RRB Group D

RRB Group D Analysis Based MCQ: 8 सितंबर से शुरू हुई फेज 3 की परीक्षा में पूछे जा रहे हैं ‘स्टैटिक जीके’ से जुड़े कुछ इसलिए लेबल के प्रश्न

Published

on

Static GK Analysis MCQ For RRB Group D: रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के दूसरे और पहले चरण की परीक्षाएं सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी है। तीसरे चरण की परीक्षा का क्रम अभी जारी है। जो कि 19 सितंबर तक रहेगा यदि आप भी रेलवे में नौकरी करने की चाह रखते हैं और ग्रुप डी परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो आपके लिए इस आर्टिकल में हम परीक्षा में पूछे जा रहे प्रश्नों के विश्लेषण के आधार पर स्टैटिक जीके से जुड़े संभावित प्रश्न आपके साथ शेयर कर रहे हैं, जो कि आपको परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। वे अभ्यर्थी जिनकी परीक्षा आने वाले दिनों में होने वाली है, उन्हीं इन प्रश्नों को एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए।

स्टैटिक जीके से जुड़े परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न—Static GK Expected Questions For RRB Group D Exam 2022

1. भारत रत्न पुरस्कार किस वर्ष में स्थापित किया गया। था / In which year the Bharat Ratna Award was instituted?

1. 1950

2. 1953 

3.1956

4. 1954

Ans- 4 

2. हाथी संरक्षण परियोजना कब शुरू की गई थी /  When was the Elephant Conservation Project launched?

1. 1992

2. 1974

3. 1972

4. 2009

Ans- 1 

3. ‘मधुशाला’ किसकी रचना है: बच्चन / ‘Madhushala’ is the composition of:

1. हरिवंश राय / Harivansh Rai Bachchan

2. नागार्जुन / Nagarjuna

3. रामधारी सिंह ‘दिनकर / Ramdhari Singh ‘Dinkar’ ‘

4. महादेवी वर्मा / Mahadevi Verma

Ans- 1 

4. विवेकानंद रॉक मेमोरियल भारत के किस राज्य में है / Vivekananda Rock Memorial is in which state of India?

1. तमिलनाडु / Tamil Nadu

2. केरल / Kerala

3. महाराष्ट्र / Maharashtra 

4. आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh

Ans- 1

5. बुल फाइटिंग कहाँ का राष्ट्रीय खेल है / Bullfighting is the national sport of which of the following? 

1. जर्मनी / Germany

2. इटली / Italy

3. ग्रीस / Greece

4. स्पेन / Spain

Ans- 4

6. “द गाइड” पुस्तक के लेखक कौन हैं / Who is the author of the book “The Guide”?

1. रविंद्रनाथ टैगोर / Rabindranath Tagore

2. आर. के. नारायण / R. K. Narayan

3. अरुंधति रॉय / Arundhati Roy

4. आर. के. लक्ष्मण / R. K. Laxman

Ans- 2

7. हर वर्ष ‘विश्व हृदय दिवस’ कब मनाया जाता है / When is ‘World Heart Day’ celebrated every year?

1. 29 सितम्बर

2. 19 सितम्बर

3. 29 अगस्त

4. 19 अगस्त

Ans- 1 

8. अर्जेंटीना में उपयोग में लाई जाने वाली मुद्रा निम्नलिखित में से कौन सी है / Which of the following is the currency used in Argentina?

1. लीरा / Lira 

2. डॉलर / Dollar

3. यूरो / Euro

4. पेसो / Peso

Ans- 4 

9. निम्नलिखित में से कौन भारत और चीन के बीच की सीमा रेखा है / Which of the following is the boundary line between India and China?

1. रेडक्लिफ रेखा / Radcliffe Line 

2. मैक मोहन रेखा / MAC Mohan Line

3. डूरंड रेखा / Durand Line

4. पाक जलडमरूमध्य / Palk Strai

Ans- 1

10. उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की कितनी सीटें हैं / How many Rajya Sabha seats are there from Uttar Pradesh?

1.31

2.23

3.40

4.10

Ans- 1

11. निम्नलिखित में से हिमाचल प्रदेश की दूसरी राजधानी कौनसी है / Which of the following is the second capital of Himachal Pradesh? 

1. धर्मशाला / Dharamsala

2. मंडी / Mandi

3. सोलन / Solan

4. चम्बा / Chamba

Ans- 1

12. 17 मई से 25 मई, 2022 तक होने वाले कान्स फिल्म मार्केट में कौन सा देश सम्मान का आधिकारिक देश रहा है / Which country has been the official country of honor at the Cannes Film Market to be held from May 17 to May 25, 2022?

1. भारत / India

3. भूटान / Bangladesh 

2. बांग्लादेश / Bhutan

4. पाकिस्तान / Pakistan

Ans- 1 

13. केंद्र सरकार ने किस योजना को मार्च 2023 तक बढ़ा दिया है / Which scheme has been extended by the central government till March 2023? 

1. प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) / Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana (PMJDY)

2. अटल पेंशन योजना (APY) / Atal Pension Yojana (APY)

3. स्टैंड अप इंडिया योजना / Stand Up India Scheme

4. अटल इनोवेशन मिशन (AIM) / Atal Innovation Mission (AIM)

Ans- 4 

14. विश्व के विभिन्न देशों की विभिन्न हवाई सेवाओं की कुल युद्ध शक्ति के संदर्भ में विश्व वायु शक्ति सूचकांक पर भारतीय वायु सेना (IAF) का क्या स्थान है / What is the rank of Indian Air Force (IAF) on the World Air Power Index with reference to the total combat power of various air services of different countries of the world?

1. दूसरा 

2. तीसरा

3. चौथा

4. पांचवा

Ans- 2

15. निम्नलिखित में से किसे जनवरी 2022 में पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय की पहली महिला न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है / Who among the following has been appointed as the first woman judge of the Supreme Court of Pakistan in January 2022?

1. आयशा मलिक / Ayesha Malik 

2. हिना रब्बानी / Hina Rabbani

3. मल्लिका जहां / Mallika Jahan 

4. उजैरा बलोच / Uzaira Baloch

Ans- a

Read More:-

RRB Group D Exam: ‘संविधान की अनुसूची’ से जुड़े ऐसे ही प्रश्न पूछे जा रहे हैं, ग्रुप डी परीक्षा की सभी शिफ्टों में अभी पढ़ें!

RRB Group D Science Questions [8 September]: 8 सितंबर को पूछे गए विज्ञान के स्मृति आधारित प्रश्न यहां देखें!

रेलवे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version