RRB Group D
RRC GROUP D Exam: साइंस और टेक्नॉलॉजी से जुड़े यह प्रश्न ग्रुप डी परीक्षा के विश्लेषण पर आधारित है, अवश्य पढे!
RRB Group D Science and Technology MCQ: रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा भारतीय रेलवे बोर्ड के द्वारा आयोजित की जा रही है। परीक्षा के माध्यम से रेलवे द्वारा ग्रुप डी के एक लाख पदों पर नियुक्ति की जाएगी, यह परीक्षा देशभर के विभिन्न केंद्रों में ऑनलाइन माध्यम से रोजाना तीन शिफ्टों आयोजित की जा रही है। वर्तमान में परीक्षा का चौथा चरण आयोजित किया जा रहा है पहला दूसरा एवं तीसरे चरण की परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न की जा चुकी है। अगर आपने भी इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन दिया है तथा आने वाले दिनों में आपकी भी परीक्षा होने वाली है तो आर्टिकल में हमने साइंस एंड टेक्नोलॉजी से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह प्रदान किया है जिनके माध्यम से आप एक बेहतर मेरिट प्राप्त कर सकेंगे। अतः इन सवालों को परीक्षा में उपस्थित होने से पूर्व एक नजर अवश्य पढ़ें।
रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में पूछे जाने वाले साइंस और टेक्नोलॉजी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न—Science and Technology Based MCQ For RRB Group D Exam 2022
1. स्वदेशी नेविगेशन प्रणाली गुगन का उपयोग करने वाली पहली एयरलाइन कौन सी है?
(A) एयर इंडिया
(B) स्पाइसजेट
(C) इंडिगो
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- C
2. परम अनंत सुपरकंप्यूटर किस संस्थान में स्थापित किया गया है।
(A) आईआईटी कानपुर
(B) बी आईआईटी गांधीनगर
(C) आईआईटी पटना
(D) आईआईटी हैदराबाद
Ans- B
3. कौन सा सुपर कंप्यूटर दुनिया का सबसे तेज सुपर कंप्यूटर बना
(A) परम सिद्धि
(B) फ्रंटियर
(C) फुगाकु
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- B
4. पहला निजी मिशन एक्सियम मिशन 1″ निम्नलिखित में से किसके लिए लांच किया गया
(A) चांद
(B) मंगल
(C) आईएसएस
(D) बृहस्पति
Ans- C
5. भारत के पहले 5G टेस्टबेड का उदघाटन किसने किया?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) राजनाथ सिंह
(C) ए वैष्णवी
(D) अनुराग ठाकुर
Ans- A
6. परम पोरुल का उद्घाटन किस संस्थान में किया गया है?
(A) आईआईटी गुवाहाटी
(B) आईआईटी मद्रास
(C) आईआईटी कानपुर
(D) एनआईटी तिरुचिरापल्ली
Ans- D
7. धनु A* क्या है, जो हाल ही में खबरों में था –
(A) तारा
(B) ब्लैक होल
(C) ग्रह
(D) क्षुद्रग्रह
Ans- B
8. “पुलुलान” क्या हैं –
(A) पॉलिमर
(B) वायरस
(C) ड्रग्स
(D) क्षुद्रग्रह
Ans- A
9. किस मंत्रालय ने “गतिशक्ति संचार” पोर्टल लॉन्च किया है?
(A) कृषि मंत्रालय
(B) संस्कृति मंत्रालय
(C) मीटी
(D) रक्षा मंत्रालय
Ans- C
10. भारत के पहले वीनस मिशन का नाम क्या है?
(A) लुसी
(B) शुक्रयान
(C) शुक्रवान
(D) डार्ट
Ans- B
11. किस देश के टेलीस्कोप “एस्ट्रोसेट” ने ब्लैकहोल का 500वीं बार निर्माण होने का पता लगाया
(A) भारत
(B) यूएसए
(C) जापान
(D) ऑस्ट्रेलिया
Ans- A
12. किस देश ने सरमत अंतरमहादवीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया –
(A) यूक्रेन
(B) रूस
(C) अमेरिका
(D) मेक्सिको
Ans- B
13. भारत निर्मित युद्धपोत सूरत और उदयगिरी को ———- में लॉन्च किया गया है?
(A) कोचीन शिपयार्ड
(B) मझगांव डॉक्स
(C) गोवा शिपयार्ड
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans- B
14. भारत का पहला इथेनॉल संयंत्र निम्नलिखित में से किस राज्य में खोला गया है
(A) बिहार
(B) गुजरात
(C) गोवा
(D) मणिपुर
Ans- A
15. किसने कलाम – 100 नामक एक ठोस प्रणोदन रॉकेट इंजन का सफल परीक्षण किया है?
(A) THT
(B) इसरो
(C) स्काईट एयरोस्पेस
(D) हानी
Ans- C
Read More:-
रेलवे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।