Rajasthan current affairs

Rajasthan Latest Current Affairs June 2021 in Hindi

Rajasthan Current Affair [Latest Update] June 2021

नमस्कार! मित्रों आज के आर्टिकल में हम जानेंगे राजस्थान में (Rajasthan Latest Current Affairs June 2021 in Hindi) जून माह में घटित हुए घटनाक्रम के बारे में जो कि परीक्षा के दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण हैं सभी प्रतियोगी परीक्षाएं जोकि कोविड-19 के कारण स्थगित कर दी गई थी वह अब पुनः संपन्न कराई जाएगी अतः आपको परीक्षा मे राजस्थान करंट अफेयर से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे राजस्थान के करंट अफेयर की सीरीज में आज हम आपके साथ जून माह के करंट अफेयर के प्रश्न शेयर करने जा रहे हैं जो इस प्रकार है-

राजस्थान करंट अफेयर्स जून 2021

Q.1 जयपुर में आयोजित ब्रिक्स सीसीआई वूमेन पर आत्मनिर्भर भारत सम्मेलन में किन महिलाओं को सम्मानित किया गया?

Ans-उषा चौमर ,श्रीमती आशा झा

Q.2 सरकार ने भर्ती प्रक्रिया को सरल समय बाद और एकीकृत किए जाने की दृष्टि से किस पात्रता को मंजूरी दी है?

Ans-कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट

Q.3 राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के उद्योग विभाग का नाम बदलकर क्या रखने का निर्णय लिया गया है?

Ans-उद्योग वाणिज्य विभाग

Q.4 राजस्थान की किस इंस्टीट्यूट को महिला सशक्तिकरण के लिए लीलावती अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया?

Ans-बियानी इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड मैनेजमेंट जयपुर

Q.5 हाल ही में राजस्थान सरकार ने बीसलपुर और ईसरदा बांध को किस नदी के पानी से भरने का निर्णय लिया गया है?

Ans- काली सिंध

Q.6 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस व राज्य स्तरीय आयोजन राजस्थान के किस जिले में किया गया?

Ans-उधर

Q.7 रामस्नेही संप्रदाय की रेल शाखा के पीठअधिकारी कौन बने हैं?

Ans-संत सज्जन राम

Q.8 राजस्थान से कितने खिलाड़ी ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे?

Ans- 8

Q.9 राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों में किन खेलों को शामिल करने का निर्णय लिया गया?

Ans-शूटिंग बॉल खो खो

Q.10 राजस्थान की भूतपूर्व मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर की पुण्यतिथि मनाई गई वहकितनी बार राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे?

Ans-दो बार

Q.11 वर्ल्ड रैंकिंग पैरा तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम में श्यामसुंदर स्वामी का चयन हुआ है उनका संबंध किस जिले से हैं?

Ans- बीकानेर

Q.12 मानव गणराज्य के 2000 साल पुराने औद्योगिक क्षेत्र के अवशेष मिले हैं यह किस जिले में है?

Ans-टोंक

(Rajasthan Latest Current Affairs June 2021 in Hindi)

Q.13 राजस्थान के किस कवि को लोक कवि मंडेला स्मृति पुरस्कार प्रदान किया जाएगा?

Ans- डॉ गजानंद चारण

Q.14 आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में प्रति वर्ष प्रति व्यक्ति स्वास्थ्य पर कितना खर्च किया जाता है?

Ans-1706 रुपए

Q.15 राजस्थान के दूसरे तकनीकी विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति नियुक्त किए गए हैं?

Ans- डॉक्टर अमरीश

Q.16 जयपुर का भालू जीका हाल ही में किस कारण से चर्चा में रहा था?

Ans- पीएम कुसुम कंपोनेंट योजना के तहत सौर ऊर्जा

Q.17 राजस्थान सरकार सरकारी स्कूलों में किस कक्षा तक के बच्चों को अपनी यूनिफॉर्म उपलब्ध कराएगी?

Ans-कक्ष आठवीं

Q.18 राजस्थान में चौथे टाइगर रिजर्व के लिए एनसीटीई ने मंजूरी दे दी है वह कौन सा होगा?

Ans-रामगढ़

Q.19 ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन की ओर से हाईटेक इंडिया लाइव बनाने हेतु राजस्थान का एकमात्र संस्थान किस जिले से चुना गया है?

Ans-जयपुर

Q.20 डॉक्टर फारूक अब्दुल्लाह बेस्ट रिसर्च पेपर अवार्ड राजस्थान के किस जाति को प्राप्त हुआ?

Ans-डॉ सुधीर महर्षि

Q.21 राजस्थानी भाषा के पहले कैलेंडर का लोकार्पण बीकानेर हाउस में किया गया यह कहां स्थित है?

Ans-दिल्ली

Q.22 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में रोड टू रिफॉर्म फीचर फिल्म को रिलीज किया इसका संबंध किससे है?

Ans-जेल में कैदियों से संबंधित

Q.23 लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण करने वाले राजस्थान का संबंध किससे है?

Ans-कोटा बूंदी

Q.24 हाल ही में सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि मनाई गई उन पर डाक टिकट जारी कब किया गया ?

Ans-2008 में

Q.25 राजस्थान वित्त निगम जयपुर की प्रबंध निदेशक किसे नियुक्त किया गया?

Ans-शक्ति सिंह

Q.26 108 बार सूर्य नमस्कार कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली मोनिका कुमावत का संबंध किस जिले से है?

Ans- अजमेर

Q.27 परफॉर्मिंग ग्रेडिंग इंडेक्स 2019 20 राजस्थान शिक्षा गुणवत्ता में कौन सी रैंक हासिल की है?

Ans-11वीं

Q.28 बेणेश्वर धाम के समग्र विकास के लिए गणेश्वर धाम विकास बोर्ड का गठन किया गया इसके अध्यक्ष कौन होंगे?

Ans-अच्युतानंद महाराज

Q.29 श्री सुंदर सिंह भंडारी की पुण्यतिथि मनाई गई राजस्थान में सुंदर सिंह भंडारी स्वरोजगार योजना कब शुरू हुई थी?

Ans-दो हजार अट्ठारह

Q.30 राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर राजस्थान में कितने सूचनाएं उपलब्ध है?

Ans-277

Q.31 राजस्थान के किस नेता को elets वर्ल्ड एजुकेशन लीडर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया?

Ans-गोविंद सिंह डोटासरा (प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार)

Q.32 राज्य सरकार द्वारा राज्य की नवीन महिला नीति 2021 को कब लांच किया गया?

Ans-11 अप्रैल 2021

Q.33 राजस्थान में न्यूक्लियर पॉवर गैलेरी की स्थापना किस जिले में की जाएगी?

Ans-जयपुर

Q.34 राजस्थान पंचायती राज दिवस पर नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव सभा पुरस्कार किस ग्राम पंचायत को मिला?

Ans-भोजासर झुंझुनू

Q.35 आर्थिक समीक्षा 2020-21 के अनुसार सकल राज्य मूल्यवर्धन में सेवाओं में क्षेत्रवार योगदान प्रचलित कीमतों पर कितना है?

Ans-45.43 प्रतिशत

Q.36 आर्थिक समीक्षा 2020- 21 के अनुसार सकल राज्य मूल्यवर्धन में सेवाओं में क्षेत्रवार योगदान स्थिर कीमतों पर कितना है?

Ans-42.40%

Q.27 राजस्थान की किस मिल को लाइफटाइम अचीवमेंट निर्यात रत्न अवार्ड दिया गया?

Ans-राजस्थान टैक्सटाइल मिल्स भवानी मंडी

(Rajasthan Latest Current Affairs June 2021 in Hindi)

Q.28 केंद्र सरकार की एक जिला एक योजना मैं पायलट परियोजना के तहत राज्य के कितने उत्पादों को शामिल किया गया है?

Ans-मकराना मार्बल और ब्लू पॉटरी

Q.29 जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने राजस्थान के किस जिले के 3 ब्लॉक में 690 मिलियन से अधिक स्टोन भंडारों की खोज की है?

Ans-जैसलमेर

Q.30 सुंदर कांति जोशी पुरस्कार 2020-21 किसे प्रदान किया गया?

Ans-प्रियंका शर्मा सीनियर वर्ग आयुषी गर्ग जूनियर वर्ग सिमरन चौधरी

Q.31 बॉलीवुड में खिलाड़ियों पर बायोपिक बनाने में राजस्थान की किस खिलाड़ी पर बायोपिक बनेगी?

Ans- भक्ति शर्मा अंतरराष्ट्रीय तैराक

Related Article :-

राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थल Click Here
राजस्थान के प्रमुख व्यक्तियों के उपनाम Click Here
History of Rajasthan Chauhan Vansh Important Questions Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button