Current Affairs

Ayodhya Ram Mandir Current Affairs in Hindi

Published

on

Ayodhya Ram Mandir Question Answer

नमस्कार! प्यारे दोस्तों इस पोस्ट में हम बात करने जा रहे हैं अयोध्या में बनने वाले (Ayodhya Ram Mandir Current Affairs in Hindi) राम मंदिर के बारे में और साथ ही उस से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर भी आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं अयोध्या के राम मंदिर के बारे में एक ऐतिहासिक फैसला हिंदुओं के पक्ष में सुनाया गया इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा 5 अगस्त 2020 को इस मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया पीएम मोदी के साथ इस भूमि पूजन में योगी आदित्यनाथ, महंत नृत्य गोपाल दास, और मोहन भागवत भी मौजूद थे इस मंदिर के निर्माण में लगभग 3 वर्ष का समय लगेगा तो आइए जानते हैं इस मंदिर से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य व प्रश्न उत्तर जो की परीक्षा की दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है

Related Article:-

Questions on Ram Mandir

Q.1 विश्व विख्यात अयोध्या भारत के किस राज्य में स्थित है?

Ans-उत्तर प्रदेश

Q.2 अयोध्या किस नदी के किनारे बसा है?

Ans-सरयू नदी

Q.3 अयोध्या में बाबरी मस्जिद कब बनवाई गई थी?

Ans-1528

Q.4 बाबर का सेनापति कौन था जिसने अयोध्या में बाबरी मस्जिद बनवाई थी?

Ans-मीर बाकी

Q.5 सुप्रीम कोर्ट के अयोध्या फैसले के बाद गठित श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का अध्यक्ष किसे बनाया गया?

Ans-महंत नृत्य गोपाल दास

Q.6 5 अगस्त 2020 को अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला किसके द्वारा रखी गई?

Ans-पीएम नरेंद्र मोदी

Q.7 अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की शुरुआत कब हुई?

Ans- 5 अगस्त 2020

Q.8 कोरोना की वजह से राम मंदिर में भूमि पूजन समारोह में कितने लोगों को आमंत्रित किया गया था?

Ans-175

Q.9 राम जन्मभूमि तथा बाबरी मस्जिद विवाद कितने एकड़ जमीन के लिए था?

Ans-2.77 एकड़

Q.10 अयोध्या में बनी बाबरी मस्जिद किस वर्ष गिरा दी गई थी?

Ans-1992 में

Q.11 राम जन्म भूमि तथा बाबरी मस्जिद का मामला सुप्रीम कोर्ट कब पहुंचा?

Ans-2011 में

Q .12 सुप्रीम कोर्ट ने राम जन्मभूमि तथा बाबरी मस्जिद विवाद का ऐतिहासिक फैसला कब सुनाया गया था?

Ans- 9 नवंबर 2019

(Ayodhya Ram Mandir Current Affairs in Hindi)

Q.13 राम जन्म भूमि तथा बाबरी मस्जिद मामले का फैसला कितने जजों की पीठ में सुनाया था?

Ans- 5 चीफ जस्टिस रंजन गोगोई जस्टिस एस ए बोबडे चंद्रचूड़ अशोक भूषण एस अब्दुल नजीर

Q.14 9 नवंबर 2019 को अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला किसके पक्ष में आया?

Ans-राम लल्ला विराजमान

Q.15 वर्ष 2019 में अयोध्या विवाद पर लगातार कितने दिनों की सुनवाई के बाद फैसला सुनाया गया था?

Ans- 40 दिन

Q.16 अयोध्या विवाद फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने मस्जिद बनाने के लिए कितने एकड़ जमीन देने का फैसला किया था?

Ans- 5 एकड़

Q.17 अयोध्या राम मंदिर के वास्तुकार कौन है?

Ans-चंद्रकांत सोमपुरा

Q.18 अयोध्या राम मंदिर की ऊंचाई कितनी होगी?

Ans-161 फीट

Q.19 अयोध्या राम मंदिर में कुल कितने तल होंगे?

Ans-3

Q.20 अयोध्या में बनने वाला राम मंदिर को किस शैली में बनाया जाएगा?

Ans-नागर शैली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version