CTET & Teaching

CTET 2023: लाखों अभ्यर्थियों के मध्य होगी कड़ी प्रतिस्पर्धा पूछे जा सकते हैं Maths के कुछ ऐसे प्रश्न!

Published

on

CTET Math Practice Set: CTET परीक्षा  20 अगस्त को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन ofline मोड में होगा। जिसके लिए बोर्ड के द्वारा तैयारी कर ली गई है। बता दें कि इस परीक्षा के लिए लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। यदि आप भी इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं, तो आपके लिए यहां पर हम गणित पेडागोजी के कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं, क्योंकि परीक्षा की दृष्टि से बेहद ही महत्वपूर्ण है इन प्रश्नों का अध्ययन अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने से पहले एक बार अवश्य कर लेना चाहिए ताकि परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके।

CTET Math objective Type Question—केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए गणित शिक्षण शास्त्र से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न

Q. जबकि उन भिन्नो की तुलना सिखाते हैं जिनमें अंश एक ही होते हैं। उदाहरण के लिए: 3/5 और 3/7, रोहित की प्रतिक्रिया’ के बाद से अंश एक ही है और चूंकि 75 से बड़ा है, इसलिए 3/7, 3/5 से बड़ा है । यह पता चलता है कि

(A)Rohit does not understand the magnitude of fractions /रोहित भिन्नो की भयावहता को नहीं समझते

(B) Rohit does not know the concept of numerator and denominator/ रोहित अंश और हर की अवधारणा को नहीं जानते

(C) Rohit does not know the concept of equivalent fractions /रोहित को समकक्ष भिन्नो की अवधारणा का पता नहीं है।

(D) Rohit has not practised well/रोहित ने अच्छा अभ्यास नहीं किया है।

Ans:- ©

Q28. How can a teacher tell, a student is facing some problems in learning Mathematics?

एक शिक्षक कैसे बता सकता है, एक छात्र गणित सीखने में कुछ समस्याओं का सामना कर रहा है?

(A)having shabby work in notebook/ नोटबुक में जर्जर काम करना

(B)not completing the work on time/ समय पर काम पूरा नहीं करना

(C)solving most questions wrong in the notebook नोटबुक में अधिकतर सवालों गलत हल

(D) scoring average marks/ औसत अंक स्कोरिंग

Ans:- ©

Q. How can a teacher help a visually impaired child in an inclusive classroom?

एक शिक्षक एक समावेशी कक्षा में एक नेत्रहीन बच्चे की मदद कैसे कर सकता है?

(A)by making him/her sit on a special seat in the class /उसे कक्षा में एक विशेष सीट पर बैठने के द्वारा

(B)by showing sympathy towards him/ उसके प्रति सहानुभूति दिखाकर

(C)by providing him books with braille language/ उसे ब्रेल भाषा के साथ किताबें प्रदान करके

(D)by transferring him/her to a separate class/ उसे एक अलग वर्ग में स्थानांतरित करके

Ans:- ©

Q.To motivate students and teach them effectively, which of the following should be followed? छात्रों को प्रेरित करने और उन्हें प्रभावी ढंग से सिखाने के लिए, निम्नलिखित में से किस का पालन किया जाना चाहिए?

(A)adopting child-centred pedagogy/ बाल केंद्रित शिक्षाशास्त्र को अपनाना

(b)encouraging rote learning/ रटने सीखने को प्रोत्साहित करना

 (c) adopting autocratic teaching/ निरंकुश शिक्षण को अपनाना

(d)focusing on examination results/ परीक्षा परिणामों पर ध्यान केंद्रित करना

Ans:- (A)

Q. A good Mathematics teacher is one:/ एक अच्छा गणित शिक्षक एक है:

 (A)who helps the students to learn all the formulas and theorems

जो छात्रों को सभी सूत्रों और प्रमेय को सीखने में मदद करता है

(B)who design the teaching method based on students’ interest

जो छात्रों की रुचि के आधार पर शिक्षण विधि डिजाइन

(C)who helps the students to solve each question in the textbook

जो पाठ्यपुस्तक में प्रत्येक प्रश्न को हल करने में छात्रों की मदद करता है

(D)who always stick to the pattern given in the textbook जो हमेशा पाठ्यपुस्तक में दिए गए पैटर्न से चिपके रहते हैं

Ans:- (B)

Q. The term ‘curriculum’ in the field of education refers to/ शिक्षा के क्षेत्र में पाठ्यक्रम शब्द का अर्थ है

(A)methods of teaching and the content to be taught शिक्षण के तरीके और सिखाई जाने वाली सामग्री

(B) overall programme of the school which students experience on a day-to-day basis

स्कूल का समग्र कार्यक्रम जो छात्रों को दिन-प्रतिदिन के आधार पर अनुभव करता है

(C) evaluation process/मूल्यांकन प्रक्रिया

(D) text-material to be used in the class कक्षा में उपयोग की जाने वाली पाठ्य सामग्री

Ans:- (B)

Q. 25347 में कितने सैकडे (सौ) है? सही विकल्प चुने।

How many hundreds are there in 253477 ?

A. 300

B.253

C. 2534

D. 25300

Ans:- (B)

Q. What is the difference of the place values of two 7s in the number 276875?

 संख्या 276875 में आए दो 7 के स्थानीय मानों का अंतर क्या है?

सही विकल्प चुने ।

A. 69993

B. 699730

C. 699970

D. 69930

Ans:- (D)

Read More:-

CTET 2023: सीटेट 2023 में अच्छा Score दिलाएंगे हिंदी पेडगॉजी के यह महत्वपूर्ण सवाल, इन्हें जरूर पढ़ें

CTET 2023: 20 दिन बाद आयोजित होने वाली सीटेट परीक्षा में शामिल होने से पूर्व, CDP के विगत वर्षों में पूछे गए सवालों को जरूर पढ़ें

परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version