science gk

Vyapam Science Questions in Hindi || For MP Police Constable 2021

Published

on

General Science Objective Questions and Answers || for MP Police Constable 2021

दोस्तों मध्यप्रदेश में पुलिस कांस्टेबल (Vyapam Science Questions in Hindi) की भर्तियां निकाली जा चुकी है जिस पर आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है और इसका एग्जाम भी मार्च में होना संभव है इस बात को ध्यान रखते हुए सभी कि इस परीक्षा के लिए भी कंपटीशन बहुत ज्यादा हो गया है अतः सभी को अपनी तैयारी बहुत अच्छी तरह से करनी होगी ताकि वह परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सके इस आर्टिकल में हमने परीक्षा में बार-बार पूछे गए साइंस के कुछ महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न आपके साथ शेयर किए हैं जो कि परीक्षा के लिए बहुत ही उपयोगी होंगे

Can read many more :-

  • Lok Geet of Madhya Pradesh in Hindi Click Here
  • MCQs on Madhya Pradesh ka Bhogolik Vibhajan Click Here
  • मध्यप्रदेश के प्रमुख साहित्यकार और उनकी रचनाएं Click Here

General Science Questions in Hindi

Q.1 वह वस्तुएं जो अपना प्रकाश स्वयं उत्सर्जित करती हैं, कहलाती हैं?

(a)अलंकृत वस्तुएं

(b)परावर्ती वस्तुएं

(c)अपारदर्शी वस्तुएं

(d)दीप्ति वस्तुएं

 

Q.2 जब आप स्वयं के तन पर इत्र लगाते हैं तो आप ठंडा महसूस करते हैं क्योंकि-

(a) चित्र को नियमित आप में रखा जाता है

(b) आपके तन से उर्जा को अवशोषित कर इत्र आसानी से संगठित हो जाता है

(c) इत्र में उपस्थित विलायक आपके तन से उर्जा को अवशोषित कर आसानी से वापस हो जाता है

(d) इत्र का विलायक आपके तन में उर्जा को स्थानांतरित कर आसानी से वाशपित हो जाता है

 

Q.3 कोशिका के भीतर की छोटी संरचनाएं जो एक साथ कार्य करती हैं वह कहलाती हैं?

(a) नाभिक

(b) कोशिकांग

(c) समावेश

(d) साइटोप्लाज्म

 

Q.4 निम्न में से कौन-सा एक सीमित संसाधन है?

(a) कोयला

(b) वर्षा

(c) अवक्षेपण वायु

(d) ज्वारीय ऊर्जा

 

Q.5 पेशी, अस्थि से किसके द्वारा संयोजित होती है

(a) उपास्थि

(b) केवल स्नायु

(c) केवल कंडरा

(d) स्नायु और कंडरा दोनों

 

Q.6 मोमबत्तियां और सौंदर्य प्रसाधन किस से बने होते हैं?

(a) पैराफिन मोम

(b) केरोसिन

(c) बिट्टू में

(d) डीजल

 

Q.7 हाइड्रा किसके द्वारा प्रजनन करता हैं?

(a) मुकुलन

(b) दूरी विखंडन

(c) क्लोनिंग

(d) इन विट्रो निषेचन

 

Q.8 सर्दियों के दौरान हम काले रंग के कपड़ों में अधिक सहज महसूस करते हैं क्योंकि-

(a) गहरे रंग के कपड़े अच्छे दिखते हैं

(b) गहरे रंग के कपड़े अधिक गर्मी को परावर्तित करते हैं

(c) गहरे रंग के कपड़े अधिक गर्मी को अवशोषित करते हैं

(d) गहरे रंग के कपड़े बहुत ही शीतल होते हैं

 

Q.9 निम्न वर्णित अनावृतबीजी के बारे में विशेषताओं में से एक गलत है उसकी पहचान करें-

(a) बीज फल के अंदर नहीं होते हैं

(b) शंकु प्रजनन संरचनाएं हैं

(c) इसमें अधिकतर सदाबहार पेड़ शामिल होते हैं

(d) इसमें रंगीन फूल आते हैं

 

Q.10 शासन के द्वारा ऑक्सीजन अंदर ली जाती है और कार्बन डाइऑक्साइड निरमुक्त होती है इस नियम में यह भौतिक प्रक्रम मदद करता है?

(a) विसरण

(b) अधिशोषण

(c) परासरण

(d) अवशोषण

 

Q.11 तारों तथा पृथ्वी के बीच की दूरी को किसमें मापा जाता है?

(a) मीटर

(b) प्रकाश वर्ष

(c) किलोमीटर

(d) मेगा इकाइयां

 

Q.12 पृथ्वी पर जल की कुल मात्रा को किसके द्वारा बनाया रखा जा सकता है?

(a) वर्षा

(b) संघनन

(c) वाष्पन

(d) जल चक्र

इन्हें भी पढ़ें:-

1. मध्य प्रदेश के प्रमुख जलप्रपात Click Here
2. मध्य प्रदेश के प्रमुख अनुसंधान केंद्रों की सूची Click Here
3. मध्य प्रदेश की नदियाँ और उनके उदगम स्थल Click Here
4. मध्यप्रदेश के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान Click Here
5. मध्य प्रदेश के प्रमुख समाधि स्थल एवं मकबरे Click Here

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version