UPSSSC PET 2022

UPSSSC PET Science: उत्तर प्रदेश प्रारम्भिक आहर्ता परीक्षा मे बेहतर परिणाम के लिए जरूर पढे ‘विज्ञान’ के यह प्रश्न!

Published

on

UPSSSC PET Science Questions: उत्तर प्रदेश के सरकारी विभागों में भर्ती हेतु अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच के लिए प्रारम्भिक आहर्ता परीक्षा परीक्षा का आयोजन परिवर्ष  किया जाता है। उत्तर प्रदेश अधिनस्थ चयन आयोग के द्वारा उत्तर प्रदेश प्रारम्भिक आहर्ता परीक्षा इस वर्ष अक्टूबर माह की 15 व 16 तारीख को आयोजित कराई जानी है। परीक्षा का ऐड्मिट कार्ड सितंबर माह के आखिरी सप्ताह या अक्टूबर माह के पहले सप्ताह मे जारी किए जाएंगे। परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों के पास एक माह से भी कम का समय से शेष है। ऐसे में अभ्यर्थियों को चाहिए कि अभ्यर्थी अपनी बेहतर तैयारी के लिए महातपूर्ण टॉपिक से प्रश्नों का अध्ययन करे, इस आर्टिकल मे हमने परीक्षा के पाठ्यक्रम को ध्यान मे रखते हुए विज्ञान के प्रश्न शेयर किए है जो कि छात्रों को बेहतर अंक दिलाने मे मदद करेंगे। अगर आप इस परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे है तो विज्ञान के इन प्रश्नों का अध्ययन अपनी बेहतर तैयारी के लिए अवश्य कर ले। 

आपको बता दे कि इस वर्ष आयोजित की जाने वाली उत्तर प्रदेश प्रारम्भिक आहर्ता परीक्षा के लिए आवेदकों की संख्या 37 लाख के करीब हैं। पिछले वर्ष के मुकाबले यह आंकड़ा अधिक है। 2021 की पीईटी परीक्षा के लिए 21 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन दिए थे। 

विज्ञान के ऐसे ही प्रश्न परीक्षा मे पूछे जाते है अवश्य पढे- Science Questions For UPSSSC PET Exam 2022

1. रेलगाड़ी जब स्टेशन पर पहुंचती है, तो वह अपनी स्वाभाविक ध्वनि आवृत्ति से बढ़ती हुई लगती है, इसका कारण है –

(a) परावर्तन

(b) डॉप्लर प्रभाव

(c) अपवर्तन

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- b

2. निम्न माध्यम में ध्वनि का वेग सर्वाधिक है –

(a) निर्वात

(b) गैसें

(c) द्रव

(d) ठोस धातु

Ans- d 

3. जब कोई तरंग एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाती है, तो वह परिवहन करती है –

(a) पदार्थ का

(b) ऊर्जा का

(c) द्रव्यमान का

(d) कुछ नहीं

Ans- b 

4. यदि चन्द्रमा पर बम विस्फोट हो तो उसकी आवाज पृथ्वी पर कितने समय बाद सुनाई ?

(a) 10 मिनट

(b) 20 मिनट

(c) आधा घण्टा

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- d 

5. प्रतिध्वनि मूल ध्वनि से अलग तब सुनाई पड़त है जबकि ध्वनि स्रोत व परावर्तक सतह के मध्य न्यूनतम अंतराल है-

(a) 10 मीटर हो

(b) 17 मीटर हो

(c) 34 मीटर हो

(d) 100 मीटर हो

Ans- b

6. चमगादड़ अंधकार में भी उड़ सकते हैं क्योंकि –

(a) वे अंधकार में सुगमता से देख पाते हैं 

(b) उनके नेत्र का तारा (पुतली) बहुत बड़ा होता है

(c) वे अपने द्वारा उत्पन्न पराश्रव्य तरंगों की सहायता से अपना मार्ग दर्शन कर पाते हैं।

(d) सभी पक्षी ऐसा करने में समर्थ हैं

Ans- c

7. ध्वनि तरंगे हैं –

(a) अनुदैर्ध्य

(b) तिर्यक (तिरछी)

(c) कभी तिर्यक, कभी लम्बवत् 

(d) कभी लम्बवत्, कभी तिर्यक

Ans- a 

8. समुद्र में डूबी वस्तुओं का पता लगाने हेतु प्रयुक्त उपकरण –

(a) रेडार

(b) सोनार

(c) क्वासार

(d) पल्सार

Ans- b   

9. ध्वनि तरंग किस गुण का प्रदर्शन नहीं करता है?

(a) परावर्तन

(b) अपवर्तन

(c) विवर्तन 

(d) ध्रुवण

Ans- d

10. ध्वनि का अधिकतम वेग –

(a) निर्वात् में होता है

(b) वायु में होता है 

(c) जल में होता है

(d) इस्पात में होता है

Ans- d

11. मैक-संख्या का संबंध –

(a) ध्वनि के वेग से है

(b) जलयान के वेग से है 

(c) वायुयान के वेग से है

(d) अंतरिक्ष यान के वेग से है

Ans- c 

12. ध्वनि का तरत्व या तीक्ष्णता का निर्धारण ध्वनि –

(a) के वेग से होता है

(b) के आयाम से ज्ञात होता है

(c) की आवृति से होता है 

(d) की प्रबलता से होता है

Ans- c

13. मच्छर खून क्यों पीते हैं? 

(a) स्वाद के लिए 

(b) पेट भरने के लिए 

(c) रोग फैलाने के लिए 

(d) अत्यधिक पोषण के लिए

Ans- d 

14. पुरुषों की अपेक्षा स्त्रियों के तीक्ष्ण होने के कारण उसकी –

(a) उच्च आवृति है।

(b) उच्च आयाम है 

(c) निम्न आवृति है

(d) कमजोर वाक्-तन्तु हैं

Ans- a

15. प्रकाश की तरंग, ध्वनि तरंगों से इस प्रकार भिन्न हैं कि –

(a) प्रकाश की तरंगें विद्युत चुम्बकी हैं किन्तु ध्वनि तरंगे नहीं 

(b) प्रकाश तरंगें जल में गमन कर सकती है किन्तु ध्वनि तरंगे नहीं

(c) प्रकाश सभी माध्यमों में समान वेग से चलता है 

(d) प्रकाश तरंगों से व्यतिकरण पैदा होता है ध्वनि तरंगों से नहीं

Ans- a 

Read More:-

UPSSSC PET EXAM 2022: अक्टूबर माह में आयोजित होने वाली UP PET परीक्षा पूछे जाएंगे ‘वैदिक सभ्यता’ से जुड़े ऐसे सवाल

UPSSSC PET Hindi Practice Set: ‘हिंदी भाषा’ के इस प्रैक्टिस सेट से करें उत्तर प्रदेश PET परीक्षा की अंतिम तैयारी!

उत्तर प्रदेश में आयोजित की जाने वाली UPSSSC PET परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए (UPSSSC PET Science Questions) ”विज्ञान” से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन करेंगे. अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारी टेलीग्राम ग्रुप को जरूर जॉइन करें

1 Comment

  1. Shivani

    September 21, 2022 at 2:29 PM

    Nice

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version