UPTET
UPTET 2021:’हिंदी साहित्य’ के ये प्रश्न यूपीटेट परीक्षा के लिए है, बेहद महत्वपूर्ण डाले एक नजर
UPTET Exam 2021 Hindi Sahitya Important MCQ : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता (UPTET) परीक्षा 23 जनवरी 2022 को प्रदेशभर में ऑफलाइन मोड में आयोजित होने वाली है। इससे पहले परीक्षा नवंबर माह में आयोजित की जानी थी , लेकिन पेपर लीक होने के चलते इसे स्थगित करना पड़ा। सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए यह बेहद ही महत्वपूर्ण समय है | अब परीक्षा को बहुत कम समय बचा है ऐसे में सभी अभ्यर्थी अपनी परीक्षा की तैयारी को अंतिम रूप देने में व्यस्त होंगे। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए इस आर्टिकल में हम ‘हिंदी साहित्य’ से संबंधित वह सभी महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर कर रहे हैं। जिनकी परीक्षा में पूछे जाने की प्रबल संभावना है , यदि आप इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं तो इन प्रश्नों के माध्यम से आप अपनी तैयारी को परख सकते हैं । आगामी परीक्षा हेतु आप सभी अभ्यार्थियों को शुभकामनाएं !
हिंदी साहित्य के इन प्रश्नों से करें यूपीटेट परीक्षा की पक्की तैयारी- Hindi Sahitya Important mcq For UPTET Exam 2021
Q1. हिंदी साहित्य के आरंभिक काल को आचार्य रामचंद्र शुक्ल ने क्या कहा है?
(a) आदिकाल
(b) वीरगाथा काल
(c) सिद्ध सामंत काल
(d) चारण काल
Ans- (b)
Q2.वीरों का कैसा हो बसंत कविता के रचयिता हैं ?
(a) सुभद्रा कुमारी चौहान
(b) धर्मवीर भारती
(c) केदारनाथ सिंह
(d) सुमित्रानंदन पंत
Ans- (a)
Q3. अतित चलचित्र के रचयिता है ?
(a) जयशंकर प्रसाद
(b) महादेवी वर्मा
(c) सुमित्रानंदन पंत
(d) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
Ans- (b)
Q4. भूषण किस रस के कवि थे ?
(a) वीर रस
(b) रौद्र रस
(c) करुण रस
(d) शांत रस
Ans- (a)
Q5. हिंदी का आदि कवि किसे माना जाता है ?
(a) सरहपा
(b) स्वयंभू
(c) पुष्पदंत
(d) अब्दुल रहमान
Ans- (b)
Q6. “हिंदी प्रदीप” के संपादक कौन थे ?
(a) बालकृष्ण भट्ट
(b) प्रताप नारायण मिश्र
(c) निराला
(d) पन्त
Ans- (a)
Q7. माधुरी पत्रिका प्रकाशन कहां से होता था ?
(a) आगरा
(b) इलाहबाद
(c) कानपुर
(d) लखनऊ
Ans- (d)
Q8.हिंदी नवजीवन के संपादक कौन थे ?
(a) बाबू राजेंद्र प्रसाद
(b) काका कालेलकर
(c) गांधीजी
(d) नेहरू जी
Ans- (c)
Q9. पंडित प्रताप नारायण मिश्र किस जाति पत्र के संपादक थे?
(a) ब्राहाण
(b) प्रदीप
(c) प्रताप
(d) क्षत्रिय
Ans- (a)
Q10. हरिनारायण की कहानी पत्रिका के संपादक रहे हैं?
(a) कादंबिनी
(b) सारिका
(c) कथान्तर
(d) कथादेश
Ans- (d)
Q11.नासिकेतोपाख्यान के रचयिता कौन थे ?
(a) इंशा अल्लाह खां
(b) सदल मिश्रा
(c) लल्लू लाल
(d) सदा सुख लाल
Ans- (b)
Q12. इनमें से महादेवी जी की रचना कौन सी नहीं है?
(a) पंचरत्न
(b) पथ के साथी
(c) अतीत के चलचित्र
(d) मेरा परिवार
Ans- (a)
Q13. चंद्रकांता उपन्यास के लेखक कौन हैं ?
(a) देवकीनंदन खत्री
(b) शरद चंद्र
(c) गोपाल राम गहमरी
(d) कौशिक
Ans- (a)
Q14. हिंदी में जासूसी उपन्यासों के प्रसिद्ध लेखक रहे हैं?
(a) देवकीनंदन खत्री
(b) सुदर्शन
(c) गोपालराम गहमरी
(d) जी पी श्रीवास्तव
Ans- (c)
Q15. शेखरःएक जीवनी किस विधा की पुस्तक है?
(a) आत्मकथा
(b) जीवनी
(c) उपन्यास
(d) नाटक
Ans- (c)
ये भी पढे :-
संस्कृत व्याकरण ‘प्रत्यय’ से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी Click Here
हिंदी साहित्य बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तरी- Hindi literature Objective Questions Click Here
यहां हमने UPTET परीक्षा के लिए हिन्दी भाषा के अंतर्गत पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक ‘हिंदी साहित्य’ (UPTET Exam 2022 Hindi Sahitya Important MCQ) के महत्वपूर्ण सवाल शेयर किए हैं, जिन्हें आपको परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए।