UPSSSC PET 2022
UPSSSC PET STATIC GK: सामान्य ज्ञान के कुछ ऐसे ही सवाल दिलाएंगे, उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में सफलता
UP PET Static GK Question with Answer: उत्तर प्रदेश में अगले माह प्रारंभिक आरता परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमें शामिल होने के लिए लाखों अभ्यर्थियों ने अपने रजिस्ट्रेशन करवाएं हैं परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे बताते चलें कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा इस परीक्षा की शुरुआत पिछले वर्ष से की गई है जिसमें क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी प्रदेश के सरकारी विभागों में निकलने वाली वैकेंसी में आवेदन करने के पात्र होंगे.
इस आर्टिकल में हम उत्तर प्रदेश टीईटी परीक्षा की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए सामान्य ज्ञान से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों को लेकर आए हैं, जिन्हें आपको बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.
PET परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है, सामान्य ज्ञान के यह सवाल—static GK important question answer for UPSSSC PET exam 2022
1. बैंक ऑफ इंडिया का मुख्यालय किस शहर में स्थित है / In which city is the headquarter of Bank of India located?
1. नई दिल्ली / New Delhi
2. बेंगलुरु / Bengaluru
3. पुणे / Pune
4. मुंबई / Mumbai
Ans- 4
2. आर्थिक सर्वेक्षण किसके द्वारा प्रकाशित किया जाता है / Economic survey is published by?
1. नीति आयोग / NITI Aayog
2. भारत सरकार / Government of India
3. वित्त मंत्रालय / Ministry of Finance
4. भारतीय सांख्यिकी संस्थान / Indian Statistical Institute
Ans- 3
3. निम्नलिखित में से कौन सा जलाशय अंडमान को निकोबार से अलग करता है / Which of the following reservoir separates Andaman from Nicobar?
1. अंडमान सागर / Andaman Sea
2. मन्नार की खाड़ी / Gulf of Mannar
3. पाक स्ट्रेट / Pak Strait
4. 10 डिग्री चैनल / 10 degree channel
Ans- 4
4. सरदार सरोवर बांध कहाँ स्थित है / Where is Sardar Sarovar Dam located?
1. नगालैंड / Nagaland
2. पश्चिम बंगाल / West Bengal
3. त्रिपुरा / Tripura
4. गुजरात / Gujarat
Ans- 4
5. सरकार ने भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में स्वचालित मार्ग के तहत कितने प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) की अनुमति दी है?
What percentage of foreign direct investment (FDI) has been allowed by the government under the automatic route in Life Insurance Corporation of India (LIC)?
1.10%
2.15%
3.20%
4.25%
Ans- 3
6. पिन वैली नेशनल पार्क ———- में स्थित है। / Pin Valley National Park is located in ——-.
1. अरुणाचल प्रदेश / Arunachal Pradesh
2. असम / Assam
3. सिक्किम / Sikkim
4. हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh
Ans- 4
7. निम्नलिखित में से क्या “भारतीय थलसेना” का आदर्श वाक्य है / Which of the following is the motto of “Indian Army”?
1. शं नो वरुणः / Shan no Varuna:
2. नभः स्पृशं दीप्तम / Nabhah Sparshma Deeptam
3. स्वपूर्व सेवा / Self-service
4. सुरक्षा और बचाव / Security and Defense
Ans- 3
8. पंचायती राज प्रणाली में प्रथम स्तर का निर्वाचित निकाय एवं लोकतंत्र की मूल इकाई है / Panchayati Raj is the first level of elected body in the system and the basic unit of democracy.
1. संसद / Parliament
2. पंचायत समिति / Panchayat Samiti
3. जिला परिषद / Zilla Parishad
4. ग्राम पंचायत / Gram Panchayat
Ans- 4
9. किस राज्य ने ‘दही-हांडी को राज्य में एक आधिकारिक खेल के रूप में मान्यता दी है / Which state has recognized ‘Dahi-Handi’ as an official sport in the state?
1. तेलंगाना / Telangana
2. गुजरात / Gujarat
3. हरियाणा / Haryana
4. महाराष्ट्र / Maharashtra
Ans- 4
10. निम्नलिखित में से किस ग्रह में चंद्रमाओं की संख्या सबसे अधिक है? / Which of the following planets has the largest number of moons?
1. वरुण / Varun
2. बृहस्पति / Jupiter
3. शनि / Saturn
4. अरुण / Arun
Ans- 3
11. निम्नलिखित में से किस मिट्टी में जल धारण क्षमता सबसे अधिक होती है / Which of the following soils has the highest water holding capacity?
1. गाद मिट्टी / silt soil
2. चिकनी मिट्टी / Clay
3. चाक मिट्टी / Chalk Clay
4. पीट मिट्टी / Peat soil
Ans- 2
12. 1973 में, प्रोजेक्ट टाइगर को ————– राष्ट्रीय उद्यान में शुरू किया गया था। / In 1973, Project Tiger was launched in ——- National Park.
1. जिम कॉर्बेट / Jim Corbett
2. भीतरकनिका / Bhhitarkanika
3. संजय गाँधी / Sanjay Gandhi
4. सुंदरबन / Sundarbans
Ans- 1
13. कोविशील्ड, भारत का कोविड वैक्सीन जिसे WHO द्वारा अनुमोदित किया गया है, किसके द्वारा निर्मित है / Covishield, India’s COVID vaccine which has been approved by WHO, is manufactured by?
1. सीरम इन्स्टिट्यूट / Serum Institute
2. भारत बायोटेक / Bharat Biotech
3. पैनेशिया बायोटेक / Panacea Biotech
4. ज़ाइडस कैडिला / Zydus Cadila
Ans- 1
14. जुलाई 2022 में घोषित 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में किस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता है / Which film has won the Best Feature Film award at the 68th National Film Awards announced in July 20222
1. तान्हाजी / Tanhaji
2. KGF भाग-1 / KGF Part-1
3. बधाई दो / Badhai ho
4. सोरारई पोडु / Sorarai Potru
Ans- 4
15. विश्व में कच्चे इस्पात के उत्पादन में भारत का कौन सा स्थान है?
What is the rank of India in the production of crude steel in the world?
1.4
2.2
3.1
4.3
Ans- 2
Read more:
उत्तर प्रदेश में आयोजित की जाने वाली UPSSSC PET परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए (UP PET Static GK Question with Answer) ‘सामान्य ज्ञान’ से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन करेंगे. अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारी टेलीग्राम ग्रुप को जरूर जॉइन करें