UPSSSC PET 2022
UPSSSC PET 2022: यूपी PET परीक्षा में आवेदकों का आंकड़ा 37 लाख के पार, GK के यह सवाल दिलाएंगे परीक्षा में बेहतर परिणाम
UPSSSC PET Static GK Model MCQ: यूपीएसएसएससी (उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमिशन) के द्वारा उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा जिसे हम यूपी PET के नाम से जानते हैं, का आयोजन अगले माह 15 और 16 अक्टूबर को किया जाएगा जिस में शामिल होने के लिए आवेदकों के लाखों की संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं आपको बता दें कि पिछले वर्ष इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 26 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था लेकिन देखा जाए तो इस वर्ष आवेदकों की संख्या 37 लाख से भी अधिक है परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं अभ्यर्थियों के लिए हम आज के इस आर्टिकल में सामान्य ज्ञान के अंतर्गत परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ बेहद रोचक प्रश्न लेकर आए हैं, जिन्हें आप को एक बार अवश्य पढ़ना चाहिए.
स्टैटिक जीके के इन रोचक सवालों से करें, यूपीएसएसएससी PET परीक्षा की पक्की तैयारी—static GK model MCQ for UPSSSC PET exam 2022
1. रेलवे बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?/ Who is the present Chairman of Railway Board?
(A) माधवी पुरी बुच Madhavi Puri Buch
(B) विनय कुमार त्रिपाठी Vinay Kumar Tripathi
(C) विवेक जोहरी Vivek Johri
(D) मिनेश शाह Minesh Shah
Ans- B
2. UGC के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं ?/ Who is the present President of UGC?
(A) एम जगदीश कुमार M Jagdish Kumar
(B) योगेश सिंह Yogesh Singh
(C) राकेश भटनागर Rakesh Bhatnagar
(D) शेखर सेन Shekhar Sen
Ans- A
3. रूसी भाषा दिवस कब मनाया जाता हैं?/ When is the Russian Language Day celebrated?
(A) 2 जून
(B) 3 जून
(C) 4 जून
(D) 6 जून
Ans- D
4. विश्व स्वास्थ्य संगठन के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?/ Who is the current President of the World Health Organization?
(A) केथरिन रसैल Katherine Russell
(B) टेड्रोस अधानूम Tedros Adhanum
(C) अचीम स्टेनर Achim Steiner
(D) आंद्रे अजोले Andre Azoulay
Ans- B
5.50 रूपए के नोट पर किसका चित्र छपा हैं?/ Whose picture is printed on the 50 rupee note ?
(A) कोणार्क सूर्य मंदिर Konark Sun Temple
(B) एलोरा की गुफाएं Ellora Caves
(C) हम्पी का पत्थर से बना रथ Hampi’s’ stone chariot
(D) रानी की बाब Rani ki Bao
Ans- C
6. 15वें वित्त आयोग की अध्यक्षता किसने की?/ Who presided over the 15th Finance Commission?
(A) Y.V Reddy / वाई वी रेड्डी
(B) N.K Singh / एन के सिंह
(C) Amitabh Kant / अमिताभ कांत
(D) Urjit Patel / उर्जित पटेल
Ans- B
7. तैराकों को पानी में तेरने में कौन सा बल मदद करता -/ Which force helps swimmers float in water?
(A) Muscular force / पेशी बल
(B) Frictional Force / घर्षण बल
(C) Buoy ant Force / ब्यूयट बल
(D) Magnetic Force / चुंबकीय बल
Ans- C
8. भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2021 के अनुसार भारत में सर्वाधिक वन क्षेत्र किस राज्य में हैं?/ According to the India Forest Status Report 2021, which state has the highest forest area in India?
(A) मध्य प्रदेश Madhya Pradesh
(B) अरूणाचल प्रदेश Arunachal Pradesh
(C) छत्तीसगढ़ [Chhattisgarh
(D) हरियाणा Haryana
Ans- A
9. विश्व में सर्वाधिक प्राकृतिक रबर उत्पादक देश हैं?/ Which country is the largest producer of natural rubber in the world?
(A) ब्राज़ील Brazil
(B) थाईलैंड Thailand
(C) चीन China
(D) भारत India
Ans- B
10. केवडिया रेलवे स्टेशन जिसका नाम अभी हाल में बदलकर एकता नगर रेलवे स्टेशन कर दिया गया हैं स्थित हैं?/ Kevadiya Railway Station which has recently been renamed as Ekta Nagar Railway Station is located?
(A) महाराष्ट्र Maharashtra
(B) गुजरात Gujarat
(C) उत्तराखंड Uttarakhand
(D) हिमाचल प्रदेश Himachal Pradesh
Ans- B
11. हर घर पानी हर घर सफाई मिशन किस राज्य द्वारा चलाया गया हैं? / Har Ghar Pani Har Ghar Cleanliness Mission is run by which state?
(A) उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh
(B) मध्य प्रदेश Madhya Pradesh
(C) पंजाब Punjab
(D) हिमाचल प्रदेश Himachal Pradesh
Ans- C
12. हिमालय पर्वत माला की सबसे उत्तर में स्थित पर्वत श्रेणी कौन सी हैं?/ Which is the northernmost mountain range of the Himalayan range?
(A) ग्रेट हिमालय Great Himalayas
(B) कराकोरम Karakoram
(C) जास्कर Zaskar
(D) कैलाश Kailash
Ans- B
13. Which of the following is the vector of Malaria?/ निम्न में से कोन मलेरिया का वाहक है?
(A) Aedes Mosquito / एडीज़ मच्छर
(B) Anopheles Mosquito / एनोफेलीज मच्छर
(C) Sand Fly / बहुमक्खी
(D) Fleas / पिस्सू
Ans- B
14. सेल्वास जिन्हें विश्व का फेंफडा कहा जाता हैं कहाँ स्थित हैं? / Where is the selvas who are called the lungs of the world located?
(A) उत्तरी अमेरिका North America
(B) दक्षिण अमेरिका South America
(C) अफ्रीका Africa
(D) यूरोप Europe
Ans- B
15. विश्व का सर्वाधिक व्यस्ततम अतः स्थलीय जलमार्ग हैं?/ The world’s busiest inland waterway is?
(A) राइन नदी Rhine River
(B) वोल्वो नदी Volvo River
(C) जायरे नदी Zaire River
(D) गंगा नदी River Ganges
Ans- A
Read more:
उत्तर प्रदेश में आयोजित की जाने वाली UPSSSC PET परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए (UPSSSC PET Exam 2022 Hindi Practice Set) ‘सामान्य हिंदी’ से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन करेंगे. अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारी टेलीग्राम ग्रुप को जरूर जॉइन करें