आईपीएस नवजोत सिमी की सक्सेस स्टोरी है सबसे अलग, जाने यहाँ...

आगे पढे

Arrow

यूपीएससी परीक्षा क्लियर कर बड़े अधिकारी बनकर देश की सेवा करना सभी का सपना होता है। लेकिन कुछ ही अभ्यर्थी अपने सपनों को पूरा करने मे सफल हो पाते हैं

White Line

और नवजोत सिमी उन विद्यार्थियों मे से एक है जिन्होंने यूपीएससी मे सफलता प्राप्त करके आईपीएस ऑफिसर का पद प्राप्त किया 

White Line

नवजोत सिमी का जन्म पंजाब के गुड़दासपुर मे हुआ था। उन्होंने अपनी 12वी तक की पढ़ाई बकवाल के मॉडर्न पब्लिक स्कूल से की है

White Line
White Line

वे बचपन से ही पढ़ाई मे काफी होशियार रही और अपने स्कूली समय मे अच्छे नंबरों के साथ टॉप पर रहती थी।

वे अपनी पढ़ाई के दम पर डॉक्टर तो बन गई थी लेकिन उनका सपना एक आईपीएस ऑफिकेर बनने का था इसलिए सर्जन बनने के बाद वे यूपीएससी के लिए तैयारी करने लगी 

White Line

नवजोत सिमी ने यूपीएससी की अपनी पहली परीक्षा दी तो अपने पहले प्रयास मे उनको इंटेरवीयू मे सफलता नहीं मिल पाई थी 

White Line

अपने प्रथम प्रयास में असफल होने बाद नवजोत सिमी 2017 मे वे अपनी मेहनत के दम पर यूपीएससी की परीक्षा मे सफलता प्राप्त कर अपने आईपीएस बनने के सपने को सच कर लिया। जिसके बाद उन्हें बिहार मे आईपीएस का पद प्राप्त हुआ

White Line

नवजोत सिमी की पूरी सक्सेस स्टोरी के लिए learn more पर जाए