RRB Group D

RRB Group D Exam: ‘कार्य ऊर्जा एवं शक्ति’ से जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल पूछे जा रहे हैं ग्रुप डी परीक्षा में जरूर पढ़ें!

Published

on

Work Energy and Power NCERT Questions For RRB Group D: रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा के चौथे चरण का शेड्यूल जारी कर दिया है। वर्तमान में तीसरे चरण की परीक्षाएं चल रही है, जो कि 19 सितंबर तक चलेंगीं। बोर्ड के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के आधार पर चौथे चरण की परीक्षाएं 19 सितंबर से 7 अक्टूबर 2022 तक आयोजित की जानी है। यदि आप ने भी रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है। और आपकी परीक्षा आने वाले दिनों में होने वाली है, तो यहां पर हम आपके लिए परीक्षा में पूछे जा रहे प्रश्नो के आधार पर एनसीईआरटी के अंतर्गत कार्य ऊर्जा एवं शक्ति से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जो कि आपको परीक्षा में पूछे जा सकते हैं।

Read More:-RRB Group D Math [9 September All Shift]: 9 सितंबर को आयोजित ग्रुप डी परीक्षा की तीनों सीटों में पूछे गए गणित के सभी सवाल यहां जाने! 

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है यह 15 प्रश्न— RRB Group D Exam Question on Work, Energy and Power

1) कार्य करने के लिए निम्न में से कौन अनिवार्य दशा हैं ?

A. वस्तु पर कोई बल लगना चाहिए

B. वस्तु विस्थापित होना चाहिए

C. वस्तु द्वारा कुछ दूरी तय होनी चाहिए।

a) A & B

b) B & C

c) A & C

d) A, B & C

Ans- a

2) अगर F एक वस्तु पर लगने वाला नियत बल है और S बल के दिशा में वस्तु का विस्थापन है, तो वस्तु पर किया गया कार्य क्या होगा ?

a) Fx S

b) -FxS

c) 0

d) 2F x S

Ans- a 

3) कार्य का SI मात्रक क्या हैं ?

a) न्यूटन मीटर

b) जुल

c) अर्ग

d) a और b दोनों

Ans- d 

4) कार्य का विमीय सूत्र क्या हैं ?

a) [MLT-²]

b) [ML²T-²]

c) [M²LT-²]

d) [LT-²]

Ans- b 

5) निम्नलिखित में से कौन ‘कार्य’ से सम्बंधित सत्य हैं?

a) यह एक अदिश राशि है और इसका परिमाण हमेशा धनात्मक होता है 

b) यह एक अदिश राशि है और इसका परिमाण हमेशा ऋणात्मक होता है।

c) यह एक अदिश राशि है और इसका परिमाण धनात्मक, ऋणात्मक और शून्य कुछ भी हो सकता है

d) यह एक दिन राति है

Ans- c

6) किसी वस्तु पर 5 N बल लग रहा है उस  बल की दिशा में वस्तु 2 m विस्थापित होती हैं तो वस्तु पर किया गया कार्य कितना होगा ?

a) 1 J

b) 2 J

c) 10 J

d) 20 J

Ans-  c

7) घर्षण बल द्वारा किया गया कार्य हमेशा ———– होता हैं –

a) धनात्मक

b) ऋणात्मक

c) शून्य

d) पहले धनात्मक उसके बाद ऋणात्मक

Ans- b

8) जब किसी गतिशील गाड़ी पर ब्रेक लगाये जाते है तो अवरोधक बल द्वारा किया गया कार्य कैसा होता है ?

a) धनात्मक

b) ऋणात्मक

c) शून्य

d) कुछ कहा नही जा सकता

Ans- b

9) m द्रव्यमान के पिंड को पृथ्वी की सतह से h उंचाई तक ले जाने में किया गया गया कार्य होगा

a) might

b) -mgh

c) 2mgh 

d) -2mgh

Ans- a 

10) निम्न में से किस स्थिति में शून्य कार्य प्राप्त होता हैं ?

a) वृत्ताकार पथ पर घूम रहे वस्तु पर अभिकेन्द्रीय बल द्वारा किया गया कार्य 

b) एक कुली सिर पर भार रख कर खड़ा है तो कुली द्वारा किया गया कार्य

c) पृथ्वी के चारो और चक्कर लगा रहे उपग्रहों द्वारा पृथ्वी के आकर्षण वल के विरूद्ध किया गया कार्य

d) इनमें से सभी

Ans- d

11) कोई साइकिल सवार ब्रेक लगाने पर फिसलता हुआ 10m दुरी जा कर रुकता है। इस प्रक्रिया की अवधि में सड़क द्वरा लगया गया बल 200 N है जो उसकी गति के विपरीत है तो सड़क द्वारा साइकिल पर कितना कार्य किया गया है ?

a) 2000 J

b) – 2000 J

c) 1000 J

d) 0

Ans- b

12) कोई साइकिल सवार ब्रेक लगाने पर फिसलता हुआ 10m दुरी जा कर रुकता है। इस प्रक्रिया की अवधि में सड़क द्वरा लगया गया बल 200 N है जो उसकी गति के विपरीत हैं, तो साइकिल द्वारा सड़क पर कितना कार्य किया गया हैं ?

a) 5000 J

b) 2000 J

c) 1000 J

d) 0

Ans- d

14) कार्य करने की क्षमता को क्या कहते हैं ?

a) शक्ति

b) उर्जा

c) दबाव

d) तनाव

Ans- b

15) उर्जा का सबसा बड़ा प्राकृतिक स्रोत क्या हैं?

a) कोयला

b) पेट्रोल

c) जल

d) सूर्य

Ans- d

इन्हे भी पढे:-

RRB Group D Exam: क्या आप जानते हैं, विश्व का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी कौन-सा है? यहां जाने!

RRB Group D Exam: सभी शिफ्ट में पूछे गए ‘रसायन विज्ञान’ से जुड़े कुछ चुनिंदा सवाल यहां पढ़े!

रेलवे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version