UPSSSC PET 2022

UPSSSC PET Exam 2022: प्रारम्भिक आहर्ता परीक्षा में शामिल होने से पूर्व, इतिहास के इन संभावित सवालों को जरूर पढ़ कर जाएं!

Published

on

MCQ on Indian History For UP PET 2022: उत्तर प्रदेश मे सरकारी नोकरी का सपना रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के द्वारा प्रारंभिक आहर्ता परीक्षा (PET) प्रतिवर्ष आयोजित कराई जाती है। इस वर्ष यह परीक्षा अक्टूबर माह की 15 व 16 तारीख को आयोजित कराई जाएगी। ऐसे मे अगर देखा जाए तो परीक्षा के आयोजन मे अभी लगभग 5 सप्ताह का समय शेष है। ऐसे मे अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी एक कठोर रणनीति के साथ परीक्षा के सिलेबस के अनुसार करनी चाहिए।

इसी संदर्भ में आज के इस लेख में हमने पी ई टी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा के सिलेबस के अनुसार इतिहास से संबंधित सवालों को साझा किया है जो कि अभ्यर्थियों को उच्चतम अंक हासिल करने में सहयोगी होंगे अगर आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आर्टिकल में दिए गए सवालों को एक बार अवश्य पढ़ ले.

यह भी पढ़ें: UPSSSC PET Exam 2022: यूपी PET परीक्षा में 37 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के बीच होगा कड़ा मुकाबला, पूछे जा सकते हैं इकोनॉमिक्स के ऐसे सवाल

पीईटी परीक्षा मे इतिहास से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न, अभी पढ़े- History MCQ Question For UPSSSC PET Exam 2022

1. मद्रास महाजन सभा का अध्यक्ष किसे बनाया गया था?

(a) मालकम लेविन 

(b) आनन्द चालू

(c) वी. राधावाचारी 

(d) जी. बी. जोशी

 Ans- c 

2. ब्रिटिश इंडियन ऐसोसिएशन की स्थापना कब हुई –

(a) 31 नवम्बर, 1851

(b) 31 जनवरी, 1851

(c) 31 अक्टूबर, 1851

(d) 28 सितम्बर 1850

Ans- c

3. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना के पूर्व कौन सी राजनीतिक संस्था अखिल भारतीय संस्था थी?

(a) बंगाल ब्रिटिश ऐसोसिएशन (1843) 

(b) इंडियन एसोसिएशन (1876)

(c) बंगाल ब्रिटिश इंडिया सोसायटी (1843)

(d) मद्रास नेटिव ऐसोसिएशन (1852)

Ans- b

4. भारत में प्रथम राजनीतिक संस्था कौन-सी थी ? 

(a) इंडियन एसोसिएशन (1876) 

(b) लैंड होल्डर्स सोसायटी (1838) 

(c) ब्रिटिश इंडियन एसोसिएशन (1851) 

(d) बंगाल ब्रिटिश इंडिया सोसायटी (1843)

Ans- b 

5. किसने राष्ट्र को चतुर्मुखी कार्यक्रम बहिष्कार, स्वदेशी, स्वराज और राष्ट्रीय शिक्षा दिए? 

(a) महात्मा गांधी

(b) सुभाष चंद्र बोस

(c) दादा भाई नौरोजी

(d) बाल गंगाधर तिलक

Ans- c

6. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले मुस्लिम अध्यक्ष कौन थे?

(a) मौलाना अबुल कलाम आजाद

(b) बदरुद्दीन तैय्यब जी 

(c) शौकत अली

(d) मुहम्मद अली

Ans- b

7. कांग्रेस की स्थापना (1885) के समय भारत का वायसराय कौन था?

(a) लॉर्ड रिपन

(b) लॉर्ड लैंस डाउन

(c) लॉर्ड डफरिन 

(d) लॉर्ड कर्जन

Ans- c 

8. निम्नलिखित में से कौन इंडियन एसोसिएशन का संस्थापक था?

(a) दादा भाई नौरोजी

(b) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी 

(c) विपिन चन्द्र पाल

(d) गोपाल कृष्ण गोखले

Ans- b 

9. 1916 के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लखनऊ अधिवेशन का अध्यक्ष कौन था?

(a) गोपाल कृष्ण कृष्ण गोखले

(b) अम्बिका चरण मजूमदार

(c) मोतीलाल नेहरू

(d) एनीबेसेंट

Ans- b

10. मुस्लिम लीग का प्रथम अधिवेशन कहाँ हुआ ?

(a) लाहौर में

(b) ढाका में

(c) कलकत्ता में 

(d) कराची में

Ans- d 

11. बंगाल का विभाजन करने वाला गवर्नर जनरल कौन था?

(a) लॉर्ड कैनिंग

(b) लॉर्ड मिंटो

(c) लॉर्ड मेयो

(d) लॉर्ड कर्जन

Ans- d 

12. ‘अभिनव भारत’ नामक क्रांतिकारी संगठन स्थापित हुआ था?

(a) पंजाब में

(b) महाराष्ट्र में

(c) बंगाल में

(d) उत्तर प्रदेश

Ans- b 

आर्टिकल में हमने उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाली प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए इतिहास (MCQ on Indian History For UP PET 2022) से जुड़े संभावित प्रश्नों को शेयर किया है। रोजाना ऐसे ही महत्वपूर्ण संभावित सवालों को प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने, जोइनिंग लिंक नीचे दी है

Read More

UPSSSC PET Exam 2022: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में उत्तम अंक पाने के लिए Science के इन सवालों को, जरूर पढ़ें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version