RRB Group D

RRB Group D Science Vitamin Based MCQ: विटामिंस पर आधारित ऐसे प्रश्न जो परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं यहां पढिएं संभावित प्रश्न

Published

on

RRB Group D Exam Vitamin Based MCQ: रेलवे में नौकरी करने की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के पास यह एक सुनहरा अवसर है। भारतीय रेलवे में 1 लाख से अधिक पदों पर ग्रुप डी की भर्ती की जा रही है, जिसके लिए परीक्षा का आयोजन बहुत जल्दी किया जाएगा । ऐसे अभ्यर्थी जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उनके लिए यहां पर दी गई जानकारी महत्वपूर्ण होने वाली है।

 यहां पर हमने रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए सामान्य विज्ञान के अंतर्गत पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक विटामिंस से संबंधित ऐसे महत्वपूर्ण सवाल (RRB Group D Exam Vitamin Based MCQ) शेयर किए हैं, जो कि परीक्षा में अक्सर पूछे जाते रहे हैं। यदि आप भी आगामी ग्रुप डी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो विटामिंस से संबंधित इन प्रश्नों का अध्ययन आपके लिए आवश्यक हो जाता है।

 परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है विटामिन पर आधारित यह सवाल- Vitamin Based Questions For RRB Group D Exam  

Q1. Which of the following give maximum energy in metabolic process?

निम्नलिखित में किसके उपापचयी प्रक्रम से अधिकतम ऊर्जा मिलती है।

(a) Carbohydrates/कार्बोहाइड्रेट

(b) Fats/वसा/

(c) Proteins/प्रोटीन/

(d) Minerals/खनिज

Ans. a

Q2. An essential constituent diet is भोजन का मुख्य / या प्रमुख घटक है?

(a) Starch/स्टार्च

(b) Glucose / ग्लूकोज

(c) Carbohydrate / कार्बोहाइड्रेट

(d) Cellulose / सेल्युलोज

Ans. c

Q3. Among the following presence of which bring sweetness in milk?

निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति के कारण दूध में मिठास होती है?

(a) Microse / माइक्रोज

(b) Lactose/लैक्टोज

(c) Sucrose /सुक्रोज

(d) Carotene / कैरोटिन

Ans. b

Q4. Which vitamin is also known as Beauty vitamin?/ किस विटामिन को सौदर्य विटामिन कहां जाता है?

(a) Vitamin-A

(b) Vitamin-E

(c) Vitamin-C

(d) Vitamin-K

Ans. b

Q5. Which one of the following groups of compounds is called accessory dietary factor?

निम्नलिखित में से यौगिकों के किस समूह का सहायक आहार कहा जाता है?

(a) Fats/वसा/

(b) Hormonees/ हॉर्मोन

(c) Proteins /प्रोटीन

(d) Vitamins / विटामिन

Ans. d

Q6. Which vitamin is helpful in blood clooting? /कौन-सा विटामिन रुधिर का थक्का जमाने में सहायक है?

(a) Vitamin-A

(b) Vitamin-C

(c) Vitamin-B

(d) Vitamin-K

Ans. d

Q7. Scurvy disease is caused by deficiency of which? /स्कर्वी रोग किसकी कमी से होता है?

(a) Vitamin-B

(b) Vitamin C

(c) Vitamin-A

(d) Vitamin-E

Ans. b

Q8. Protein was discovered by – प्रोटीन की खोज किसके द्वारा की गई?

(a) Funk / फंक

(b) Paulling/पॉलिंग/

(c) Berjilious / बरजिलियस

(d) Robert hook /रॉबर्ट हुक

Ans. c

Q9. In human body excess protein can be convert in?

मानव के शरीर में अत्यधिक मात्रा में बना प्रोटीन किसमें बदल जाता है?

(a) Urea/ यूरिया

(b) Fat/ वसा

(c) Carbohydrate कार्बोहाइड्रेट

(d) Amonin / अमोनिया

Ans. d

Q10. Which vitamin can not store in human body? कौन से विटामिन मानव के शरीर में संग्रहित नहीं होते है?

(a) Vitamin-B & Vitamin-C

(b) Vitamin-C & Vitamin-A

(c) Vitamin-B & Vitamin-A

(d) Vitamin-K & Vitamin-C

Ans. a

Q11. What is LDL? / LDL क्या है?

(a) Carbohydrate/ कार्बोहाइड्रेट/ 

(b) Protein/ प्रोटीन/ 

(c) Cholesterol / कोलेस्ट्रोल 

(d) Vitamin / विटामिन

Ans. c

Q12. Protein part of enzyme is known as /एंजाइम के प्रोटीन युक्त माग को क्या कहते हैं।

(a) Isoenzyme / आइसोएंजाइम

(b) Apoenzyme/एपोएंजाइम

(c) Holoenzyme /होजोएंजाइम

(d) All the above / उपर्युक्त सभी

Ans. b

Q13. The colour of the carrots is due to the presence of –

गाजर का रंग किसके कारण नारंगी होता है?

(a) Carotene/कैरोटीन

(b) Chlorophyll/क्लोरोफिल

(c) Phycocyanin/फायकोसयनिन

(d) Phycoerythirn/फायकोएनिथिन

Ans. a

Q14. Among the following vegtables, the maximum vitamin C is found in / निम्नलिखित सब्जियों में सर्वाधिक विटामिन-C पाया जाता हैं?

(a) Chilli मिर्च

(b) Pumpkin कोहड़े में

(c) Pea/मटर/

(d) Radish मूली में

Ans. a

Q15. Which of the following is synthesized by intestinal bacteria?

निम्नलिखित में से कौन-से विटामिन आंत के जीवाणुओं द्वारा संश्लेषित होते है?

(a) Vitamin B12/विटामिन बी 12

(b) Vitamin C/विटामिन C

(c) Vitamin K/ विटामिन K/ 

(d) VitaminA/ विटामिन A

Ans. a

 रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की नवीनतम अपडेट तथा अध्ययन नोट्स हेतु आप हमारी टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने ज्वाइन लिंक नीचे दी गई है.

Read More:-

RRB Group D Science Practice Set 32: ‘सामान्य विज्ञान’ के ऐसे प्रश्न जो रेलवे परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं।

RRB Group D Science Human Skeletal System MCQ: परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘मानव कंकाल प्रणाली’ पर आधारित कुछ ऐसे प्रश्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version