UPSSSC PET 2022

UPSSSC PET EXAM: सामान्य जागरूकता के ऐसे ही सवाल दिलाएंगे प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में सफलता, अभी पढ़े

Published

on

UP PET 2022 Important Question for General Awareness: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने का सपना लिए लाखों युवा 15 और 16 अक्टूबर को होने वाली प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में शामिल होने वाले हैं. देखा जाए तो इस परीक्षा में अब कुछ ही सप्ताह का समय शेष बचा हुआ है ऐसे में अभ्यर्थियों को इस महत्वपूर्ण समय का उचित लाभ लेते हुए अपनी तैयारियों में जुट जाना चाहिए, ताकि बेहतर अंकों के साथ सफलता हासिल की जा सके. इस परीक्षा के संदर्भ में हमारे द्वारा नियमित रूप से विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं आज के इस आर्टिकल में हम जनरल अवेयरनेस (GA) के टॉपिक से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों को आपके लिए लेकर आए हैं, जिनका अध्ययन आपको परीक्षा में मददगार होगा इसलिए एक बार जरूर पढ़ लेवे.

सामान्य जागरूकता के बेहद महत्वपूर्ण सवाल जो PET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं—general awareness question and answer for upcoming UPSSSC PET exam 2022

1. पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली के बारे मे जागरूकता फेलाने के लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री द्वारा शुरू किए गए शुभंकर का नाम क्या है?

(a) Prakriti

(b) Jal – Vaayu

(c) Sansadhan 

(d) Hawa- Paani

Ans- a

2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) राजकुमार चंद्र

(b) देवाशीष मोहंती

(c) तरूण कपूर

(d) संजीव सान्याल

Ans- c

3. प्रतिवर्ष ‘विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 01 मई

(b) 02 मई

(c) 03 मई

(d) 04 मई

Ans- c

4. जंगली जानवरों को कानूनी अधिकार देने वाला दुनिया का पहला देश कौन बना है?

(a) कोलंबिया

(b) पेरू

(c) इक्वाडोर

(d) बोलीविया

Ans- c

5. BBC स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर-2021 के / की विजेता कौन हैं?

(a) ऋषभ पंत

(b) एम्मा रादुकानु

(c) अनसू किम

(d) अतूल मल्ल

Ans- b

6. ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार, 2021 से सम्मानित पी. आर. श्रीजेश को किस राज्य का पर्यटन ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है?

(a) असम

(b) केरल

(c) हरियाणा

(d) राजस्थान

Ans- b

7. अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस कब मनाया जाता है ?

(a) 16 दिसम्बर

(b) 20 दिसम्बर

(c) 18 दिसम्बर

(d) 22 दिसम्बर

Ans- c

8. महिला हॉकी विश्व कप 2022 का आयोजन किस देश में किया जायेगा?

(a) स्पेन

(b) नीदरलैण्ड

(c) a और b दोनों

(d) भारत

Ans- c

9. ISRO द्वारा चंद्रयान-3 को कब प्रक्षेपित करने का लक्ष्य रखा गया है?

(a) 2022 

(b) 2023

(c) 2024

(d) 2025

Ans- a

10. हीराकुंड बांध किस नदी पर स्थित है?

(a) भागीरथी

(b) कावेरी

(c) महानदी

(d) सतलज

Ans- c

11. सौर सेल का निर्माण करने के लिए किस तत्व का उपयोग किया जाता है?

(a) सोडियम

(b) सिलिकॉन

(c) सिल्वर

(d) सल्फर

Ans- b

12.लोसर उत्सव किस जनजाति के लोगों द्वारा मनाया जाता है ?

(a) मुंडा

(b) खासी

(c) कोडावा

(d) मोनपा

Ans- d

13. भारत रत्न प्राप्त करने वाले किस व्यक्ति का जन्मदिन इंजीनियर दिवस के रूप में मनाया जाता है?

(a) सी०वी० रमन

(b) एम० विश्वेश्वरैया 

(c) जे०आर०डी० टाटा

(d) अब्दुल कलाम आजाद

Ans- b

14. निम्न में से कौन-सा नृत्य मध्य प्रदेश की एक नृत्य शैली है?

(a) लेजिम

(b) ओट्टम थुल्लल

(c) माचा

(d) चेराव

Ans- c

15. निम्नलिखित में से कौन-सा नेपाल की सबसे लंबी नदी है?

(a) राप्ती

(b) महाकाली

(c) नारायणी

(d) करनाली

Ans- d

Read more:

UPSSSC PET 2022: ‘सामान्य जागरूकता’ से जुड़े इन सवालों को परीक्षा में शामिल होने से पहले अवश्य पढ़ें!

UPSSSC PET 2022 SCORING TOPICS: करेंट अफेयर्स के इन टॉपिक से पूछे जाएँगे सबसे अधिक सवाल, इन्हें जरूर पढ़ लें

उत्तर प्रदेश में आयोजित की जाने वाली UPSSSC PET परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए (UP PET 2022 Important Question for General Awareness) ”सामान्य जागरूकता” से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन करेंगे. अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारी टेलीग्राम ग्रुप को जरूर जॉइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version