CTET & Teaching

CTET Dec 2021 Answer Key Released: सीटीईटी परीक्षा की उत्तर-कुंजी जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

Published

on

CTET 2021-22 Answer Key Download: CBSE द्वारा सीटेट परीक्षा की उत्तर-कुंजी ऑफिशल वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी कर दी गई है. परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी उत्तर-कुंजी की जांच कर सकते हैं. सीबीएसई ने आंसर की जारी करने के साथ ही अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज करने के लिए मौका दिया है यानी कि अगर किसी अभ्यर्थी को किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर कोई आपत्ति है तो वह ctet.nic.in पर जाकर अपना ऑब्जेक्शन दर्ज करवा सकता है. उत्तर कुंजी अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए ईमेल एड्रेस पर भी उपलब्ध कराई गई है. इसके साथ ही इस आर्टिकल में दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से भी उत्तर कुंजी चेक कर सकते हैं.

सीटेट उत्तर कुंजी ऐसे करें डाउनलोड- CTET Dec-2021 Answer Key Download

Step -1  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं

Step -2  होम पेज पर दिए गए विकल्प Display/Challange of answer key CTET Dec 2021 पर क्लिक करें

Step -3  क्लिक करने के पश्चात इंस्ट्रक्शन पेज ओपन होगा जहां  आपको सीटेट एग्जाम पेपर तथा आंसर की डाउनलोड विकल्प दिखाई देंगे. आंसर-की  चेक करने के लिए “Display/Challange of answer key CTET Dec 2021” विकल्प पर क्लिक करें

Step -4  अब अपना रोल नंबर तथा डेट ऑफ बर्थ डालकर लॉगिन करें,  आंसर की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी.  इसे डाउनलोड कर ले

Direct link to Download – CTET Dec-2021 Answer Key

आपको बता दें कि सीबीएसई द्वारा सीटेट परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर से 13 जनवरी 2000 22:00 तक ऑनलाइन सीपीटी मोड में किया गया था. इस परीक्षा में दो पेपर लिए गए थे कक्षा 1 से 5 तक शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों पेपर-1 जबकि कक्षा 6 से 8 तक शिक्षक बनने के लिए पेपर -2 में शामिल हुए थे. सीबीएसई द्वारा हाल ही में सी टेट सर्टिफिकेट की वैधता 7 साल से बढ़ाकर आजीवन कर दी है सीबीएसई द्वारा सीटेट परीक्षा पास  अभ्यर्थियों को सी टेट सर्टिफिकेट दिया जाता है जो कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न स्कूलों तथा शैक्षणिक संस्थाओं में शिक्षकों के पद पर आवेदन के लिए आवश्यक है. 

ये भी पढ़ें-

Super TET Exam 2022: ‘जीवन कौशल’ से संबंधित ऐसे प्रश्न जो सुपर टेट परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं!

SUPER TET Exam 2022: सुपर टेट परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए ‘शिक्षण कौशल’ के इन प्रश्नों को जरूर पढ़ें

1 Comment

  1. chandna

    February 1, 2022 at 3:58 PM

    Prt level 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version