) South West/दक्षिण पश्चिम

2) North East/उत्तर पूर्व

3) North South /उत्तर दक्षिण

4) North West/उत्तर पश्चिम

Ans- 2

3. Which is the statement about ants-/चींटियों के बारे में कौन सा में कौन सा कथन है-

1) Ant moves in a straight line./चींटी सीधी रेखा में चलती है।

2) Ants emit a special smell while moving./चीटियाँ चलते समय एक विशेष प्रकार की गंध छोड़ती है।

3) Ants find humans because of the smell of their feet/चीटियाँ मनुष्य को उसके तलवे की गंध के कारण खोज लेती है।

Code/कूट

1) 1, 2

2) 2, 3

3) 1, 2, 3

4) None.

Ans- 1  

4. Which disease occurs due to deficiency of iodine?/आयोडीन की कमी के कारण कौन- सा रोग हो जाता है ?

1) Rickets/रिकेट्स

2) night blindness/रतौंधी

3) pyorrhea /पायरिया 

4) esophagus/घेघा

Ans- 4 

5. A student is at A and wants to reach B. For this he first goes to O which is 120 m due north of A and then he reaches B after traveling 50 m due west from O. What is the distance of A from B and the direction of A with respect to B respectively?/कोई छात्र A पर है और B पर पहुँचना चाहता है। इसके लिए पहले वह ० पर जाता है जो A के ठीक उत्तर में 120 m दूरी पर है और फिर वह O से B पश्चिम दिशा में 50m दूरी तय करके पहुँचता है। A की B से दूरी तथा B के सापेक्ष A की दिशा क्रमश: क्या है?

1) 130m; Southwest /130m; दक्षिण-पश्चिम 

2) 130mm; Southeast/130mm; दक्षिण-पूर्व

3) 170mm; Southeast/170mm; दक्षिण-पूर्व 

4) 170m; Southwest/170m; दक्षिण-पश्चिम

Ans- 2 

6. Which of the following is a conventional source of energy?/निम्न में से कौन-सा ऊर्जा का परंपरागत स्रोत है?

1) Solar Energy/सौर ऊर्जा

2) tidal energy/ज्वार भाटा ऊर्जा

3) geothermal heat energy/भूगर्भीय ऊष्मीय ऊर्जा

4) fossil fuel/जीवाश्म ईंधन

Ans- 4 

7. Which planet is smaller than Earth in our solar system?/हमारे सौर मंडल में कौन-सा ग्रह पृथ्वी से छोटा है ?

1) Mars/मंगल

2) Jupiter/बृहस्पति

3) arun/अरुण

4) Shani/शनि

Ans- 1 

8. Which of the following planets has the shortest day?/निम्नलिखित में से किस ग्रह पर दिन सबसे छोटा होता है?

1) Earth/पृथ्वी

2) Mars/मंगल

3) Mercury/बुध

4) Venus/शुक्र

Ans- 1 

9. The celestial objects that fall on the surface of the earth are known as?/पृथ्वी की सतह पर गिरने वाले खगोलीय पदार्थों को किस रूप में जाना जाता है? 

1) Meteorite/उल्का पिंड

2) Star/तारा

3) Flying Saucer/उड़न तश्तरी 

4) Planetarium/तारामंडल

Ans- 1 

10. In which state/UT is the Hemis Festival celebrated?/हेमिस महोत्सव किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में मनाया जाता है?

1) Manipur/मणिपुर

2) Himachal Pradesh /हिमाचल प्रदेश

3) Jammu and Kashmir/जम्मू कश्मीर

4) Ladakh/लद्दाख

Ans-  4 

11. On the map of Galconda Fort given in the class V textbook, 1cm distance is equal to a distance of 110 metres on the ground. On this map the distance between Fateh Darwaja and Jamali Darwaja is 10.7 cm. On the ground, the minimum distance between the two would be/कक्षा V की पाठ्य पुस्तक में दिए गए गोलकोण्डा किले के मानचित्र में 1 cm जमीन पर 110m की दूरी को दर्शाता है। इस मानचित्र में फतेह दरवाजे से जमाली दरवाजे की दूरी 10.7.cm है। जमीन पर इन दोनों दरवाजों के बीच की कम से कम दूरी होगी?

1) 1.070 km

2) 1.177 km

3) 10.70 km

4) 11.77 km

Ans- 2 

12. When you pour milk through a piece of cloth, cream remains on it. The method of separation here is Science/जब किसी एक कपड़े पर दूध को उड़ेलते है मलाई उस पर ही रह जाती है पृथक्करण की यह प्रक्रिया हैं?

1) Filtration/निस्पंदन

2) Sieving/चालन

3) Sedimentation/अवसादन

4) Decantation/निस्तारण

Ans- 1 

13. The art of ‘Pata chitra’ is traditional painting / handicraft of which State?/’पट्टचित्र’ की कला किस राज्य की परंपरागत पेंटिंग / हस्तशिल्प है?

1) Madhya Pradesh/मध्य प्रदेश

2) Odisha/उड़ीसा

3) Gujrat/गुजरात 

4) Maharashtra/महाराष्ट्र

Ans- 2 

15. A doctor is located at X and his hospital is located at Y. There is no straight lane from the directions house to the hospital. Therefore the doctor first goes to A which is 500m due east of X, then goes to B which is 400m due south of A, then to C which is 90m due west of B and finally reach the hospital at Y which is 80m due north of C. With respect to the hospital the correct direction of the doctor’s house is /एक डॉक्टर का घर x पर स्थित है तथा उसका अस्पताल Y पर स्थित है। डॉक्टर के घर से अस्पताल जाने के लिए कोई सीधी सड़क नहीं है। अतः डॉक्टर पहले A पर जाते हैं जो x के ठीक पूर्व में 500m दूरी पर है, फिर वह B पर जाते हैं जो A के ठीक दक्षिण में 400m दूरी पर है, फिर वह C पर जाते हैं जो B के ठीक पश्चिम में 90m पर है और अन्त में वह अपने अस्पताल पर पहुंचते हैं जो C के ठीक उत्तर में 80m दूरी पर है। अस्पताल के सापेक्ष डॉक्टर के घर की सही दिशा क्या है?

1) North-east/उत्तर पूर्व

2) north-west/उत्तर पश्चिम

3) south-east/दक्षिण-पूर्व

4) south-west/दक्षिण-पश्चिम

Ans- 2 

Read More:-

CTET 2023: परीक्षा में बेहद काम आने वाले हैं ‘अधिगम विकार'(Learning Disability) से जुड़े यह सवाल अभी पढ़े!

CTET 2023: ‘निपुण भारत मिशन’ से जुड़े ऐसे प्रश्न जो सीटेट परीक्षा में हर बार पूछे जाते हैं अभी पढ़ें!

परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version