CTET & Teaching
CTET 2023: पर्यावरण NCERT के अंतर्गत ‘पेड़ पौधों’ से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न ही पूछे जाते हैं सीटेट परीक्षा में!
EVS MCQ on Trees and Plants CTET: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के द्वारा आयोजित की जाने वाली सीटेट परीक्षा 2023 अगस्त माह की 20 तारीख को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। बता दे की परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में किया जाएगा। जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो आपके लिए इस आर्टिकल में हम पर्यावरण एनसीईआरटी के अंतर्गत पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक पेड़ पौधों से जुड़े कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं। जो की परीक्षा की दृष्टि से बेहद ही महत्वपूर्ण है। अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन परीक्षा में शामिल होने से पहले एक बार जरूर कर लेना चाहिए जिससे कि अच्छे अंकों के साथ सफलता हासिल की जा सके।
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले पर्यावरण एनसीईआरटी के महत्वपूर्ण प्रश्न—CTET Exam EVS NCERT MCQ on Trees and Plants
Q. पौधों में पानी देने के लिए उपयुक्त तकनीक जिसमें संकीर्ण नलियों से पानी सीधा पौधों के आधार
में दिया जाता है, कहलाती है
(a) नैनो सिचाई
(b) माइक्रो सिचाई
(c) फेमतो सिंचाई
(d) ड्रिप सिंचाई
Ans:- (d)
Q.निम्नलिखित में किससे ‘कुनैन’ नामक दवा प्राप्त होती है?
(a) मनी प्लाण्ट
(b) सिनकोना प्लाण्ट
(c) युकेलिप्टस
(d) अंकोनाइट प्लाण्ट
Ans:- (b)
Q. नेपेन्थिस एक ऐसा पौधा है, जो मेंढकों, कीड़े- मकोड़ों और चूहे जैसे छोटे जीवों को अपने अन्दर फॉस कर खा जाता है, हमारे देश में यह पौधा पाया जाता है –
(a) असोम में
(b) ओडिशा में
(c) अरुणाचल प्रदेश में
(d) मेघालय में
Ans:- (d)
Q. भारत में फलों के अन्तर्गत सर्वाधिक क्षेत्र है?
(a) नींबू का
(b) अमरूद का
(c) आम का
(d) पपीते का
Ans:- (c)
Q. निम्न में से कौन सा आपका परजीवी पौधा है?
(a) पीपल
(b) अंगूर
(c) मनीप्लांट
(d) अमरबेल
Ans:- (d)
Q. जो पौधे खारे जल वाले क्षेत्रों में उगते हैं, उन्हें कहा जाता है?
(a) लवणमृदोद्भिद (हैलोफाइट)
(b) समोद्भिद (मिज़ोफाइट)
(c) मरुद्भिद (ज़ेरोफाइट)
(d) आतपोभिद् (हीलियोफाइट)
Ans:- (a)
Q. ‘खेजड़ी’ वृक्ष के बारे में सही कथनों का चयन कीजिए:
a. यह वृक्ष मुख्य रूप से मरुस्थलीय क्षेत्रों में पाया जाता है।
b. यह ज्यादा जल के बिना बढ़ता है।
c. यह एक छायादार वृक्ष है और बच्चे इसकी छाया में खेलना पसंद करते हैं।
d. यह अपनी तनो में जल जमा करता है और लोग इस जल को पीने के लिए पतले पाइप का इस्तेमाल करते हैं।
1. a, b तथा c
2.b, c तथा d
3.a, c तथा d
4. a, b तथा d
Ans:- (1)
Q.मुख्य अध्यापिका ने EVS की एक शिक्षिका से अपने ऑफिस के अंदर रखने के लिए पौधे चुनने के लिए कहा। वह निम्नलिखित में कौन-सा समूह चुनेगी?
(a) एलोवेरा पिटूनिया, मनीप्लांट
(b) मनीप्लांट, पिटूनिया, पुदीना
(c) एलोवेरा, मनीप्लांट, क्रोटन
(d) एलोवेरा, पुदीना, जिरेनियम
Ans:- (c)
Q. झूम खेती कैसी खेती है?
(a) जैव खेती
(b) काट और दग्ध खेती
(c) कीटनाशक का सीमित उपयोग
(d) रासायनिक खाद का सीमित उपयोग
Ans:- (b)
Read More:-
परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.