UP current affairs
Uttar Pradesh Latest Current Affairs 2020 in Hindi
Uttar Pradesh Current Affairs 2020||For UPSSC & Up Lekhapal
नमस्कार! दोस्तों Study safar.com में आप सभी का स्वागत है। आज इस आर्टिकल में हम (Uttar Pradesh Latest Current Affairs 2020 in Hindi) उत्तर प्रदेश करंट अफेयर्स 2020 के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं। जोकि प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं और आपको ज्ञात होगा कि उत्तर प्रदेश में लेखपाल भर्ती परीक्षा को मंजूरी मिल गई है। जिसकी सिलेबस में उत्तर प्रदेश करंट अफेयर भी आता है इस दृष्टि से यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी है तो आइए जानते हैं उत्तर प्रदेश में 2020 में घटित हुए कुछ महत्वपूर्ण घटनाक्रम के बारे में।
राष्ट्रीय युवा महोत्सव – 2020
- मई 2020 में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया इस समारोह का आयोजन 12 से 16 जनवरी के बीच किया गया।
- यह इस महोत्सव का 23 वा संस्करण था।
- समारोह की थीम- ” फिट यूथ फिट इंडिया “
आवारा पशुओं को रखने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की योजना
- उत्तर प्रदेश सरकार ने घरों में आवारा पशुओं को रखने की इच्छुक किसानों को प्रति माह रु 900 प्रदान करने का फैसला किया है।
- यह फैसला राज्य में अवैध पशु वध पर प्रतिबंध लगाने के कारण बड़े आवारा पशुओं की आबादी से निपटने के लिए लिया गया है ।
प्रवासियों को नागरिकता देने संबंधी पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश
- उत्तर प्रदेश के प्रवासियों को नागरिकता देने की दिशा में कार्यवाही शुरू करने वाला पहला राज्य है ।
- उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन अधिनियम के तहत अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश से आए प्रवासियों को चिन्हित करना शुरू किया है।
ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती उर्दू अरबी फारसी विश्वविद्यालय को पुनः नामित किया गया
- फरवरी 2020 में उत्तर प्रदेश सरकार ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती उर्दू अरबी फारसी विश्वविद्यालय को पुनः नामित किया है।
- इस विश्वविद्यालय का नाम बदलकर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय रखने का निर्णय लिया गया है।
भारतीय हवाई अड्डों को एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल में कार्बन उत्सर्जन में कमी करने के लिए अंतरराष्ट्रीय मान्यता दी है
- जनवरी 2020 में चार भारतीय हवाई अड्डों को एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल ने कार्बन उत्सर्जन में कमी करने के लिए अंतरराष्ट्रीय मान्यता दी है इन हवाई अड्डे में चार एयरपोर्ट शामिल है जो इस प्रकार हैं।
- नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट कोलकाता
- बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट भुवनेश्वर
- लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाराणसी
- त्रिवेंद्रम इंटरनेशनल एयरपोर्ट केरल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की सबसे बड़ी प्रतिमा का अनावरण किया
- 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की सबसे बड़ी प्रतिमा का अनावरण किया।
can Read Also:- Uttar Pradesh Latest Current Affairs Questions 2020 Click Here
भारत का पहला आदर्श खेलग्राम
- उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरपुर के बहादुरपुर और खेड़ी विरान गांव को आदर्श खेलग्राम के रूप में चुना गया है यह भारत के पहले खेल ग्राम होंगे ।
- खेल गांव में सभी घरों के अभिभावकों और बच्चों को खेलों के लिए प्रेरित करने के अलावा उन्हें खेल से संबंधित पुस्तिकाओं का वितरण और खेल उपकरणों का वितरण भी किया जाएगा ।
भारत में जानवरों का पहला युद्ध स्मारक बनाया जाएगा
- भारत में जानवरों का पहला युद्ध स्मारक उत्तर प्रदेश के मेरठ में बनाया जाएगा।
- मेरठ कैंट स्थित आरवीसी सेंटर में यह युद्ध स्मारक बनाया।
- इसमें तीन सौ डॉग उनके 3५० हैंड लाइट्स कुछ घोड़ों और खच्चर ओं के नाम लिखे जाएंगे।
महिलाओं की सुरक्षा हेतु दामनी नामक हेल्पलाइन सेवा शुरू की गई
- दामिनी नामक हेल्पलाइन नंबर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा महिलाओं की सुरक्षा हेतु शुरू की गई है।
- दामिनी हेल्पलाइन कलिंग कॉलिंग और व्हाट्सएप सेवा है जो निर्भया योजना के अंतर्गत आता है यह सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक चालू रहेगा।
- यह हेल्पलाइन नंबर 81142 77777 है।
राज्य में गिरती भूजल स्तर को सुधारने के लिए भूजल अधिनियम 2020 को मंजूरी प्रदान की गई
- उत्तर प्रदेश सरकार ने फरवरी 2020 में गिरते हुए जल स्तर को सुधारने के लिए भूजल अधिनियम 2020 को मंजूरी प्रदान कर दी गई है।
शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान का निर्माण किया जाएगा
- उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 121 एकड़ में शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान का निर्माण किया जाएगा इस परियोजना में 234 करोड़ की लागत आएगी।
मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना का शुभारंभ किया गया
- उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना का शुभारंभ किया गया है।
- इस योजना के तहत अगर किसी किसान की खेती करने के दौरान मृत्यु हो जाती है तो वह सरकार 500000 का मुआवजा देगी 7% से अधिक दिव्यांगता पर अधिकतम रु 200000 दिए जाएंगे।
- इससे पूर्व उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री कृषक बीमा दुर्घटना योजना चलाई जा रही थी इस योजना का लाभ सिर्फ खातेदार किसान और है खातेदार को ही मिलता था।
- परंतु नई योजना में किसान और उसकी पत्नी, पुत्र ,पुत्रीके साथ ही बटाईदार भी पात्र होगा इस योजना में 18 से 70 वर्ष तक की उम्र के किसान पात्र होंगे।
कोविड-19 के इलाज के लिए प्लाजमा थेरेपी सफलतापूर्वक करने वाला देश का पहला सरकारी अस्पताल
- लखनऊ का किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज कोविड-19 इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी सफलतापूर्वक शुरू करने वाला देश का पहला सरकारी अस्पताल बन गया है।
- किस राज्य में कोविड-19 से उत्पन्न हालत में सब को भोजन कराने की प्राथमिकता के तहत होम डिलीवरी सप्लाई मित्र पोर्टल शुरू किया गया है।
- अच्छा तो देश कोविड-19 से उत्पन्न हालत में सब को भोजन कराने की प्राथमिकता के तहत होम डिलीवरी सप्लाई मित्र पोर्टल शुरू किया।
- इस पोस्टर में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में किराना राशन आदि दैनिक उपयोग की वस्तुओं की होम डिलीवरी करने वाले व्यापारियों और डिलीवरी करने वाले व्यक्तियों के नाम मोबाइल नंबर जनपद और स्थानीय क्षेत्र से संबंधित सूचनाएं उपलब्ध हैं।
- इसके अलावा सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक इस सुविधा को पहुंचाने के लिए होम डिलीवरी सप्लाई मित्र तथा अन्नपूर्णा नाम से दो फेसबुक पेज भी तैयार किए गए हैं।
वर्चुअल कोर्ट के जज इन मुकदमों में सुनवाई करने वाला देश का पहला राज्य
- खेलकूद के जरिए मुकदमों की सुनवाई करने वाला देश का पहला राज्य उत्तर प्रदेश है।
- इसके साथ ही आप इलाहाबाद हाईकोर्ट और उसकी अन्य अदालतों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई की जाएगी।
(Uttar Pradesh Latest Current Affairs 2020 in Hindi)
प्रवासी राहत मित्र ऐप लॉन्च किया गया
- उत्तर प्रदेश में प्रवासी राहत मित्र ऐप लॉन्च किया गया है सरकार के विभाग विभिन्न विभागों द्वारा इस एप के द्वारा आपस में सूचना का आदान प्रदान कर प्रवासी नागरिकों के रोजगार एवं आजीविका हेतु नियोजन एवं कार्यक्रम बनाने में मदद मिलेगी।
दोस्तों उपरोक्त आर्टिकल में हमने जो उत्तर प्रदेश राज्य मे 2020 में घटित के कुछ महत्वपूर्ण घटनाक्रम को (Uttar Pradesh Latest Current Affairs 2020 in Hindi) आपके साथ सांझा किया है। आशा है आप इनका ध्यान पूर्वक अध्ययन करेंगे ,जिससे आपको परीक्षा में इनसे संबंधित प्रश्नों को हल करने में मदद मिलेगी और आप परीक्षा में अपनी सफलता सुनिश्चित कर पाएंगे। धन्यवाद!