RRB Group D

RRB Group D Polity MCQ: यदि देने जा रहे हैं ग्रुप डी परीक्षा तो ‘पंचायती राज व्यवस्था’ से जुड़े इन सवालों को एक बार जरूर पढ़ ले

Published

on

 RRB Group D Panchayati Raj System In India MCQ: एक लाख से अधिक पदों पर आयोजित की जा रही रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण की परीक्षाएं अभी चल रही है बोर्ड ने चौथे चरण की परीक्षा तिथि भी जारी कर दी है, जो कि 19 सितंबर से 7 अक्टूबर बताई गई है। वे अभ्यर्थी जिनकी परीक्षा होना अभी बाकी है। उन्हें चाहिए कि वह परीक्षा में पूछे जा रहे प्रश्नों के आधार पर अपनी तैयारी करें क्योंकि पहले और दूसरे चरण में पूछे गए प्रश्नों के आधार पर तीसरे चरण की परीक्षा में भी प्रश्न पूछे जा रहे हैं। 

यहां पर हम पंचायती राज व्यवस्था से जुड़े ऐसे ही सवाल आपके साथ शेयर कर रहे हैं। जो कि आपको परीक्षा में बहुत काम आने वाले हैं। इस टॉपिक से परीक्षा में बार-बार प्रश्न पूछे जा रहे हैं। अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह परीक्षा में शामिल होने से पहले इन प्रश्नों को एक बार अवश्य पढ़ ले।

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है पंचायती राज व्यवस्था से संबंधित यह प्रश्न—RRB Group D Panchayati Raj System In India Important Questions

1. भारत में पंचायती राज संस्थान स्थापित करने वाला पहला राज्य है?/………. is the first state in India to set up Panchayati Raj Institution?

(a) बिहार/Bihar

(b) राजस्थान/ Rajasthan  

(c) पश्चिम बंगाल/ West Bengal

(d) असम/ Assam 

Ans- B 

2. .विधान सभा ने पंचायती राज (संशोधन) बिल 2018 पारित किया, ताकि तीन सतहों की पंचायती राज्य प्रणाली की अंचल समिति को रद्द कर राज्य में दो सतह की प्रणाली की स्थापना की जा सके। /……… The Legislative Assembly passed the Panchayati Raj (Amendment) Bill, 2018, to establish a two-surface system in the state by abolishing the Anchal Samiti of the three-surfaced Panchayati Raj system. 

(a) मध्यप्रदेश/ Madhya Pradesh  

(b) अरुणाचल प्रदेश /Arunachal Pradesh 

(c) आंध्रप्रदेश/Andhra Pradesh

(d) हिमाचल प्रदेश/ Himachal Pradesh

Ans- b 

3. निम्नलिखित में से कौन सा भारत का पहला नगरपालिका निगम था?/ Which of the following was the first municipal corporation of India?

(a) अमृतसर नगर निगम/Amritsar Municipal Corporation 

(b) दिल्ली नगर निगम/Delhi Municipal Corporation 

(c) कलकत्ता नगर निगम/ Calcutta Municipal Corporation

(d) मद्रास नगर निगम/ Madras Municipal Corporation

Ans- d

4. अगर पंचायत स्थगित है तो चुनाव होगा -/If Panchayat is adjourned then election will be held-

(a) स्थगित समय से 6 माह के अन्दर/ within 6 months from the adjourned time

(b) स्थगित समय से 12 माह के अन्दर/ within 12 months from the adjourned time

(c) स्थगित समय से 2 माह के अन्दर/ within 2 months from the adjourned time  

(d) स्थगित समय से 1 माह के अन्दर/ within 1 month from the adjourned time

Ans- a 

5. भारत के किस केंद्रशासित प्रदेश में पंचायती राज व्यवस्था नहीं है?/Which union territory of India does not have Panchayati Raj system? 

(a) दिल्ली/Delhi 

(b) दादरा और नगर हवेली /Dadra and Nagar Haveli

(c) चंडीगढ़/Chandigarh 

(d) दमन और दीव/Daman and Diu

Ans- a 

6. …………. ने सिफारिश की कि निर्णय लेने की शक्ति को विकेन्द्रीकृत किया जाना चाहिए और निर्वाचित स्थानीय निकायों की स्थापना की जानी चाहिए -/………. recommended that the decision making power should be decentralized and elected local bodies should be set up in

(a) पारिकर समिति /Parikar Committee

(b) युवा सेना समिति/Yuva Sena Committee

(c) एबीवीपी समिति/ ABVP committee 

(d) बलवंत राय मेहता समिति/Balwant Rai Mehta committee

Ans- d

7. हरियाणा पंचायती राज (संशोधन) बिल, 2015 के अनुसार, पंचायती राज इंस्टीट्यूशन (PRIS) चुनावों में उम्मीदवारों की न्यूनतम योग्यता क्या निर्धारित की गई है?/As per the Haryana Panchayati Raj (Amendment) Bill, 2015, what is the minimum qualification prescribed for candidates in Panchayati Raj Institutions (PRIS) elections? 

(a) उच्च माध्यमिक/Higher Secondary 

(b) मैटिक/Matric

(c) कोई शैक्षिक योग्यता नहीं केवल आयु 21 वर्ष /No educational qualification only 21 years of age

(d) स्नातक/ Graduate

Ans- b 

8. राजस्थान में लगभग 93% आदिवासी महिलाएं सरपंच के पद के लिए चुनाव नहीं लड़ सकती हैं क्योंकि वे पर्याप्त रूप से शिक्षित नहीं है। शिक्षा संबंध आवश्यक योग्यता क्या है?/ About 93% of tribal women in Rajasthan cannot contest for the post of sarpanch because they are not adequately educated. What is the educational qualification required?

(a) न्यूनतम योग्यता, कक्षा 2 है।/The minimum qualification is class 2.

(b) न्यूनतम योग्यता, कक्षा 5 है।/The minimum qualification is class 5. 

(c) न्यूनतम योग्यता, कक्षा 7 है।/The minimum qualification is class 7.

(d) न्यूनतम योग्यता, कक्षा 10 है।/The minimum qualification is class 10.

Ans- b 

9. भारत के किस केंद्रशासित प्रदेश में पंचायती राज व्यवस्था नहीं है?/Which union territory of India does not have Panchayati Raj system? 

(a) दिल्ली/Delhi 

(b) दादरा और नगर हवेली /Dadra and Nagar Haveli

(c) चंडीगढ़/Chandigarh 

(d) दमन और दीव/Daman and Diu

Ans- a 

10. …………. ने सिफारिश की कि निर्णय लेने की शक्ति को विकेन्द्रीकृत किया जाना चाहिए और निर्वाचित स्थानीय निकायों की स्थापना की जानी चाहिए -/………. recommended that the decision making power should be decentralized and elected local bodies should be set up in

(a) पारिकर समिति /Parikar Committee

(b) युवा सेना समिति/Yuva Sena Committee

(c) एबीवीपी समिति/ ABVP committee 

(d) बलवंत राय मेहता समिति/Balwant Rai Mehta committee

Ans- d

Read More:-

RRB Group D Exam: ग्रुप डी परीक्षा की प्रत्येक शिफ्ट में पूछे जा रहे हैं ‘भारत के बांध’ से संबंधित कुछ ऐसे प्रश्न अभी पढ़े

RRB Group D Festivals of India: ग्रुप डी परीक्षा की अगली शिफ्ट में देखने को मिल सकते हैं ‘भारत के प्रमुख महोत्सव’ से जुड़े ऐसे प्रश्न!

रेलवे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

2 Comments

  1. prathaban

    September 14, 2022 at 12:21 PM

    good

  2. prathaban

    September 14, 2022 at 12:22 PM

    very
    good

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version