UPTET

UPTET 2021 EVS Score Booster MCQ: परीक्षा में शामिल होने से पूर्व EVS के इन सवालों को, एक बार जरुर पढ़े

Published

on

UPTET EVS Model Test Paper: यूपीटीईटी याने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा, का आयोजन 23 जनवरी 2022 किया जाएगा यह परीक्षा सीएम के निर्देशानुसार सभी कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. जिसमें 21 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे परीक्षा के आयोजन में  केवल 4 दिन का समय ही शेष बचा हुआ है, ऐसे में अंतिम दिनों में की हुई तैयारी बेहद फायदेमंद होती है. इसलिए परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित करने के लिए आपको रिवीजन पर अधिक फोकस करना चाहिए. इस आर्टिकल में हम ‘पर्यावरण अध्ययन’ के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं. जिन्हें आपको परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.

पर्यावरण अध्ययन के 15 संभावित सवाल अभी पढ़े— UPTET Exam 2021 EVS Model Test Paper

Q.1 इकोलॉजी पारिस्थितिकी शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया ?

(a) टेन्सले

(b) अर्नेस्ट हेकल

(c) लिंडेमान

(d) ल्यूवेन हॉक

Ans- (b)

Q.2 निम्न में से कौन सा इको सिस्टम मानव निर्मित है ?

(a) समुद्र

(b) नदी

(c) बगीचा

(d) वन

Ans- (c)

Q.3 असत्य कथन को पहचानिए –

(a) हरे पेड़ पौधे उत्पादक होते हैं

(b) यह परपोषी होते हैं

(c) यह वातावरण से CO2 लेकर ऑक्सीजन प्रदान करते हैं

(d) शैवाल और कवक का सहजीवन लाईकन है

Ans- (b)

Q.4 निम्न में से कौन मृतोपजीवी होते हैं ?

(a) उत्पादक

(b) उपभोक्ता

(c) अपघटक

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- (c)

Q.5 ऊर्जा का पिरामिड सदैव कैसा होता है ?

(a) सीधा

(b) उल्टा

(c) a और b दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- (a)

Q.6 निम्न में से किस क्रांति का संबंध दुग्ध उत्पादन से है

(a) श्वेत क्रांति

(b) इंद्रधनुष क्रांति

(c) अमृत क्रांति

(d) हरित क्रांति

Ans- (a)

Q.7 भारत में कुल कितने तप्त स्थल (Hot spot) है ?

(a) 1

(b) 3

(c) 4

(d) 36

Ans- (4)

Q.8 वर्षा की मात्रा निर्भर करती है ?

(a) हवा के दबाव पर

(b) वायुमंडल की नमी पर

(c) जल चक्र पर

(d) तापक्रम पर

Ans- (b)

Q.9 cop – 26 का आयोजन कहां पर किया गया है-

(a) मैड्रिड

(b) ग्लासगो

(c) वॉन

(d) बर्लिन

Ans- (b)

Q.10 चंदन के वन सामान्यत: कहां पाए जाते हैं –

(a) हिमालई क्षेत्र

(b) गंगा का  गंगा का डेल्टाई क्षेत्र क्षेत्र

(c) दक्षिणी भारत का शुष्क भाग

(d) महाराष्ट्र

Ans- (c)

Q.11 वर्तमान समय में कौन सी वन नीति प्रभावित है

(a) वन नीति 1894

(b) वन नीति 1952

(c) वन नीति 1988

(d) वन नीति 2018

Ans- (d)

Q.12 दमघोटू गैस के नाम से जाना जाता है ?

(a) कार्बन मोनोऑक्साइड

(b) सल्फर डाइऑक्साइड

(c) नाइट्रोजन ऑक्साइड

(d) ओजोन

Ans- (a)

Q.13 1903 में भारत वर्ष की प्रथम चीनी मिल स्थापित की गई –

(a) प्रतापगढ़ में

(b) प्रतापपुर में

(c) मवाना में

(d) बलरामपुर में

Ans- (b)

Q.14 निम्न में से कौन सा एक सत्य फल नहीं है ?

(a) खजूर

(b) अंगूर

(c) सेब

(d) आम

Ans- (c)

Q.15 विश्व मौसम विज्ञान संगठन का मुख्यालय कहां है ?

(a) सिडनी

(b) जेनेवा

(c) टोक्यो

(d) रोम

Ans- (b)

यह भी पढ़ें……..

संस्कृत व्याकरण ‘प्रत्यय’ से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी Click Here

हिंदी साहित्य बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तरी- Hindi literature Objective Questions Click Here

यहां हमने UPTET परीक्षा के लिए पर्यावरण अध्ययन (UPTET EVS Model Test Paper) के महत्वपूर्ण सवाल शेयर किए हैं, जिन्हें आपको परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version