Connect with us

RRB Group D

RRB Group D Static GK Analysis Based MCQ: ‘स्टैटिक जीके’ के ऐसे सवाल पूछे जा रहे हैं रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में अभी पढ़े

Published

on

RRB Group D Analysis Based Static GK MCQ

Static GK Analysis Based Questions For RRB Group D: रेलवे रिक्वायरमेंट बोर्ड (RRB) के द्वारा आयोजित की जा रही ग्रुप डी परीक्षा में प्रतिदिन देश भर से लाखों की संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। लंबे समय से लंबित रही ग्रुप डी परीक्षा में भारत के कोने कोने से अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो आपके लिए यहां पर हम परीक्षा में पूछे जा रहे प्रश्नों के विश्लेषण के आधार पर स्टैटिक जीके के ऐसे सवाल आपके साथ शेयर कर रहे हैं। जो की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। परीक्षा हॉल में जाने से पहले अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों को एक नजर जरुर पढ़ लेना चाहिए जिससे कि उत्तम परिणाम प्राप्त हो सके।

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए स्टैटिक जीके के संभावित प्रश्न—Static GK Analysis Based MCQ For RRB Group D Exam 2022

1. अप्रैल-नवंबर 2021 के दौरान भारत में कुल आयात का ——– भारत सरकार के आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार किस देश का सबसे अधिक हिस्सा है /Which country has the largest share of ————— of the total imports into India during April November 2021, according to the Economic Survey 2021-22 of the Government of India?

1. जर्मनी/Germany

2. अमेरिका / America

3. चीन/China

4. सिंगापुर/Singapore

Ans- 3

2. BBC स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी ऑफ़ द ईयर 2021 का  पुरस्कार प्राप्त करने वाली एम्मा राडुकानु निम्नलिखित में से कौन सा खेल खेलती हैं?/Emma Radukanu, who received the BBC Sports Personality of the Year 2021 award, plays which of the following sports?

1. टेनिस/Tennis

2. बैडमिंटन /Badminton 

3. तैराकी/Swimming

4. गोताखोर/Diver 

Ans-1

3. निम्नलिखित में से कौन ब्रह्मपुत्र नदी की सहायक नदी नहीं है? /Which of the following is not a tributary of river Brahmaputra?

1. तीस्ता/Teesta

2. सियांग/Siang 

3. टोंस/Tons

4. मानस/ Manas

Ans- 3

4. भारतीय रेलवे-रेल कोच फैक्टरी किस शहर में स्थित है ?/In which city is the Indian Railways-Rail Coach Factory located?

1. बेंगलुरु/ Bangalore

2. कपूरथला/Kapurthala

3. चेन्नई/Chennai

4. चितरंजन/Chittaranjan

Ans- 2

5. ‘राजीव गांधी खेल रत्न’ (मेजर ध्यानचंद खेल रत्न  पुरस्कार) पुरस्कार के पहले प्राप्तकर्ता:/First recipient of the ‘Rajiv Gandhi Khel Ratna’ (Major Dhyan Chand Khel Ratna Award) award: 

1. सचिन तेंडुलकर /Sachin Tendulkar

2. कपिल देव/Kapil Dev

3. मिल्खा सिंह/Milkha Singh

4. विश्वनाथन आनंद/Viswanathan Anand

Ans- 4

6. U19 क्रिकेट विश्व कप, 2022 के फाइनल में मैन ओफ  द मैच का पुरस्कार किसने जीता?/Who won the Man of the Match award in the final of U19 Cricket World Cup, 20227

1. दिनेश बना/ Dinesh Banana

2. शेख रशीद/ Sheikh Rashid 

3. राज अंगद बावा/ Raj Angad Bawa

4. यश धुल्ल/Yash Dhul

Ans-  3 

7. जवाहर रोजगार योजना 1989 में ———- के उद्देश्य से  शुरू की गई थी।

 Jawahar Rozgar Yojana was launched in 1989 with the aim of ——–. 

1. अतिरिक्त आय देखने के लिए दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को प्रशिक्षित करना/ To train daily wage workers to see additional income 

2. जरूरतमंद ग्रामीण मजदूरों के लिए आवास के अवसर पैदा करना/ To create housing opportunities for needy rural laborers 

3. जरूरतमंद ग्रामीण मजदूरों के लिए विदेशी निवेश उत्पन्न करना/ To generate foreign investment for rural laborers in need

4. जरूरतमंद ग्रामीण मजदूरों के लिए मजदूरी रोजगार पैदा करना / To create wage employment for needy rural  labore 

Ans- 4

8. निम्नलिखित में से कौनसा ओडिसी नर्तक नहीं है?/ Who among the following is not an Odissi dancer? 

1. शगुन भूटानी/ Shagun Bhutani

2. दर्शन झावेरी/  Darshan Jhaveri

3. चित्रा कृष्णमूर्ति /Chitra Krishnamurthy

4. कुमकुम मोहंती/Kumkum Mohanty

Ans- 2

9. विश्व आर्थिक मंच का मुख्यालय निम्नलिखित में से किस  शहर में है?/In which of the following city is the headquarters of the World Economic Forum?

1. लंदन, UK/  London, UK

2. जेनेवा, स्विट्जरलैंड /Geneva, Switzerland

3. वाशिंगटन DC, Us/Washington DC, US

4. पेरिस, फ्रांस/Paris, France

Ans- 2

10. दिए गए विकल्पों में से, रोहिंग्या मुसलमान ————- के मूल निवासी हैं।/ Out of the given options, Rohingya Muslims are the natives of ————. 

1. चीन/China

2. नेपाल/Nepal

3. भूटान/ Bhutan

4. म्यांमार /Myanmar

Ans- 4

11. ‘राजीव गांधी खेल रत्न’ (मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार) पुरस्कार के पहले प्राप्तकर्ता:/First recipient of the ‘Rajiv Gandhi Khel Ratna’ (Major Dhyan Chand Khel Ratna Award) award:

1. सचिन तेंडुलकर /Sachin Tendulkar

2. कपिल देव/Kapil Dev

3. मिल्खा सिंह /Milkha Singh

4. विश्वनाथन आनंद/Viswanathan Anand

Ans- 4

12. 1944-45 में प्रकाशित बॉम्बे योजना का औपचारिक नाम क्या था?/What was the formal name of the Bombay Plan published in 1944-45?

1. भारत के लिए आर्थिक विकास की योजना/Economic Development Plan for India 

2. भारत के औद्योगिक विकास की एक योजना /A Plan of Industrial Development of India

3. भारत के बुनियादी ढांचे के विकास की एक योजना/ A plan for India’s infrastructure development

4. भारत के सामरिक विकास की एक योजना/. A Plan for India’s Strategic Development

Ans- 1

13. दिसंबर 2021 में वेंकैया नायडू द्वारा लॉन्च की गई ‘द मिडवे बैटल: मोदीज रोलर कोस्टर सेकेंड टर्म’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं? /Who is the author of the book titled ‘The Midway Battle: Modi’s Roller-Coaster Second Term’ which was launched by Venkaiah Naidu in December 2021?

1. जीत थायिल/Jeet Thayil

2. अरविंद अडिगा / Arvind Adiga

3. गौतम चिंतामणि /Gautam Chintamani

4. शेखर बंद्योपाध्याय/Shekhar Bandyopadhyay

Ans-3

14. कौन सा संस्थान वार्षिक वैश्विक शिक्षक पुरस्कार प्रदान करता है?/Which institute presents the annual Global Teacher Award ?

1. बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन/Bill & Melinda Gates Foundation

2. वर्की फाउंडेशन / Varkey Foundation

3. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP)/United Nations Environment Program (UNEP) 

4. अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक संगठन/  International Labor Organization

Ans- 2

15. भारतीय रेलवे ने 29 अक्टूबर 2021 से भारत की  पहली पूर्ण इकोनॉमी AC-3 टियर ट्रेन चलाना शुरू किया। ट्रेन का नाम क्या है?/ Indian Railways started running India’s first full economy AC-3 tier train from 29 October 2021. What is the name of the train?

1. सुविधा सुपरफास्ट एक्सप्रेस/Suvidha Superfast Express

2. गति शक्ति एक्सप्रेस /Gati Shakti Express

3. तेजस एक्सप्रेस/ Tejas Express

4. वंदे भारत एक्सप्रेस/Vande Bharat Express

Ans- 2

अभी पढे:

RRB Group D: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा रहे ‘खेलकूद’ के अंतर्गत दी जाने वाली ट्रॉफी से जुड़े सवाल यहां पढ़े संभावित प्रश्न

RRB Group D 2022: Periodic Table से रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की सभी शिफ्ट में पूछे जा रहे हैं सवाल, यहां पढ़िए 15 संभावित प्रश्न

इस आर्टिकल में हमने रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा रहे प्रश्नों के आधार पर “स्टैटिक जीके” से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों (Static GK Analysis Based Questions For RRB Group D) का अभ्यास किया। जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

RRB Group D

Railway Loco Pilot: महिलाओं के लिए मिसाल बनी रेलवे लोकों पायलट नीलम, जानें ट्रेन चलाने वाली इस महिला की दिलचस्प कहानी

Published

on

By

Woman Railway Loco pilot Neelam: आज के आधुनिक युग मे भी कई लोगों के मन मे ये धारणा रहती है कि महिलाये कुछ नहीं कर सकती। वे सिर्फ घर ही संभाल सकती है, इस बजह से कई जगह ऐसी भी है जहा पर लड़कियों को उनकी रुचि का काम करने नहीं दिया जाता है। घर वाले अपनी बेटियों को ज्यादा अहमियत नहीं दी जाती है और ससुराल मे सिर्फ उनको घर का काम करने की जिम्मेदारी दे दी जाती है। लेकिन लोगों ये नहीं पता होता है कि लड़किया, लड़कों से कई अधिक बेहतर काम कर सकती।

बहुत सी महिलायें ऐसी है जो लोगों के मन की धारणा को गलत साबित करके लड़कों के काम को बेहतर तरीके के साथ करके अन्य लड़कियों के लिए एक प्रेरणा के रूप मे खरी उतर रही है। कुछ ऐसी ही कहानी है रेल्वे लोको पायलट के रूप मे कार्यरत नीलम की, इस लेख मे आपको नीलम की कुछ कहानी बताने वाले है कि कैसे वो अपने घर और नौकरी दोनों को स्पष्ट रूप से संभाल रही है। आइए जानते है नीलम की दिलचस्प कहानी जो हर महिला को सब कुछ कर सकने की प्रेरणा से भर देगी।

बहुत कम महिलायें ही करती है रेलवे लोकों पायलट की जॉब- नीलम

आपने अमूमन पुरुषों को ही रेल चलाते हुए देखा होगा लेकिन माथे पर लाल बिंदी, भरी हुई मांग और हाथ में लाल चूड़ी पहने हुए महिला लोकों पायलेट नीलम राथल रेल में सवार हजारों यात्रियों को सुरक्षित गंतव्य पहुंचाने की जिम्मेदारी उठाती है, मालगाड़ी और पैसेंजर रेल चलाने वाली उत्तर-पश्चिमी रेलवे की सीनियर असिस्टेंट लोको पायलट नीलम बताती है कि जब वे पेसीजर ट्रेन चलाती है तो कई लोग उन्हें देख कर हेरान रह जाते है कुछ लड़कीया उन्हे देखकर काफी खुश भी होती है कि एक महिला ट्रेन चल रही है।

नीलम राथल की दो छोटी बेटियाँ भी है

नीलम के बारे मे आपको बात कि वे राजस्थान कोटा की रहनी वाली है, नीलम राथल की दो छोटी बेटियाँ है। वे बताती है कि घर और नौकरी का संतुलन बनाना चुनौतीपूर्ण रहता है, फिर भी वे अपना संतुलन बखूबी तौर से निभाती है।

वे कहती है कि उनके इस काम को लेकर कई लोग ताने सुनाते है लेकिन वे लोगों की बातों पर ध्यान नहीं देती है और अपना काम पूरे मन से करती है। नीलम मानती है कि महिलाओ को हर क्षेत्र में आना चाहिए। क्योंकि महिला पुरुष से बेहतर काम कर सकती है। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशिकिरण कहते हैं कि हमारा प्रयास सदैव रहता है कि नीलम राथल जैसी महिलाओं के माध्यम से नारी शक्ति के मुहीम को बढ़ावा मिल सके। महिलाये अपना कार्य बहुत ही धैर्य और लगाव से करती है जो कि पुरुषों से बेहतर रहता है।

News Source: BBC News Hindi

Read More:

Continue Reading

RRB Group D

RRB भर्ती 2023: रेलवे में आने वाली है नौकरियों की भरमार, देखें जोन वाइज ग्रुप डी तथा सी पदों की वैकेंसी

Published

on

By

RRB Group D /RRB Group C Recruitment 2023: दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में शुमार इंडियन रेलवे में रेलवे में नौकरी हासिल करने की चाह रखने वाले बेरोज़गार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल रेलवे भर्ती बोर्ड ने फरवरी 2019 के बाद से भर्ती के लिए कोई विज्ञापन जारी नहीं किया है तथा अब जल्द ही रेल मंत्रालय की ओर से ग्रुप डी तथा ग्रुप सी पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा सकती है.

रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय रेलवे में अभी 298973 सीट खाली है यह पद ग्रुप डी, ग्रुप सी, लोको पायलट, सहित अन्य विभागीय कर्मचारियों के हैं. आपको बता दें कि रेलवे द्वारा साल 2019 में ग्रुप डी के एक लाख 3 हजार पदों पर भर्ती निकाली गई थी, इसके साथ ही यदि पैरामेडिकल और स्नातक एनटीपीसी को भी मिला लिया जाए तो यह संख्या 139000 हो जाती है. फिलहाल इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया अभी चल रही है.

साल के मध्य तक निकलेगी बंपर भर्तियां (RRB Recruitment 2023)

लाइव हिंदुस्तान मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा देश के सभी 21 आरआरबी से  उनके जोन में रिक्त भर्तियों की जानकारी मांगी गई है. रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक साल 2023 के मध्य तक लगभग डेढ़ लाख नई भर्तियां निकाली जा सकती हैं. जिसमें ग्रुप डी तथा ग्रुप सी पदों की संख्या सबसे अधिक होगी, इसके साथ ही रेलवे “ग्रुप ए और बी” के खाली पदों पर भी भर्ती करने का विचार कर रहा है. इन पदों पर भर्ती यूपीएससी परीक्षा के माध्यम से की जाएगी। आपको बता दें कि ग्रुप ए और बी में साल 2020 के बाद कोई बड़ी भर्ती नहीं निकाली गई है.

जानें किस जोन में कितने पद पर होगी भर्ती

RegionExpected Vacancy
मध्य28606
पूर्व तट8278
पूर्व मध्य14439
पूर्व30327
मेट्रो1069
उत्तर मध्य18383
पूर्वोत्तर14118
पूर्वोत्तर सीमा15705
उत्तर38967
उत्तर पश्चिमी15207
दक्षिण मध्य16947
दक्षिण पूर्व मध्य8025
दक्षिण पूर्व17661
दक्षिण22357
दक्षिण पश्चिम6581
पश्चिम मध्य11636
पश्चिम30667
कुल298973

Indian Railway 2023 Recruitment: Frequently Asked Questions

साल 2023 में रेलवे ग्रुप डी पदों पर भर्ती कब निकलेगी?

भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) द्वारा अभी आधिकारिक तौर पर ग्रुप डी भर्ती का ऐलान नहीं किया गया है, परंतु  मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जून 2023 तक नई भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in विजिट करें.

रेलवे भर्ती परीक्षा ऑनलाइन आयोजित होती है या ऑफलाइन?

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा निकालने वाली सभी भर्तियों के लिए ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा आयोजित की जाती है.

रेलवे में मुख्य रूप से किन विभागों में भर्तियां की जाती है?

भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा रेलवे के विभिन्न 21 जोन में मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंजीनियरिंग, सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन, स्टोर्स, मेडिकल और ट्रैफिक सहित 7 विभागों के लिए भर्ती की जाती हैं।

रेलवे में भर्ती प्रक्रिया क्या होती है?

भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा विभिन्न पदों पर नियुक्ति- लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट, तथा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के माध्यम से की जाती है.

Continue Reading

RRB Group D

Railway Bharti 2023: रेलवे की सभी परीक्षाओं में पूछे जाते है NCERT के ये सवाल, अभी पढ़ें

Published

on

By

NCERT Science MCQ For Railway Exams 2023

NCERT Science MCQ For Railway Exams 2023: भारतीय रेलवे में नौकरी पाना हर युवा का सपना होता है, यदि आप भी रेलवे में नौकरी के लिए तैयारी कर रहे है तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिये बेहद महत्वपूर्ण है। दरअसल भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा इस साल बड़ी संख्या में ग्रुप डी/अप्रेंटिस समेत अन्य पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी, ऐसें में यदि आप भी इन परीक्षाओं में शामिल होने की सोच रहे है तो आपको विज्ञान विषय पर अच्छी पकड़ बना लेनी चाहिए।

रेलवे भर्ती परीक्षाओं में सामान्य विज्ञान से जुड़े कई सवाल पूछे जाते है, विगत परीक्षाओं की बात करें तो रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में विज्ञान से भर भर के सवाल पूछे गये थे, जिसमें अधिकाश सवाल NCERT से पूछे गये थे। इस आर्टिकल में हम NCERT Science के बेहद महत्वपूर्ण सवाल ले कर आये है जो आपको आगामी रेलवे भर्ती परीक्षा की बेहतर तैयारी करने में मददगार होंगें।

Read More: GK Questions: रेलवे सहित सभी सरकारी भर्ती परीक्षाओं में पूछे जाते है ये सवाल

सामान्य विज्ञान के परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न—NCERT Science Expected Questions For RRB Group D / Railway Apprentice Exam 2023

1. Which gas is used for the manufacture of bleaching powder?

विरंजक चूर्ण के निर्माण के लिए कौन सी गैस का उपयोग किया जाता है

a. Chlorine gas (क्लोरीन गैस)

b. Hydrogen gas (हाइड्रोजन गैस) 

c. Oxygen gas (ऑक्सीजन गैस)

d. Neon gas (नियोन गैस)

Ans- a

2. Which of the following statement is true in terms of Bleaching Powder uses? 

विरंजक चूर्ण का निम्न से से किसमे प्रयोग किया जाता है ? 

1. कपड़ा उद्योग में कपास और लिनन ब्लीचिंग के लिए

2. पेपर कारखानों में लकड़ी लुगदी के लिए 

3. तांड़ी में कपड़े धोने के लिए

4. कई रासायनिक उद्योगों में एक ऑक्सीकरण एजेंट के रूप में 

5. पीने के पानी को रोगाणुओं से मुक्त करने के लिए

a. 1,3 & 4

b. 1,3,4 & 5

c. 2,4 & 5 

d. All of the above (उपर्युक्त सभी)

Ans- d

3. Bryophytes are often called as amphibian plants because they –

ब्रायोफाइट्स को अक्सर उभयचर पौधे कहा जाता है क्योंकि वे

(a) are found both in water and on land / पानी  और जमीन दोनों में पाए जाते हैं

(b) do not have habitat preference / कोई स्थाई आवास  नहीं है

(c) can eat insects / कीड़े खा सकते हैं 

(d) appear like frog / मेंढक की तरह दिखाई देते हैं।

Ans- a

4. Which one of the following is the function of pancreatic juice? 

अग्याशय रस का कार्य निम्नलिखित में से कौन-सा है? 

(a) ट्रिप्सिन प्रोटीनों को पचा देता है, और लाइपेज़ कार्बोहाइड्रेटों को

(b) ट्रिप्सिन पायसीभूत वसाओं को पचा देता है, और लाइपेज़ प्रोटीनों को 

(c) ट्रिप्सिन और लाइपेज़ वसाओं को पचा देते हैं 

(d) ट्रिप्सिन प्रोटीनों को पचा देता है और लाइपेज़ वसाओं को

Ans- d

5. An object of height 2 mm is placed at a distance of 20 cm in front of a convex mirror. If the radius of curvature of the mirror is 40 cm, find the height of the image., 

2mm ऊंचाई वाले एक वस्तु को उत्तल दर्पण के सामने 20cm की दूरी पर रखा गया है। दर्पण की वक्रता त्रिज्या 40 cm है तो प्रतिबिम्ब की ऊंचाई ज्ञात करे। :

(a) 3mm 

(b) 1mm

(c) 4mm 

(d) 5mm

Ans- b 

6. An object is placed 8 cm in front of a concave mirror of focal length 16 cm. Calculate the position of the image. 

16 सेमी फोकस दूरी के अवतल दर्पण के सामने एक वस्तु 8 सेमी दूरी पर रखी है। प्रतिबिम्ब की स्थिति की गणना कीजिए। 

(a) 20 सेमी. आभासी- सीधा

(b) 32 सेमी. आभासी सीधा 

(c) 16 सेमी. आभासी- सीधा

(d) 15 सेमी. आभासी- सीधा

Ans- c

7. Baking Powder is made from the mixture of baking soda and?

बेकिंग पाउडर ……… और बेकिंग सोडा के मिश्रण से बनता है।

a. Water (जल)

b. Formic Acid (फार्मिक एसिड ) 

c. tartaric acid (टारटेरिक एसिड)

d. Oxylic Acid (ऑक्सालिक एसिड)

Ans- c 

8. Carbon dioxide produced during baking powder formation reaction can cause  ———-

बेकिंग पाउडर गठन प्रतिक्रिया के दौरान उत्पादित कार्बन डाइ ऑक्साइड ———–  बनाने में वृद्धि कर सकती है। 

a.  bread or cake to rise making them soft and spongy (रोटी या केक को नरम और स्पंज बनाने में वृद्धि कर सकती है)

b. Acidity

c. Basic

d. None of the above (उपर्युक्त में से कोई नहीं)

Ans- a

9. If the focal length of the concave mirror is 10 cm and the distance of the object from the concave mirror is 15 cm, then the distance of the image of the object the mirror will be –

यदि अवतल दर्पण की फोकस दूरी 10 सेमी है तथा वस्तु की अवतल दर्पण से दूरी 15 सेमी है, तो दर्पण से वस्तु के प्रतिबिम्ब की दूरी होगी  –

(a) 30 सेमी

(b) 20 सेमी 

(c) 10 सेमी

(d) -30 सेमी

Ans- d 

10. The refractive index of water is 1.33. What will be the speed of light in water? 

जल का अपवर्तनांक 1.33 है। जल मे प्रकाश का वेग कितना होगे?

(a) 3.33 x 108 m/s 

(b) 1.12 x 108 m/s

(c) 5.76 x 108 m/s 

(d) 2.25 x 108 m/s

Ans- d

11. In the process of formation of Sodium Hydroxide from aqueous solution of NaCl (Electrolysis process), which gas is given off at anode and cathode?

 NaCl के जलीय घोल से सोडियम हाइड्रॉक्साइड के गठन की प्रक्रिया में (इलेक्ट्रोलिसिस प्रक्रिया), एनोड और कैथोड पर कौन सी गैस मुक्त की जाती है ?

a. Hydrogen gas at cathode and chlorine gas at anode (कैथोड  पर हाइड्रोजन गैस व एनोड पर क्लोरीन गैस)

b. Hydrogen gas at anode and chlorine gas at cathode ( कैथोड पर क्लोरीन गैस व एनोड पर हाइड्रोजन गैस)

c. Both at Anode (दोनों एनोड पर) 

d. Both at Cathode (दोनों कैथोड पर)

Ans- a 

12. Which of the following are true for an element?

 निम्नलिखित में से कौन एक तत्व के लिए सत्य है? 

(i) Atomic number = number of protons + number of electrons 

(ii) Mass number = number of protons + number of neutrons 

(iii) Atomic mass = number of protons = number of neutrons

(iv) Atomic number = number of protons = number of electrons

(a) (i) and (ii)

(b) (i) and (iii)

(c) (ii) and (iii)

(d) (ii) and (iv)

Ans- d 

13. Magnetic field intensity inside a long straight current carrying solenoid –

किसी लंबी सीधी धारावाही परिनालिका के भीतर चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता –

(a) greater at the ends than at the center / केंद्र की अपेक्षा सिरों पर अधिक होती है। 

(b) lowest in the middle / मध्य में सबसे कम होती है। 

(c) is equal at all points / सभी बिंदुओं पर समान होती है 

(d) increases from one end to the other / एक सिरे से  दूसरे सिरे की ओर बढ़ती जाती है।

Ans- c

14. Carbohydrates are the compounds of:

 कार्बोहाइड्रेट यौगिक हैं:

(a) Carbon and hydrogen 

(b) Carbon, oxygen and hydrogen

(c) Carbon, oxygen, hydrogen and nitrogen 

(d) Carbon, nitrogen and hydrogen

Ans- b  

15. The length of an object placed in front of a concave mirror is 20 cm. If the length of the image formed by the object is 10 cm, then find the linear magnification of the image formed in the concave mirror.

एक अवतल दर्पण के सम्मुख रखी वस्तु की लम्बाई 20 सेमी है। यदि वस्तु द्वारा बने प्रतिबिम्ब की लम्बाई 10 सेमी है, तब अवतल दर्पण’ बने प्रतिबिम्ब का रेखीय आवर्धन ज्ञात कीजिए।

a) – 1/2 सेमी. 

b) – 1/3 सेमी.

c) – 1/4 सेमी.

d) – 1/5 सेमी.

Ans- a

Read Also:-

RRB Group D Cut-off 2022: रेलवे ग्रुप डी कट-ऑफ तथा पासिंग मार्क्स, यहाँ करें चेक

रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Continue Reading

Trending