RRB Group D

[1 September All Shift] RRB Group D Science Questions: 1 सितंबर को रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की सभी शिफ्ट में विज्ञान से पूछे गए सवाल, यहां पढ़िए!

Published

on

RRB Group D 1 September Science Asked Questions: देशभर से ग्रुप डी की परीक्षा मे रेलवे में सरकारी नौकरी की चाह लिए रोजाना लाखों उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं, परीक्षा कई चरणों में आयोजित की जा रही है दूसरे चरण का क्रम अभी जारी है परीक्षा का पहला चरण 25 अगस्त को समाप्त हो चुका है। अगर आपकी भी आने वाले दिनों में परीक्षा होने वाली है तो इस आर्टिकल में दी गई आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

इस आर्टिकल में रेलवे परीक्षा में 1 सितंबर को सभी सिफ़्टो मे पूछे गए छात्रों की स्मृति आधारित विज्ञान से जुड़े सवालों को शेयर किए है। इन सवालों से आप परीक्षा के लेवल को आसानी से समझ सकेंगे तथा परीक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त कर सकें। इन सवालों को आप परीक्षा में जाने से पूर्व अवश्य पढ़ें

1 सितंबर को दूसरे चरण की परीक्षा में पूछे गए विज्ञान के सभी प्रश्न—RRB Group D Analysis Today Science Asked Questions

1. HCl पाचन मे किस एंजाइम की मदद करता है?

Ans. पेप्सिन

2. विद्युत बल्ब के फिलामेंट का गलनांक कितना होता है ?

Ans. 3380 केल्विन

3. विनेगर के अंदर कौन सा एसिड पाया जाता है?

Ans. एसिटिक एसिड

4. अवतल दर्पण में वस्तु को फोकस से 3 गुना दूरी पर रखा जाता है तो प्रतिबिम्ब कहाँ बनता है?

Ans. फोकस व वक्रता केंद्र

5. प्रोकैरियोटिक राइबोसोम की सब यूनिट क्या होती है ?

Ans. 50S & 30S

6. किस पौधे का उपयोग रक्त चाप के इलाज में किया जाता है ?

Ans. सर्पगंधा

7. बोमैन्स कैप्सूल किस शरीर के अंग में मिलता है?

Ans. किडनी

8. किस यंत्र द्वारा रक्त चाप को मापा जाता है ?

Ans. स्फाइगनोमैनोमीटर

9. जल की स्थायी कठोरता को दूर करने के लिए किसका प्रयोग होता है ?

Ans. वाशिंग सोडा व रेजिन का उपयोग

10. M कोष में इलेक्ट्रान की संख्या कितनी होती है ?

Ans. 18

11. वायुमंडल की अनुपस्थिति में वायुमंडल का रंग कैसा दिखेगा ?

Ans. काला

12. 5 व 10 ओम के दो प्रतिरोध सामानांतर क्रम में 12 वोल्ट की बैटरी से जुड़े हैं तो करेंट बताइए ?

Ans. R = 10+5 = 15

13. फेरस सल्फेट को गर्म करने पर क्या उत्पाद बनेगा ?.

Ans. 2FeSO4 ——> Fe2O3 + SO₂+ SO₂

14. विनोद की पत्नी द्वारा……………….कपडे को धोया जाता है, जिसके कारण विनोद के शर्ट का रंग उड़ जाता है ?

Ans. ब्लीचिंग पाउडर

15. रासायनिक समीकरण में क्या प्रदर्शित करता है ?

Ans. अभिकारक का उत्पाद में परिवर्तन

16. 2SO2 (g) + 02 (g) —-> 2SO3 (I) में कौन-सा आक्सीकारक व अपचायक एजेंट है?

Ans- 02 आक्सीकारक व SO2 अपचायक एजेंट है

17. सर्वाधिक विद्युत ऋणात्मक तत्व कौन-सा है ?

Ans. फ़्लोरिन

18. निम्नलिखित में से किसमे प्रकाश का प्रकीर्णन नहीं होता है ?

Ans. तारों का टिमटिमाना

19. सूर्य उदय के कितने समय पहले व सूर्यास्त के कितने समय बाद तक दिखाई देता है ?

Ans. 2 मिनट पहले व 2 मिनट बाद तक

20. यदि किसी चालक में चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा उत्तर की ओर तथा धारा की दिशा पूर्व से पश्चिम की ओर है तो चालक में चुम्बकीय बल की दिशा क्या होगी ?

Ans. नीचे की ओर

ये भी पढे:-

RRB Group D [1 Sep All Shift Math] :1 सितंबर की सभी शिफ्ट में पूछे गए गणित के स्मृति आधारित सवाल यहां देखें!

RRB Group D Static GK Analysis Based MCQ: ‘स्टैटिक जीके’ के ऐसे सवाल पूछे जा रहे हैं रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में अभी पढ़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version