REET 2022

REET 2022 SST MCQ: परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इतिहास के अंतर्गत ‘मुगल प्रशासन’ पर आधारित यह प्रश्न अभी पढ़ें

Published

on

MCQ on Mughal Administration For REET 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रीट परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई 2022 को करने जा रहा है । इस परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होने वाले हैं। ऐसे में वह अभ्यर्थी जो शिक्षक बनने की चाह रखते हैं , और इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं। उनके लिए यहां पर हम सामाजिक विज्ञान के अंतर्गत इतिहास के महत्वपूर्ण टॉपिक मुगल प्रशासन पर आधारित प्रश्न शेयर कर रहे हैं। बता दें कि इस टॉपिक से एक से दो प्रश्न हमेशा पूछे जाते रहे हैं यदि आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं तो इन प्रश्नों का अध्ययन करना आपके लिए बेहद आवश्यक हो जाता है।

रीट परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है मुगल प्रशासन पर आधारित यह प्रश्न REET 2022 Mughal Administration Based Important MCQ

Q. निम्न कथनों में से कौनसा कथन सत्य है ?

(a) अकबर के नागौर दरबार (1570 ) से राव चंद्रसेन वापस आ गया था ।

(b) अकबर ने रायसिंह से प्रसन्न होकर 1593 में उसे जूनागढ़ प्रदेश दिया।

(c) अकबर ने रायसिंह को ‘रॉय’ की उपाधि से संबांधित किया।

(d) सभी कथन सही है।

Ans:- (d)

Q. हल्दीघाटी युद्ध में मुगल व राजपूत सेना के हरावल भाग का नेतृत्व क्रमश: किनके द्वारा किया गया ?

(a) सैय्यद हाशिम व हकीम खां

(b) मानसिंह व हकीम खां

(c) मानसिंह व झाला बीदा

(d) आसफ खां व प्रताप

Ans:- (a)

Q. अकबर द्वारा अधीनता स्वीकार करने के लिए भेजे गये दल का नेतृत्व निम्न में से कौनसे व्यक्ति ने नहीं किया।

(a) जलालं खाँ

(b) मानसिंह

(c) आसफ खाँ

(d) टोडरमल

Ans:- ©

Q.प्रथम मेवाड़ मुगल संधि निम्न में से किस शासक के समय हुई ?

(a) राणा अमरसिंह

(b) राणा राजसिंह

(c) अमरसिंह द्वितीय

(d) राणा मोकल

Ans:- (a)

Q. प्रथम मेवाड़ मुगल संधि हुई ?

(a) जनवरी, 1615

(b) फरवरी, 1625

© फरवरी, 1615

(d) फरवरी, 1625

Ans:- ©

Q. निम्न में से किस मुगल शासक ने कर्णसिंह को जांगलघर बादशाह कहा है ?

(a) अकबर

(b) शाहजहाँ

(c) जहाँगीर

(d) औरंगजेब

Ans:- (d)

Q. अकबर ने किस आमेर शासक को ‘फर्जन्द’ की उपाधि दी ?

(a) मानसिंह

(b) भगवानदास

(c) राजा जयसिंह

(d) सवाई जयसिंह

Ans:- (a)

Q. निम्न में से किस राजपूत शासक ने औरंगजेब द्वारा जजिया कर लगाने पर विरोध किया ?

(a) राणा अमर सिंह प्रथम

(b) राणा राजसिंह

(c) महाराणा प्रताप

(d) राव रणमल

Ans:- (b)

Q. निम्न में से वह कौनसा शासक है जिसने औरंगजेब विरुद्ध धरमत के युद्ध में दारा का साथ दिया ?

(a) महाराजा जसवंत सिंह प्रथम

(b) मोहा राजा उदयसिंह

(c) कर्णसिंह

(d) राव जैतसी

Ans:- (a)

Q. निम्न में से वह कौनसा शासक था जिसने अपनी पुत्री जोधा बाई का विवाह जहाँगीर के साथ किया ? 

(a) मोटा राजा उदयसिंह

(b) जसवंत सिंह प्रथम

(c) कर्ण सिंह

(d) राव जोधा

Ans:- (a)

Read More:-

REET 2022: ‘इतिहास’ से जुड़े कुछ रोचक सवाल जो कि राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़ें

REET 2022 Hindi Grammar: ‘हिंदी व्याकरण’ से संबंधित ऐसे प्रश्न पूछे जाएंगे जुलाई माह में आयोजित रीट परीक्षा में

रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version