UP current affairs

Uttar Pradesh Last 6 Month Current Affairs 2021 pdf

Published

on

UP Last 6 Month Current Affair Questions |For UPSI 2021

इस आर्टिकल में हम उत्तर प्रदेश के लास्ट 6 महीने के करंट अफेयर (Uttar Pradesh Last 6 Month current affairs 2021 pdf) की महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जो कि आने वाले UPSI एग्जाम की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है इस आर्टिकल में हमने उत्तर प्रदेश करंट अफेयर्स के लगभग 50 प्रश्नों को शामिल किया है यदि आप इनका ध्यान पूर्वक अध्ययन करते हैं तो यह परीक्षा में आपके लिए बहुत ही मददगार सिद्ध होंगे-

Read More:-

  1. List of Uttar Pradesh Folk Dance in Hindi Click Here
  2. Uttar Pradesh Mantrimandal List 2020 in Hindi Click Here

Uttar Pradesh Current Affairs 2021

Q.1 देश का पहला मॉडल गंगा ग्राम कहां विकसित किया जाएगा?

Ans- वाराणसी

Q.2 उत्तर प्रदेश में किस क्षेत्र में बलुआ पत्थर को भी आई पंजीकरण किया गया है?

Ans- मिर्जापुर

Q.3 मनमोहक तोमर द्वारा मैसेज इंडिया-ऑस्ट्रेलिया 2020 खिताब जीता गया उनका संबंध उत्तर प्रदेश के किस जिले से है ?

Ans- गोरखपुर

Q.4 उत्तर प्रदेश के किस मंडल में प्लास्टिक वेस्ट से 105 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी?

Ans– बरेली

Q.5 उत्तर प्रदेश के किस शहर में स्पीकिंग सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया है?

Ans- लखनऊ

Q.6 उत्तर प्रदेश की प्रतिष्ठा ठाकुर द्वारा मिस वर्ल्ड वाइड दिवा अवार्ड हासिल किया गया इनका संबंध किस जिले से है?

Ans- फर्रुखाबाद

Q.7 शादी विवाह घर योजना किस राज्य सरकार द्वारा आरंभ की गई है?

Ans- उत्तर प्रदेश

Q.8 देश का पहला कोयला क्वालिटी मैनेजमेंट रिसर्च सेंटर कहां पर खोला जाएगा?

Ans- वाराणसी

Q.9 वर्ष 2020 के अनुसार दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर कौन सा बना?

Ans- गाजियाबाद

Q.10 उत्तर प्रदेश में मिशन शक्ति के किस चरण का शुभारंभ किया गया?

Ans- तीसरे

Q.11 हाल ही में किस राज्य सरकार ने एक जिला एक उत्पाद योजना की तर्ज पर एक जिला एक उत्पाद कृषि योजना लागू करने की घोषणा की है?

Ans- उत्तर प्रदेश

Q.12 हाल ही में किस राज्य सरकार ने कोरोना से अनाथ हुए बच्चों के लिए बाल सेवा योजना का शुभारंभ किया है?

Ans- उत्तर प्रदेश

Q.13 उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना से अनाथ हुए बच्चों के लिए कौन सी योजना का शुभारंभ किया गया?

Ans- बाल सेवा योजना

Q.14 हाल ही में ब्रेन बेस्ट इंटेलिजेंस टेस्ट किस की सहायता से बनाया गया?

Ans- आईआईटी कानपुर

Q.15 देश में नौसेना के लिए पहली रिमोट कंट्रोल मशीन गन बनाई गई है जो समुद्र के कितने किलोमीटर तक मार करेगी?

Ans- 1.7 किलोमीटर

Q.16 कराटे की विश्व स्तरीय अंतरराष्ट्रीय कांता प्रतियोगिता में भारत किस स्थान पर रहा?

Ans- पहला

Q.17 हाल ही में चर्चा में रहा सेवा मित्र एप किससे संबंधित है?

Ans- रोजगार

Q.18 हाल ही में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के नए अध्यक्ष कौन बने?

Ans- संजय श्रीनेत

Q.19 हाल ही में गोरखपुर की किस ग्राम पंचायत में आजादी के बाद पहली बार वोट पड़े?

Ans- ढोढोना

Q.20 सुप्रसिद्ध हास्य कवि कमलेश द्विवेदी का निधन हो गया वह उत्तर प्रदेश के किस जिले से संबंधित है?

Ans-कानपुर

Q.21 Forbes सूची में एशिया के टॉप 30 वैज्ञानिकों में यूपी की श्रुति पांडे का नाम शामिल किया गया है इनका संबंध यूपी के किस जिले से है?

Ans-गोरखपुर

Q.22 उत्तर प्रदेश सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क कहां बनाया जाएगा?

Ans-कानपुर

Q.23 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस जिला पंचायत को सर्वश्रेष्ठ पंचायत के पुरस्कार से सम्मानित किया है?

Ans-शामली

Q.24 वाराणसी के किस स्थल को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया है?

Ans-गंगा घाट

(Uttar Pradesh Last 6 Month Current Affairs 2021 pdf)

Q.25 अटल भोजनालय की शुरुआत उत्तर प्रदेश के किस शहर में की गई?

Ans-लखनऊ

Q.26 दिव्यांग जनों के लिए राशन कार्ड यूपी में किस योजना के तहत बनाए जा रहे हैं?

Ans-आत्मनिर्भर भारत योजना

Q.27 बाल विवाह रोकने के लिए श्रावस्ती जिले में कौन सा सॉफ्टवेयर विकसित किया गया है?

Ans-परिपक्व

Q.28 गीता प्रेस गोरखपुर से पहली बार सच्चरित्र गीता का प्रकाशन किया गया है प्रथम संस्करण की कितनी पुस्तकें प्रकाशित की गई हैं?

Ans-तीन हजार

Q.29 बुंदेलखंड की पर्यावरण प्रेमियों ने किस जंगल को बचाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया?

Ans-बक्सवाहा

Q.30 उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फकीरा पक्षी विहार को रामसर साइट में शामिल करने हेतु प्रस्ताव भेजा गया है यह कहां अवस्थित है?

Ans-संत कबीर नगर

Q.31 हाल ही में यूपी के सहारनपुर निवासी वैज्ञानिक को कनाडा में विलियम निवेल पावर इलेक्ट्रॉनिक अवार्ड से सम्मानित किया गया है?

Ans-डॉ प्रवीण कुमार जैन

Q.32 होमगार्ड विभाग के महानिदेशक मोहम्मद जावेद अख्तर का कोरोनावायरस हो गया उत्तर प्रदेश केडर के किस बैच के आईपीएस अधिकारी थे?

Ans-1986

Q.33 वर्ष 2021 का प्रतिष्ठित सहकारिता रत्न सम्मान यूपी के किस जिले के निवासी वीर प्रताप को मिला?

Ans-उन्नाव

Q.34 हाल ही में उत्तर प्रदेश के राजस्व एवं बाढ़ नियंत्रण राज्यमंत्री का कोर्णाक नगर हो गया इनका नाम क्या था?

Ans- विजय कश्यप

Q.35 उत्तर प्रदेश सरकार आवास प्लस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2021 में कितने ग्रामीणों को मकान उपलब्ध कराएगी?

Ans- 2500000

Q.36 स्वतंत्र भारत में पहली बार फांसी की सजा पाने वाली महिला शबनम उत्तर प्रदेश के किस जिले की है?

Ans-अमरोहा

Q.37 हाल ही में उत्तर प्रदेश के दिनेश पटेल द्वारा बनाया गया मानवीय रोबोट का नाम क्या है?

Ans-शालू

Q.38 उत्तर प्रदेश की किस हवाई अड्डे को एशिया के सबसे बड़े हवाई अड्डे के रूप में विकसित करने की योजना है?

Ans-जेवर हवाई अड्डा

Q.39 उत्तर प्रदेश के किस शहर में अटल बिहारी वाजपेई की स्मृति में राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल बनाया जाएगा?

Ans-लखनऊ

Q.40 हाल ही में किस राज्य ने मुख्यमंत्री सक्षम सुरक्षा योजना की घोषणा की है?

Ans-उत्तर प्रदेश

Q.41 कुशीनगर एयरपोर्ट को इंटरनेशनल लाइसेंस मिल गया है अब उत्तर प्रदेश में कुल कितने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे होंगे?

Ans-3

Q.42 उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान ने साल 2019 का भारत भारतीय सम्मान दिए जाने की घोषणा की है?

Ans-डॉ सूर्यवाला

Q.43 हाल ही में चोरा – चोरी शताब्दी महोत्सव के अवसर पर यूपी में किसकी गायन का विश्व रिकॉर्ड बना दिया है?

Ans-राष्ट्रीय गीत

Q.44 उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा वाराणसी में पर्यटन प्रोत्साहन हेतु किस नाम से पोस्टर जारी किया गया है?

Ans-अनंत यात्रा

Q.45 उत्तर प्रदेश के किस जिले में प्रदेश का सबसे बड़ा सोलर एनर्जी प्लांट लगने जा रहा है?

Ans-बरेली

Q.46 उत्तर प्रदेश ने हैंडहोल्डिंग की पहचान करने के लिए किस की शुरुआत की है?

Ans-यूनिकोड

Q.47 हाल ही में किस राज्य सरकार ने भोगी योजना शुरू की है?

Ans-उत्तर प्रदेश

(Uttar Pradesh Last 6 Month Current Affairs 2021 pdf)

Q.48 उत्तर प्रदेश में आईएएस आईपीएस पीसीएस फ्री कोचिंग के लिए कौन सा पोर्टल लांच किया गया है?

Ans-अभी उदय पोर्टल

Q.49 उत्तर प्रदेश के किस शहर में कमांडो ट्रेनिंग सेंटर स्थापित किए जाने की घोषणा की गई है?

Ans-नोएडा

Q.50 हाल ही में भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र द्वारा एक पौधे में एक साथ दो दो सब्जी उगाने का प्रयोग किया गया यह संस्थान कहां स्थित है?

Ans-वाराणसी

Q.51 यूपी में इस बार के पौधारोपण अभियान को क्या नाम दिया गया?

Ans-जन आंदोलन

Q.52 उत्तर प्रदेश के किस शहर में शहीद स्मारक पर बनाए जाने की घोषणा की गई?

Ans-गोरखपुर

Q.53 उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तीन से 6 वर्ष के बच्चों के लिए कौन सी योजना शुरू की गई है?

Ans-हॉट कुक्ड फूड योजना

Q.54 उत्तर प्रदेश में गोवर्धन योजना की शुरुआत किस मंत्रालय के द्वारा की गई है?

Ans- जल शक्ति मंत्रालय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version