RRB Group D

[30 September All Shift] RRB Group D Math Question: रेलवे परीक्षा की चौथे चरण में गणित से पूछे जाने वाले सवालों का स्तर, यहां जानिए!

Published

on

RRB Group D 30 Sept Math Analysis Question: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा रेलवे ग्रुप डी परीक्षा का चौथा चरण आयोजित किया जा रहा है ऑनलाइन माध्यम से आयोजित होने वाली इस परीक्षा में रोजाना लाखों युवा रेलवे में नौकरी पाने का सपना लिए शामिल हो रहे हैं यदि आपका एग्जाम भी आने वाली शिफ्ट में होना अभी बाकी है तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है क्योंकि यहां हम 30 सितंबर को आयोजित रेलवे ग्रुप D परीक्षा में ‘गणित’ से पूछे गए कुछ चुनिंदा प्रश्नों को लेकर आए हैं , यह सवाल परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों की स्मृति पर आधारित हैं, जिन्हें हल कर आप परीक्षा के पैटर्न को समझ सकते हैं इसलिए नजर जरूर पढ़ें.

30 सितंबर को आयोजित रेलवे परीक्षा में पूछे गए, गणित के स्मृति पर आधारित प्रश्न—rRB group d 30 september 2022 math question And Answer

1. किसी घनाभ की लंबाई 4 मीटर है, उसकी चौड़ाई 3.6 मीटर है और ऊंचाई 1.5 मीटर है जिसका ऊपरी हिस्सा खुला हुआ है, तो उसका नाम की रंगने की लागत ज्ञात कीजिए यदि खर्च ₹55 प्रति मीटर वर्ग के हिसाब से है। 

Ans. 2046 

2.  Aऔर B की वर्तमान आयु का अनुपात 4:5 है, यदि 4 साल पहले A  और B की आयु का अनुपात 10:13 था तो 3 साल बाद दोनों की आयु का अनुपात क्या होगा?

Ans. 9:11 

3. X और y  की आयु का अंतर 20 साल है 5 साल पहले x की आयु y की आयु से 5 गुना थी, तो इस की वर्तमान आयु क्या होगी?

Ans. 30 साल

4. एक दुकानदार चावल को ₹25 प्रति किलो मे खरीद का ₹27 प्रति किलो में  बेचता है तथा तोलते समय एक किलोग्राम की जगह  800 ग्राम वजन ही तो तोलता है, तो लाभ प्रतिशत ज्ञात करो?

Ans. 35%

5. 220 किमी, 250 किमी तथा 140 किमी की दूरी को क्रमशः 11 किलोमीटर प्रीति घंटे, 5 किलोमीटर प्रति घंटे  तथा 7 किलोमीटर प्रति  घंटे की गति से तय करे तो औसतन गति ज्ञात करो?

Ans. 61/9 km/h avg speed

6. 25 : 15 :: 15 : x का मान ज्ञात करे?

Ans. 9

7. X आदमी मिलकर किसी काम को 15 दिन में पूरा कर सकते हैं, लेकिन किसी कारणवश 3 व्यक्ति काम पर नहीं आते है, पूरा काम 20 दिनों में खत्म हो जाता है,  आदमियों की संख्या ज्ञात कीजिए?

Ans.  12 

8. एक आदमी 20000 रुपए 25% चक्रवर्ती ब्याज की दर से 2500 रुपए की  दो वार्षिक किस्त देता है, तो उसे कितने रुपए वापस देने हैं।  

Ans. 25625

9. एक गांव में युद्ध के कारण 20% लोगों की मौत हो गई, उसके बाद 5% बीमारी के कारण मृत्यु हो गई तो अब गांव की जनसंख्या 15200 है, तो गांव मे पहले कितनी जनसंख्या थी?

Ans. 20000

10. 61 से 100 के बीच दूसरी सबसे छोटी अभाज्य संख्या तथा दूसरी सबसे बड़ी अभाज्य संख्या का योग बताइए?

Ans. 160 

11. ₹15000 की बिक्री पर 15000 का ¼  का लाभ होता है तो लाभ प्रतिशत बताओ?

Ans. 33 ⅓ %

Read more:

RRB Group D 26 September Analysis: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में 26 सितंबर को पूछे गए GS के सवालों का लेबल, यहां जाने!

RRB Group D 26 Sept Analysis: ग्रुप डी परीक्षा में 26 सितंबर को पूछे गए ‘गणित’ के कुछ इस लेबल सवाल अभी देखे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version