Bihar Current Affairs

Bihar Current Affair August 2020 in Hindi || Bihar Police SI Exams 2020

Published

on

Bihar Current Affair August 2020 Important Questions for Bihar Daroga

नमस्कार! दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे बिहार के (Bihar Current Affair August 2020 in Hindi) अगस्त माह की करंट अफेयर के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तरों के बारे में, जो कि आने वाली प्रतियोगी परीक्षा जैसे- Bihar Police SI Daroga, BPSSC,Bihar SSC आदि एग्जाम की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है।

बिहार में इस महीने में बहुत सी घटनाएं घटित हुई हैं जिन्हें हम इस आर्टिकल में प्रश्न और उत्तर के माध्यम से आपके साथ सांझा करने जा रहे हैं जिस की कुछ महत्वपूर्ण बिंदु इस प्रकार हैं-

  • मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद में बिहार राज्य वन्य प्राणी परिषद की 9वीं बैठक
  • मुंगेर में भीम बांध वन्य प्राणी आश्रम में इको टूरिज्म की स्थापना
  • गौतम बुद्ध वन्य प्राणी आणि एवं भागलपुर में रिंग एंड स्टेशन को विकसित करने के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई
  • बिहार में कोरोना संक्रमित रोगों के इलाज के लिए प्लाज्मा डोनर को सरकार द्वारा ₹5000 प्रोत्साहन की राशि दीक्षित देहदान समिति द्वारा भी ₹1000 प्रोत्साहन राशि दी जाएगी

बिहार करंट अफेयर्स अगस्त 2020 ||Bihar Current Affair August 2020 in Hindi

Q.1 इस योजना के तहत पटना के कंकड़बाग में एक नव निर्मित पार्क का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा हाल ही में किया गया है?

उत्तर- अमृत योजना

Q.2 बिहार झारखंड का सबसे बड़ा पशु आहार कारखाना कहां खोला गया है?

उत्तर- भोजपुर

Q.3 बिहार के किस योजना को जी-20 सम्मेलन में प्रस्तुतीकरण किया जाएगा?

उत्तर- हर घर नल का जल निश्चय योजना

Q.4 जलवायु परिवर्तन पर नए सलाहकार समूह के लिए हाल ही में संयुक्त राष्ट्र प्रमुख द्वारा किस युवाभारती कार्यकर्ता को नामित किया गया है?

उत्तर- अर्चना सोरेंग

Can Read Also:- Bihar current affairs June 2020 important one liners Click Here

Q.5 पीएम केयर्स फंड से बिहार के कितने जिले में 500 बेड का कोरोना हॉस्पिटल बनाया जा रहा है?

उत्तर- दो

Q.6 12 वर्ष पुराने कुसहा त्रासदी का संबंध किससे है?

उत्तर- बाढ़

Q.7 स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में बिहार के किस शहर को गंगा किनारे बसे शहरों में देश के 129 शहरों की सूची में तीसरा स्थान मिला है?

उत्तर- मुंगेर

Q.8 स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में बड़े राज्यों की श्रेणी में बिहार की रैंक क्या है?

उत्तर- 12

Q.9 स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के अनुसार 10लाख तक की आबादी वाले देश का सबसे गंदा शहर कौन है?

उत्तर- गया

Q.10 स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के अनुसार 1000000 से अधिक आबादी वाले देश के स्वच्छ शहरों में पटना की रैंकिंग क्या रही?

उत्तर- 47

Q.11 किस जिले में महिला समूह जीविका द्वारा बिहार का पहला ऑनलाइन बाजार खोला गया है?

उत्तर- भागलपुर

Q.12 वर्चुअल रैली के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार करने वाला देश का पहला राजनीतिक दल कौन बन गया है?

उत्तर- जनता दल यूनाइटेड

Q.13 किसान उत्पादक समूह को बिहार में कृषि आधारित उद्योग लगाने के लिए कितने प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी?

उत्तर- 25%

Q.14 विभिन्न राज्यों में स्थित 40 केंद्रीय विश्वविद्यालय की रैंकिंग लिस्ट में बिहार में सर्वश्रेष्ठ केंद्रीय विश्वविद्यालय किसे घोषित किया गया?

उत्तर- दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय गया

Q.15 बिहार का दूसरा चिड़ियाघर किस जिले में बनाया जाएगा?

उत्तर- अररिया

Q.16 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अगस्त 2020 में अंतिम सप्ताह में कितने करोड़ों रुपए की हर घर नल और पक्की नाली कलीयोजना का उद्घाटन किया गया?

उत्तर- 33716.51 करोड रुपए

Q.17 रिवेंज ऑफ टी साइकिक गोष्ट पुस्तक के लेखक कौन है?

उत्तर- सिद्धन चंद्रा

Q.18 प्रस्तावित हर्बल कॉरिडोर बिहार के कितने जिलों में बनाया जाएगा?

उत्तर- 13

Q.19 कृषि से जुड़े किस बिहार मॉडल को पूरे भारत में लागू करने का निर्देश दिया गया है?

उत्तर- किसानों को बीज की होम डिलीवरी

Q.20 दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सम्मान में किस जिले के सुल्तानगंज में फिल्म सिटी का शिलान्यास हाल ही में किया गया है?

उत्तर- भागलपुर

Q.21 किस भाषा की वरिष्ठ साहित्यकार राजेंद्र झा राज्य का निधन हाल ही में हो गया?

उत्तर- मैथिली

Q.22 इनके द्वारा लिखी गई पुस्तक सियासत में सदस्यता का विमोचन हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया गया?

उत्तर- विजय कुमार चौधरी

Q.23 हाल ही में ऑटिज्म पीड़ित बच्चों के लिए आईआईटी पटना ने कौन सा मोबाइल है विकसित किया है?

उत्तर- वॉइस ऑफ एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी

Q.24 हाल ही में जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने बिहार के किस जिले में पोटाश चूना पत्थर एवं पायराइट प्रचुर मात्रा में होने का पता लगाया है?

उत्तर- रोहतास

Q.25 बिहार का कौन सा जिला कुशल कामगारों को मदद देने में सबसे आगे हैं?

उत्तर- समस्तीपुर

Q.26 एचआईवी संक्रमित के निदान के लिए बिहार सरकार ने लोकपाल गठित कर लिया है तो इसके पहले मुख्य किसको बनाया गया है?

उत्तर- नवीन चंद्र प्रसाद

Q.27 बिहार के किस जिले में वर्ल्ड रैंकिंग एंड मॉनिटरिंग केंद्र स्थापित किया जाएगा

उत्तर- भागलपुर

Q.28 स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में पटना ओवरऑल रैंकिंग में किस स्थान पर है

उत्तर- 105

Q.29 27 अगस्त 2020 को बी पी मंडल की जयंती मनाई गई भी बिहार के कौन से नंबर के मुख्यमंत्री थे?

उत्तर- सातवें

Q.30 बिहार विधानसभा चुनाव कार्य में जुटे कर्मियों का कितने का कोविड-19 किया जाएगा?

उत्तर- 3000000

Q.31 हाल ही में थारू जनजाति खबरों में था यह बिहार के किस जिले में पाई जाती है?

उत्तर- पश्चिम चंपारण

दोस्तों उपरोक्त आर्टिकल में हमने बिहार राज्य के अगस्त माह की करंट अफेयर (Bihar Current Affair August 2020 in Hindi) की जो महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर आपके साथ सांझा किए हैं आशा है आपको पसंद आए होंगे और आप उनका ध्यान पूर्वक अध्ययन करेंगे जिससे कि आप परीक्षा में अपनी सफलता को सुनिश्चित कर पाएंगे। धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version