mp police constable
MP Constable Exam Analysis 2023: एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की अब तक की Shift में विज्ञान से पूछे गए जरूरी सवाल, यहां पढ़िए
MP Police Constable Exam Science Analysis 2023: मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का आगाज 12 अगस्त 2023 से हो चुका है जो कि 12 सितंबर तक ऑनलाइन माध्यम से जारी रहेगा इस परीक्षा के माध्यम से मध्य प्रदेश हमें 7411 रिक्त पदों पर कॉन्स्टेबल की भर्तियां की जाएंगी, जिसके लिए 7 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने अपने आवेदन किए हैं परीक्षा का आयोजन आयोग द्वारा बनाए गए अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर 2 Shift में किया जा रहा है यदि आपका एग्जाम भी आने वाले दिनों में होने वाला है तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण है इस आर्टिकल में हम परीक्षा में विज्ञान से पूछे जा रहे कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों को आपके लिए लेकर आए हैं जिनका अभ्यास आपको एग्जाम हॉल में जाने से पूर्व एक बार अवश्य करना चाहिए.
विज्ञान के बेहद सामान्य लेबल के सवाल, जो कॉन्स्टेबल परीक्षा में पूछे जा रहे हैं इन्हें जरूर पढ़ ले—MP police constable exam science analysis based question 2023
Q. निम्न में से किसकी तुलना सैनिकों से की जा सकती हैं?
Which of the following can be compared to soldiers?
(a) लाल रूधिर कोशिकाएँ / Red blood cells
(b) रूधिर बिम्बाणु / Blood platelet
(c) प्लाज्मा / Plasma
(d) श्वेत रूधिर कोशिकाएँ / White blood cells
Ans- d
Q. समय के साथ विस्थापन में परिवर्तन की दर को कहा जाता है?
The rate of change of displacement with time is called?
(a) त्वरण / Acceleration
(b) बल / Force
(c) चाल / Gait
(d) वेग / Velocity
Ans- d
Q. रोलरकोस्टर की सवारी में कौन-सा बल कार्य करता है?
Which force acts on a rollercoaster ride?
(a) अपकेन्द्री / Centrifugal
(b) अभिकेन्द्री / Centripetal
(c) गुरूत्वीय / Gravitational
(d) अभिलम्ब / Normal
Ans- b
Q. बौने पौधों को किसके अनुप्रयोग से लम्बा किया जा सकता है?
Dwarf plants can be made taller by the application of?
(a) जिबरेलिन्स / Gibberellins
(b) ऑक्सिन / Auxin
(c) साइटोकाइनिन / Cytokinin
(d) डॉर्मिन / Dormin
Ans- a
Q. महिला अण्डाणु कोशिका में गुणसूत्रों की संख्या है
The number of chromosomes in a female egg cell is
(a) 24
(b) 23
(c) 46
(d) 48
Ans- b
Q. निम्नलिखित में से कौन-से खनिज अम्ल की खोज सबसे पहले हुई थी?
Which of the following mineral acids was first discovered?
(a) सल्फ्यूरिक अम्ल / Sulfuric acid
(b) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल / Hydrochloric acid ERS
(c) नाइट्रिक अम्ल / Nitric acid
(d) फॉस्फोरिक अम्ल / Phosphoric acid
Ans- a
Q. वयस्क मानव में होती है-
Adult humans have-
(a) 204 bones
(b) 206 bones
(c) 208 bones
(d) 210 bones
Ans- b
Q. निम्न में से कौन-सा हॉर्मोन पिट्यूटरी ग्लैंड (Pituitary gland) द्वारा सावित नहीं किया जाता है?
Which of the following hormone is not secreted by the Pituitary gland?
(a) एड्रीनेलिन / Adrenaline
(b) प्रोलैक्टिन / Prolactin
(c) वैसोप्रेसिन / Vasopressin
(d) सोमेटोट्रॉपिक / Somatotropic
Ans- a
Q. अमोनिया का संश्लेषण किसने किया था
Who did the synthesis of ammonia
(a) हैबर / Haber
(b) कोल्बे / Kolbe
(c) वोहलर / Wohler
(d) आइंस्टीन / Einstein
Ans- a
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा विटामिन B कॉम्प्लेक्स समूह से सम्बन्धित नहीं है?
Which one of the following does not belong to the Vitamin-B complex group?
(a) राइबोफ्लेविन / Riboflavin
(b) थायमिन / Thiamine
(c) एस्कॉर्बिक एसिड / Ascorbic acid
(d) फोलिक एसिड / Folic acid
Ans- c
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा एक, ऊर्जा का मात्रक नहीं है?
Which one of the following is not a unit of energy?
(a) जूल / Joule
(b) वाट घण्टा / Watt-hour
(c) न्यूटन मीटर / Newton-metre
(d) किग्रा-मीटर/सेकण्ड2 / Kg-metre/Second2
Ans- d
Q. निम्नलिखित में से क्या SO, प्रदूषण का सर्वोत्तम सूचक है?
Which of the following is the best indicator of SO2 pollution?
(a) टेरिडोफाइट / Pteridophyte
(b) शैवाल / Algae
(c) लाइकेन / Lichen
(d) ब्रायोफाइट / Bryophyte
Ans- c
Q. द्रव्यमान प्रति यूनिट आयतन क्या है?
What is mass per unit volume?
(a) बल / Force
(b) कार्य / Work
(c) घनत्व / Density
(d) दबाव / Pressure
Ans- c
Read More:
CTET 2023 Cutoff: इस वर्ष इतना रह सकता है? सीटेट परीक्षा का कट ऑफ!
mp police constable
MP Police Exam: ‘मध्य प्रदेश GK’ की कुछ ऐसे ही प्रश्न पूछे जाएंगे अगस्त माह में होने वाली एमपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में अभी पढ़ें!
MP GK Model MCQ For MP Police Exam: मध्य प्रदेश में 7 हजार से अधिक पदों पर पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती की जानी है। जिसके लिए मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा आवेदन की प्रक्रिया का क्रम पूर्ण हो चुका है। बता दे की परीक्षा का आयोजन अगस्त माह में किया जाना है। पुलिस विभाग में कैरियर बनाने के लिए लाखों युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है। यदि आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं, तो आपके लिए इस आर्टिकल में हम मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न लेकर आए हैं। जो की परीक्षा की दृष्टि से बेहद ही महत्वपूर्ण है। अभ्यर्थियों को मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान के इन प्रश्नों का अध्ययन ध्यानपूर्वक करना होगा , जिससे कि परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके।
एमपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न
1. निम्नलिखित में से कौन सी नदी भोपाल के सबसे निकट बहती है?
(a) नर्मदा
(b) बेतवा
(c) तापी
(d) पार्वती
Ans- b
2. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, मध्यप्रदेश के किस जिले में साक्षरता की दर सबसे ज्यादा है?
(a) इन्दौर
(b) भोपाल
(c) जबलपुर
(d) बालाघाट
Ans- c
3. कौन सी नदी रीवा में पूर्वा झरने का निर्माण करती है?
(a) तमस
(b) विपूल
(c) चचाई
(d) पार्वती
Ans- a
4. सोनागिरि …………….. का तीर्थ स्थान है।
(a) जैन
(b) मुसलमानों
(c) बौद्ध
(d) सिख
Ans- a
5. सिंध और बेतवा नदियों के बीच स्थित है।
(a) रायसेन
(b) विदिशा
(c) अशोकनगर
(d) भोपाल
Ans- c
6. मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री ………… थे ।
(a) रविशंकर शुक्ल
(b) संजय जगदाले
(c) अनूप कुमार
(d) जयंत मलैया
Ans- a
7. विंध्य श्रेणी में सबसे ऊँची चोटी ………….. है।
(a) मिकाइ श्रेणी
(b) गुडविल चोटी (सद्भावना शिखर)
(c) बैल चोटी
(d) कास्केड श्रेणी
Ans- b
8. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, मध्यप्रदेश के किस जिले में साक्षरता की दर सबसे कम है?
(a) झाबुआ
(b) अलीराजपुर
(c) बड़वानी
(d) श्योपुर
Ans- b
9. भारतीय रेलवे ने मध्यप्रदेश के किस रेलवे स्टेशन का प्रबंधन करने के लिए बंसल ग्रुप के साथ एक अनुबंध किया है?
(a) नेपानगर
(b) सतना
(c) हबीबगंज
(d) रतलाम
Ans- c
10. शाजापुर के गिरवर गांव में भगवान हनुमान की मूर्ति ………… सदी से है।
(a) 5वी
(b) 8वीं
(c) 12वीं
(d) 16वीं
Ans- a
11. खरगोन जिले में सबसे प्रसिद्ध साड़ी का नाम क्या है?
(a) चंदेरी
(b) महेश्वरी
(c) बनारसी
(d) इलकल
Ans- b
12. ग्रीष्मकाल के दौरान 1948 से 1956 तक मध्य भारत की राजधानी का नाम बताएं:
(a) भोपाल
(b) जबलपुर
(c) ग्वालियर
(d) इंदौर
Ans- d
13. दमोह में जटाशंकर मंदिर ……….. को समर्पित है।
(a) महादेव जी
(b) हनुमान जी
(c) विष्णु जी
(d) रामचंद्र जी
Ans- a
14. वर्ष में इदौर नगर निगम (आईएमसी) की स्थापना की गई थी।
(a) 1962
(b) 1958
(c) 1956
(d) 1961
Ans- c
15. प्राचीन काल में कौन सा शहर ‘अवंतिका’ के नाम से जाना जाता था ?
(a) उज्जैन
(b) ग्वालियर
(c) झांसी
(d) भोपाल
Ans- a
mp police constable
MP Jail Prahari Exam: मध्य प्रदेश जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘विज्ञान’ के कुछ ऐसे प्रश्न!
MP Jail Prahari Science MCQ: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा मध्य प्रदेश जेल प्रहरी वनरक्षक के लिए परीक्षा का आयोजन 25 मई से किया जाना है। जिसके लिए प्रवेश पत्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जा चुके हैं। अगर आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए सामान्य विज्ञान के कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं। जो की परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह इन प्रश्नों को परीक्षा हॉल में जाने से पहले एक बार अवश्य पढ़ें जिससे कि अच्छे अंकों के साथ परीक्षा में सफलता प्राप्त की जा सके।
सामान्य विज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं—Science Multiple Choice Questions For MP Jail Prahari
1. निम्नलिखित में से कौन-सा विटामिन मानव शरीर में कोशिकाओं को एक साथ रखने में मदद करता है?
Which of the following vitamins helps hold cells together in the human body?
(a) विटामिन E / Vitamin E
(b) विटामिन K / Vitamin K
(c) विटामिन A / Vitamin A
(d) विटामिन C / Vitamin C
Ans- d
2. एक हृदय चक्र (कार्डियक सायकल) में मछली के हृदय से रक्त कितनी बार गुजरता है?
How many times does blood pass through the heart of a fish in one cardiac cycle?
(a) दो बार / Twice
(b) चार बार / Four times
(c) तीन बार / Thrice
(d) एक बार / Once
Ans- d
3. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु को खुले में रखने पर आग लगने की संभावना होती है?
Which of the following metals is susceptible to fire if kept in the open?
(a) पोटैशियम / Potassium
(b) लीड / Lead
(c) लिथियम / Lithium
(d) पारा / Mercury
Ans- a
4. चलने और भोजन को पकड़ने के लिए अमीवा अपने शरीर के उंगीलीनुमा प्रवर्धी जिन्हें ………… या कूटपाद (नकली पैर) कहा जाता है, को एक-एककर आगे बढ़ाता है।
Amoeba pushes out one or more finger-like projections called………… or false feet for movement and capture of food.
(a) खाद्य रिक्तिका/ Food vacuoles
(b) अंतर्द्रव्य / Endoplasm
(c) पादाभ/Pseudopodia
(d) संकुचनशील रिक्तिका Contractile vacuoles
Ans- c
5. खेतों से धुलने वाले रसायनों की अत्यधिक मात्रा …………… के फलने-फूलने के लिए पोषक तत्वों के रूप में कार्य करती है।
The excessive quantities of chemicals which get washed from the fields act as nutrients for……… to flourish.
(a) शैवाल / Algae
(b) कवक / Fungi
(c) बैक्टीरिया /Bacteria
(d) मिट्टी / Soil
Ans- a
6. निम्नलिखित में से कौन-सा अंग मानव आँख की शारीरिक रचना से संबंधित है?
Which of the following organs is related with the anatomy of the human eye?
(a) कलंक / Stigma
(b) पटेला/Patella
(c) आईरिस / Iris
(d) प्लीहा / Spleen
Ans- c
7. ट्राइग्लिसराइड्स एक प्रकार का ………….. होता है।
Triglycerides are a type of …………
(a) विटामिन / Vitamin
(b) प्रोटीन / Proteins
(c) कार्बोहाइड्रेट/Carbohydrates
(d) वसा / Fat
Ans- d
8. निम्नलिखित में से किसने विकासवाद के सिद्धांत की खोज की ?
Who among the following discovered the Theory of Evolution?
(a) चार्ल्स रॉबर्ट डार्विन / Charles Robert Darwin
(b) मैरी क्यूरी/Marie Curie
(c) अल्बर्ट आइंस्टीन / Albert Einstein
(d) ग्रेगर जोहान मेंडेल / Gregor Johann Mendel
Ans- a
9. उस भूमि का वैज्ञानिक नाम क्या है जिस पर फसलें उगाई जाती हैं?
What is the scientific name of the land on which crops are grown?
(a) जुताई वाली भूमि / Ploughable land
(b) कृष्य भूमि / Arable land
(c) उत्पादक भूमि / Productive land
(d) उपजाऊ भूमि / Fertile land
Ans- b
10. हेपेटाइटिस बी, ………. में होने वाला एक जानलेवा संक्रमण है।
Hepatitis B is a life-threatening infection in ………….
(a) मस्तिष्क / Brain
(b) वृक्क / Kidney
(c) यकृत / Liver
(d) हृदय / Heart
Ans- c
11. शिशुओं में जन्म के समय निम्नलिखित में से कौन-सी हड्डी नहीं होती ?
Which of the following is not a bone in babies at birth?
(a) श्रोणिस / Pelvic
(b) कौलर / Collar
(c) गाल / Cheek
(d) पटेला / Kneecap
Ans- d
12. उन जीवों को क्या कहा जाता है, जो शिशु | संततियों को जन्म देते हैं?
What are the organisms called which give birth to infant offspring?
(a) विखण्डनशील (फिसिपरस) Fissile (fisiparous)
(b) जरायुज (विविपरस) / Zaryuj (Viviparous)
(c) अंडज (ओविपरस) / Andaz (Oviparous)
(d) अंडजरायुज (ओवोविविपरस) / Andjarayuz (Ovoviviparous)
Ans- b
13. मधु के लिए मधुमक्खियों और छत्तों का पालन और रखरखाव ………….. कहलाता है ।
The maintenance and upkeep of bees and hives for honey is called ……..
(a) सरीकल्चर / Sericulture
(b) पिसीकल्चर / Pisciculture
(c) फ्लोरीकल्चर / Floriculture
(d) एपीकल्चर/Apiculture
Ans- d
14. लैक्टोमीटर, हाइड्रोमीटर, जहाजों और पनडुब्बियों को …….. के आधार पर डिजाइन किया गया है। Lactometers, hydrometers, ships and submarines are designed on the basis of……..
(a) उत्प्लावन के सिद्धांत / Principle of buoyancy
(b) सापेक्षिक घनत्व के सिद्धांत / Theory of Relative Density
(c) आर्किमिडीज के सिद्धांत / Archimedes’ principle
(d) गुरुत्वाकर्षण के सिद्धांत / Theory of gravity
Ans- c
15. निम्नलिखित में से किस यौगिक को ‘नॉर्वेजियन सॉल्टपीटर’ भी कहा जाता है?
Which of the following compounds is also known as ‘Norwegian saltpetre’?
(a) सोडियम नाइट्रेट/ Sodium nitrate
(b) कैल्शियम नाइट्रेट/ Calcium nitrate
(c) नाइट्रस ऑक्साइड / Nitrous oxide
(d) पोटैशियम नाइट्रेट/ Potassium nitrate
Ans- b
mp police constable
MP Police Constable 2022 ‘General Science’ MCQ: परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नों का निकालें हल, चेक करें स्कोर
MP Police 2022 Science MCQ: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) की तरफ से मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती आयोजित की जा रही हैं,जो कि 8 जनवरी से शुरू हो चुकी है,और 17 फरवरी तक चलेंगी लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा, यदि आपका एग्जाम भी आने वाली शिफ्टो में होने वाला है तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
आपको बता दें कि: मध्य प्रदेश कांस्टेबल के 4000 पदो पर भर्ती के लिए आवेदन 2021 में लिए गए थे, वहीं परीक्षा अप्रैल 2021 में संभावित थी, लेकिन कोरोनावायरस चलते परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी,लेकिन अब हाल ही में जारी नोटिस के मुताबिक बोर्ड की तरफ से पुलिस कांस्टेबल की 4000 की वजह 6000 पदों पर भर्ती की जाएगी, अधिक जानकारी अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं, इस आर्टिकल में हम ‘जनरल साइंस’ के कुछ (MP Police 2022 Science MCQ) महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसलिए परीक्षा में शामिल होने से पहले आप उन सवालों के पर जरूर पढ़ लेना चाहिए।
MP पुलिस परीक्षा में पूछे जा रहे हैं ‘जनरल साइंस’ के कुछ ऐसे सवाल अभी पढ़े—General Science Important Questions for MP Police Constable Exam 2022
Q.1 मस्तिष्क का सबसे छोटा भाग कौन सा है ?
(a) हाइपोथैलेमस
(b) पोन्स
(c) M.O.
(d) प्रमस्तिष्क
Ans-(b)
Q.2 पेनसिलियम ……. का सदस्य है?
(a) टेरिडोफाइटा
(b) कवक
(c) ब्रायोफाइटा
(d) शैवाल
Ans- (b)
Q.3 हमें जल को सुरक्षित और रोगाणु एवं जीवाणु से मुक्त ….के द्वारा बनाना चाहिए
(a) उबालने
(b) उबालने निस्तारण और निस्पंदन
(c) उसे प्रशीतक में रखने
(d) उपरोक्त सभी प्रक्रियाएं
Ans-(a)
Q.4 एक इमारत के निर्माण में इस्तेमाल किया जाने वाला लौह जस्ता की एक परत से लेपित किया जाता है यह लौह की मदद करता है –
(a) संक्षारण और जंग निवारण में
(b) उसे हल्का बनाने में
(c) आकर्षक दिखने में
(d) मजबूत बनने में
Ans-(a)
Q.5 ह्रदय ध्वनि को बढ़ाने के लिए चिकित्सकों द्वारा प्रयुक्त युक्ति ….. कहलाती है। इसमें श्रोत्रिका,नली और ….. होते हैं
(a) तापमापी , हार्ड पीस
(b) प्रवर्धक ,चेस्ट पीस
(c) स्टैथोस्कोप,चेस्ट पीस
(d) स्टैथोस्कोप , हार्ड पीस
Ans- (c)
Q.6 आत्महत्या की थैली किसे कहा जाता है
(a) लाइसोसोम
(b) माइट्रोकांड्रिया
(c) गाल्जीबॉडी
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (c)
Q.7 निम्नलिखित की कोशिका सूक्ष्मतम जीवित कोशिका है ?
(a) बैक्टीरियम
(b) ब्रेडमोल्ड
(c) माइकोप्लाजमा
(d) वायरस
Ans – (c)
Q.8 वायुमंडल में प्रकाश के विसरण का कारण है –
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) धूल कण
(c) हिलियम
(d) जलवाष्प
Ans- (b)
Q.9 दाब बढ़ाने पर बर्फ का गलनांक –
(a) घटता है
(b) बढता है
(c) अपरिवर्तित
(d) पहले बढ़ता है फिर घटता है
Ans – (a)
Q.10 मुक्त रूप से निलंबित चुंबकीय सुई किस दिशा में टिकती है ?
(a) उत्तर – पश्चिम दिशा
(b) उत्तर – दक्षिण दिशा
(c) उत्तर – पूर्व दिशा
(d) दक्षिण -पश्चिम दिशा
Ans – (b)
Q.11 आवेशों के बीच का आकर्षण या प्रतिकर्षण बल पालन करता है –
(a) वर्ग नियम
(b) व्युत्कृम वर्ग नियम
(c) a और b दोनो
(d) कोई नहीं
Ans – (c)
Q.12 ओम मीटर किसका मात्रक है ?
(a) प्रतिरोध
(b) चालकता
(c) विशिष्ट चालकता
(d) विशिष्ट प्रतिरोध
Ans – (d)
Q.13 किस कारण ग्रह सूर्य के चारों ओर घूमता है ?
(a) चुंबकीय बल
(b) स्थिर वैद्युत बल
(c) गुरुत्वाकर्षण
(d) विद्युत चुंबकीय बल
Ans – (c)
Q.14 बैरोमीटर का पारा एकाएक नीचे गिरने पर क्या होता है ?
(a) आंधी तूफान
(b) सांफ मौसम
(c) वर्षा
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (a)
Q.15 किस उत्तक की कोशिकाएं अलग-अलग प्रकार के स्थाई उत्तक बनाने के लिए पृथक होती हैं ?
(a) कोलेन काइमा
(b) स्क्लेरेनकाइमा
(c) एरेनकाइमा
(d) पेरेनकाइमा
Ans – (b)
ANSWER KEY
1(b), 2(b), 3(a), 4(a), 5(c), 6(c), 7(c), 8(b), 9(a), 10(b), 11(c), 12(d), 13(c), 14(a), 15(b)
यह भी पढ़ें…..
मध्य प्रदेश करंट अफेयर दिसंबर 2021-MP Current Affair December 2021 Click Here
Madhya Pradesh ke Pramukh Abhilekh Important MCQ Click Here
यहां हमने MP police constable परीक्षा के लिए (MP Police 2022 Science MCQ) के महत्वपूर्ण सवाल शेयर किए हैं, जिन्हें आपको परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए। है, MP police constable परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।
-
Sanskrit4 years ago
Fruits Name in Sanskrit Language|| फलों के नाम संस्कृत में
-
Uncategorized2 years ago
संस्कृत में मम परिचय | Mam Parichay Sanskrit Mein Class 10th
-
CTET & Teaching1 year ago
CTET January 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए गणित शिक्षण शास्त्र से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न
-
Current Affairs3 years ago
India Ranking in Different Indexes 2021 pdf in Hindi
-
CTET & Teaching1 year ago
CTET 2024 Practice Set: लेव वाइगोत्सकी के सिद्धांत से हर बार पूछे जाते है ये सवाल
-
CTET & Teaching1 year ago
TET Exams 2023-24: शिक्षक बनाना चाहते है तो अभी पढ़ें पर्यावरण पेडगॉजी ये सवाल
-
Sanskrit3 years ago
Importance of Trees Essay in Sanskrit
-
Sanskrit4 years ago
Colours Name in Sanskrit Language || रंगों के नाम संस्कृत में