UP Lekhpal Exam 2022

UP Lekhpal Static GK: 31 जुलाई को आयोजित लेखापाल परीक्षा में पूछे जाएंगे स्टैटिक जीके से जुड़े कुछ ऐसे सवाल!

Published

on

Static GK Revision MCQ For UP Lekhpal: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश लेखापाल भर्ती परीक्षा 2022 का आयोजन 31 जुलाई रविवार को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक किया जाएगा। जिसके एडमिट कार्ड अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के आधार पर राजस्व लेखापाल मुख्य परीक्षा के रिक्त पदों पर चयन के लिए 12 जिलों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

परीक्षा में बहुत कम दिनों का समय शेष रह गया है। ऐसे में अभ्यर्थी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में व्यस्त होंगे यहां पर हम यूपी लेखपाल परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए स्टैटिक जीके के कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं। जिनका अध्ययन अभ्यर्थियों को परीक्षा के अंतिम दिनों में एक बार अवश्य कर लेना चाहिए। जिससे कि परीक्षा में बेहतर से बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके।

उत्तर प्रदेश लेखापाल परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है स्टैटिक जीके के यह प्रश्नUP Lekhpal Exam 2022 Static GK Important MCQ

1. झीलों के अध्ययन को कहते हैं?/The study of lakes is called –

(a) लिनोलॉजी/Limnology

(b) पोटोमोलॉजी/Potomology

(c) टोपोलॉजी/Topology

(d) हाइड्रोलॉजी/Hydrology

Ans- a

2. निम्नलिखित में विषम पद का पता लगाएं/Find the odd term in the following

(a) डेल्टा/Delta

(b) बॉल्सोन /Bolson

(c) चाप झील/Chap Lake

(d) विसर्पण/Diffusion

Ans- b

3. जोजी- ला दर्रा जोड़ता है?/ Joji-La Pass connects

(a) श्रीनगर और लेह को /Srinagar and Leh

(b) अरुणाचल प्रदेश और तिब्बत को/Arunachal Pradesh and Tibet

(c) चंबा और स्पिती को/Chamba and Spiti

(d) कालिम्पांग और ल्हासा को/Kalimpang and Lhasa

Ans- a

4. कुल्लू घाटी किसके बीच स्थित है? / Kullu Valley is situated between?

(a) लद्दाख और पीर पंजाल /Ladakh and Pir Panjal

(b) रनजोति और नागटिब्बा/Ranjoti and Nagtibba

(c) लेसेर हिमालय और शिवालिक /Lesser Himalayas and Shivaliks

(d) धौलाधार और पीर पंजाल /Dhauladhar and Pir Panjal

Ans- d

5. सबसे बड़ी मानव निर्मित झील कौन-सी है?/Which is the largest man-made lake?

(a) वुलर/ Wular

(b) गोविंद सागर/Govind Sagar

(c) राणा प्रताप सागर/Rana Pratap Sagar

(d) बैकॉल/Baicol

Ans- b

6. नागा ख़ासी गारो पहाड़ीया कहा स्थित है ?/Naga, Khasi and Garo hills are located in

(a) पूर्वांचल पर्वतमाला में /Purvanchal

(b) कराकोरम पर्वतमाला में/Karakoram ranges

(c) जस्कर पर्वतमाला में /in the Jaskar ranges

(d) हिमालय पर्वतमाला में/Himalaya ranges

Ans- a

7. लैटेराइट मिट्टी कहां पाई जाती है? /Where is laterite soil found?

(a) भारी वर्षा वाले प्रदेश में/In a region with heavy rainfall

(b) मरुस्थल में/in the desert

(c) उष्णकटिबंधीय प्रदेश में/Tropical region

(d) आर्द्र तथा शुष्क जलवायु वाले उष्णकटिबंधीय क्षेत्र में /in a tropical region with a humid and dry climate

Ans- d

8. भारतीय प्रायद्वीप की सबसे लंबी नदी कौन-सी है?/Which is the longest river of the Indian peninsula?

(a) कृष्णा/Krishna

(b) कावेरी/Kaveri

(c) नर्मदा/Narmada

(d) गोदावरी/Godavari

Ans- d

9.भारत के उत्तरी मैदानों की मृदा सामान्यतः कैसे बनी है?/How are the soils of the northern plains of India generally formed?

(a) तलावचन द्वारा/ by divorce

(b) तलोच्चन द्वारा/by Talochchan

(c) स्वस्थाने अपक्षयण द्वारा/by in situ weathering

(d) अपरदन द्वारा/by erosion

Ans- b

10. कपास के उत्पादन के लिए सबसे अच्छी मिट्टी कौन सी है?/Which is the best soil for the production of cotton?

(a) काली लावा मिट्टी /black lava soil

(b) दोमट मिट्टी/ loamy soil

(c) पूर्ण जल वाहित मृदा /Soil with full water

(d) कछारी मिट्टी/ alluvial soil

Ans- a

Read More:-

UP GK Question With Answer in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version