JEE मेन्स 2024: फिजिक्स में अच्छे स्कोर करने के लिए ये 7 टॉपिक है रामवाण

JEE Mains परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 24 जनवरी से 1 फरवरी के बीच आयोजित करेगा

एग्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिएफिजिक्स में एक स्ट्रांग बेस बनाना बहुत जरूरी है

JEE अभ्यर्थियों को फिजिक्स के यह 7 टॉपिक अच्छे अंक स्कोर करने में मदद करेंगे

मैकेनिक्स

रोटेशनलमोशन रिलीज बॉडी डायनॉमिक्स तथा फ्लुएड मैकेनिक्स टॉपिक को अच्छे से तैयार करें

इलेक्ट्रोमैग्नेटिस्म

इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन, अल्टरनेटिंग करंट और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्स से जुड़े सवाल जरूर पढ़ लें

मॉडर्न फिजिक्स

मॉडर्न फिजिक्स में क्वांटम मैकेनिक्स रिलेटिविटी और न्यूक्लियर फिजिक्स से हमेशा प्रश्न पूछे जाते हैं

थर्मोडायनेमिक्स

हीट, वर्क और इंटरनल एनर्जी और इनके इंटरेक्शन को नियंत्रित करने वाले प्रिंसिपल्स से जुड़े सवाल

रोटेशनल मोशन

रोटेशनल मोशन तथा ट्रान्सेंडैंटलिस्ट मोशन

प्रॉब्लम्स

एंगल और पीरियोडिक मोशन से संबंधित सवाल

वेव ऑप्टिक्स

​​वेव ऑप्टिक्स मॉडर्न साइंस और इंजीनियरिंग में प्रयोग की जाती है यहां से बहुत से सवाल बनते हैं

आईपीएस नवजोत सिमी की सक्सेस स्टोरी है सबसे अलग, जाने यहा

NEXT