UP current affairs
Uttar Pradesh Latest Current Affairs Questions 2020
Latest Uttar Pradesh Current Affairs Questions 2020 in Hindi
हेलो दोस्तों Studysafar.com में आप सभी का स्वागत है ।आज इस आर्टिकल (Uttar Pradesh Latest Current Affairs Questions 2020) मे हम आपके साथ उत्तर प्रदेश करंट अफेयर 2020 के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर आपके साथ शेयर कर रहे है । जो आपके आने वाले Exam के लिय बहुत Important है इससे आपको Exam मे Current Affairs के Question को solve करने मे काफी हेल्प मिलेगी ।
उत्तर प्रदेश करंट अफेयर 2020 (Uttar Pradesh Current Affairs 2020)
प्रश्न उत्तर प्रदेश नाम से राज्य का गठन कब हुआ था
उत्तर 24 जनवरी 1950 को
प्रश्न उत्तर प्रदेश में अटल जी की कितनी ऊंची प्रतिमा बनाने की घोषणा की गई है
उत्तर 25 फीट
प्रश्न बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का नाम क्या होगा
उत्तर अटल पथ लंबाई 298 किलोमीटर
प्रश्न उत्तर प्रदेश में रेलवे में कुंभ 2019 के लिए कितनी योजनाएं शुरू की गई थे
उत्तर 41 योजनाएं
प्रश्न लखनऊ के हजरतगंज चौराहे का नाम क्या रखा गया है
उत्तर अटल चौक
प्रश्न ऑनलाइन एफ आई आर दर्ज कराने वाला पहला राज्य बन गया है
उत्तर उत्तर प्रदेश
प्रश्न 2019 का प्रवासी भारतीय दिवस कब और कहां हुआ था
उत्तर वाराणसी 15 21 से 23 जनवरी
प्रश्न उत्तर प्रदेश में कितना प्रतिशत गो कल्याण से लागू किया गया है
उत्तर 0.5 प्रतिशत
(Uttar Pradesh Latest Current Affairs Questions 2020)
प्रश्न उत्तर प्रदेश में कौन सी नई मेट्रो लाइन शुरू हुई है
उत्तर एक्वा लाइन
प्रश्न उत्तर प्रदेश की पनकी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर क्या रख दिया गया है
उत्तर पनकी धाम कानपुर में स्थित है
प्रश्न एक जिला एक उत्पाद योजना किस राज्य में शुरू की गई है
उत्तर प्रदेश में
प्रश्न उत्तर प्रदेश के किस व्यक्ति ने 100 घंटे लगातार बोलकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है
उत्तर यतीश चंद्र शुक्ला लखीमपुर
प्रश्न सबरी संकल्प योजना किससे संबंधित है
उत्तर कुपोषण दूर करने से
प्रश्न रूसी योजना किससे संबंधित है
उत्तर इंजीनियर कॉलेज खोलने से
प्रश्न उत्तर प्रदेश की भू संपदा विनियामक प्राधिकरण का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है
उत्तर राजीव कुमार को
प्रश्न उत्तर प्रदेश की राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है
उत्तर विमला बाथम
प्रश्न कौन से राज्य की मंत्रिपरिषद ने निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियमावली 2018 को स्वीकृति दे दी है
उत्तर उत्तर प्रदेश में
प्रश्न देश का पहला मल्टी मॉडल टर्मिनल किस राज्य में स्थापित किया गया है
उत्तर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में
प्रश्न किस स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय कर दिया है
उत्तर मुगलसराय
प्रश्न हाल ही में कहां पर अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्था के दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय केंद्र परिसर का उद्घाटन किया गया
उत्तर वाराणसी
प्रश्न राशि 26 जनवरी 2019 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्यों में सौभाग्य योजना के लाभार्थियों के साथ आयोजित किया जाएगा
उत्तर बृह दीप उत्सव कार्यक्रम
प्रश्न हाल ही में आयुष्मान अभियान का निर्देशक किसे बनाया गया है
उत्तर डॉ दिनेश अरोड़ा
प्रश्न कृषि कुंभ 2018 का आयोजन कहां किया गया था
उत्तर लखनऊ
प्रश्न अक्टूबर 2018 के भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत आईएस ओं 9001 2015 प्रमाण पत्र किसे प्रदान किया गया
उत्तर इटावा देश का पहला जिला
प्रश्न 25 मई 2017 को कुशीनगर में सीएम योगी ने किस बीमारी से निपटने के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत की थी
उत्तर दिमागी बुखार से निपटने के लिए इन सेटेलाइट
प्रश्न विशेष गुप्ता को किस आयोग के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है
उत्तर बाल अधिकार संरक्षण आयोग
प्रश्न अलकनंदा क्रूज का उद्घाटन किस स्थान पर किया गया है
उत्तर वाराणसी
प्रश्न हाथियों के लिए पहला अस्पताल किस राज्य में खोला गया
उत्तर उत्तर प्रदेश, मथुरा में
प्रश्न उत्तर प्रदेश का पूरे देश में मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराने में कौन सा स्थान है
उत्तर दूसरा
प्रश्न उत्तर प्रदेश का वह कौन सा जिला हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शामिल किया है
उत्तर शामली जिला
प्रश्न उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा भगवत गीता के अध्ययन के लिए अनुसंधान संस्थान की स्थापना किस स्थान पर करेगी
उत्तर मथुरा
प्रश्न प्रकाश है तो विकास है नामक मुक्त घरेलू बिजली कनेक्शन योजना किस राज्य से प्रारंभ की गई है
उत्तर उत्तर प्रदेश
प्रश्न उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हैं
उत्तर श्रीकांत शर्मा
प्रश्न किस राज्य ने द मिलेनियम फार्मर स्कूल परियोजना की शुरुआत की है
उत्तर उत्तर प्रदेश में
प्रश्न उत्तर प्रदेश की पुलिस महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है
उत्तर ओमप्रकाश सिंह को
प्रश्न पूर्वांचल एक्सप्रेस कहां से कहां तक बनने का प्रावधान है
उत्तर बलिया से लखनऊ तक
प्रश्न बिजली बिल के भारी भुगतान को जमा नहीं करने वालों के लिए किस योजना की शुरुआत की गई है
उत्तर नेम एंड सिम योजना
प्रश्न भाग्यलक्ष्मी योजना क्या है
उत्तर गरीब परिवार की बेटी के जन्म होते ही उनके नाम पर रुपए का बॉन्ड राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा
प्रश्न आओ अंग्रेजी सीखें कार्यक्रम क्या है
उत्तर यूपी के करीब साढे 4000 उच्च प्राथमिक और 746 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिकाओं विद्यालयों में छात्रों को रेडियो के माध्यम से अंग्रेजी सिखाने का कार्यक्रम है