REET 2022

REET 2022 CDP Practice Set 1: ‘बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र’ से संबंधित ऐसे प्रश्न जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं

Published

on

CDP Practice Set For REET 2022: राजस्थान में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह बेहद ही महत्वपूर्ण खबर है। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2022 का आयोजन 23 एवं 24 जुलाई 2022 को किया जाना है । जिसके लिए बोर्ड के द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। वे अभ्यर्थी जो इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे 18 मई से पहले अपना आवेदन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर दे सकते हैं।

यहां पर हमारे द्वारा रीट 2022 के लिए प्रैक्टिस सेट शेयर किए जा रहे हैं। इसी श्रंखला में आज हम ‘बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र’ से संबंधित प्रैक्टिस सेट (CDP Practice Set For REET 2022) शेयर कर रहे हैं। जिसके माध्यम से अभ्यर्थी अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं।

परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के यह सवाल-Child Development and Pedagogy Practice Set For REET Exam

Q1. इनमे से अप्रत्यक्ष पथ समस्याओं का उपयोग किस श्रेणी के प्रयोज्यों के लिए किया जाता है?

(a) बच्चे

(b) प्रौढ़

(c) चिड़ियाँ

(d) पशु

Ans:- (a)

Q2. समस्या के अचानक समाधान की वकालत करने वाले सिद्धान्त को किस नाम से जानते है।

(a) प्रत्यक्ष एवं भूल का सिद्धान्त

(b) सूझ का सिद्धान्त

(c) सक्रियात्मक अधिगम

 (d) अनुबंधन

Ans:- (b)

Q3. यह कथन “संवेदना ज्ञान की पहली सीढ़ी है।” 

(a) मानसिक विकास है

(b)ध्यान का विकास है 

 (c) शारीरिक विकास है

(d) भाषा का विकास है

Ans:- (a)

Q4. निम्न में से कौन सीखने के सही स्तर हैं? 

 (a) तथ्य, सूचना, बोध, ज्ञान प्राप्त करना, प्रज्ञान 

(b) तथ्य, सूचना, ज्ञान प्राप्त करना, बोध, प्रज्ञान

 (c) तथ्य, बोध, सूचना, ज्ञान प्राप्त करना, प्रज्ञान

(d) तथ्य, ज्ञान प्राप्त करना, सूचना, बोध, प्रज्ञान

Ans:- (b)

Q5. मूरे ने एक परीक्षण की रचना करके इतिहास रच दिया, वह क्या है ?

(a) स्याही धब्बा परीक्षण 

 (b) वाक्य पूर्ति परीक्षण

(c) विषय आत्मबोधन परीक्षण  

(d) मूल्यांकन मापनी

Ans:- (c)

Q6. बुद्धि के त्रिआयामी सिद्धान्त के अनुसार बुद्धि के कारकों की संख्या है।

(a) 135

(b)  90

(c) 110 

(d) 120

Ans:- (d)

Q7. व्यक्तिगत भेद में हम पाते हैं?

(a) प्रतिमानता 

(b)  विचलनशीलता

(c) दोनों (a) और (b) 

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans:- (c)

Q8. मेरडिथ के अध्ययन के आधार पर कहा जा सकता है कि सामान्य रूप से उन परिवारों के बालक______ होते हैं, जो सामाजिक स्तर से ऊँचे होते हैं?

(a) स्वस्थ नहीं पर विकसित 

(b) अधिक स्वस्थ एवं विकसित

(c) अधिक स्वस्थ एवं कम विकसित

(d) कम स्वस्थ एवं विकसित

Ans:- (b)

Q9. इनमें से कौन-सी डिस्लेक्सिया (Dyslexia) की विशेषता नहीं है?

(a) लिखने की धीमी गति 

(b) सीधे या उलटे हाथ के प्रयोग के सम्बन्ध में निश्चय

(c) वाचन परिशुद्धता, गति तथा बोध की समस्याएँ

(d) छपे हुए शब्दों को सीखने और याद करने की कठिनाईया

Ans:- (b)

Q10. सशक्त अभिप्रेरणा सीखने का प्रभावशाली घटक है।

(a) इससे बालक स्वस्थ रहता है।

(b) ध्यान करता है।

(c) शीघ्र सीखता है।

(d) प्रसन्न रहता है।

Ans:- (c)

Q11. प्रतिभावान बालकों की पहचान करने के लिए हमें सबसे अधिक महत्त्व देना चाहिए।

(a) शिक्षक के निर्णय को देना चाहिए। 

 (b) वस्तुनिष्ठ परीक्षणों के परिणाम को देना चाहिए।

(c)  अभिभावकों के मत को देना चाहिए।

(d) समुदाय के विचारों को देना चाहिए।

Ans:- (b)

Q12. निम्न में से कौन-सा तनाव को कम करने का अप्रत्यक्ष ढंग है?

(a) रूकावट को दूर करना

(b) विश्लेषण और निर्णय

(c) दूसरे लक्ष्यों का प्रतिस्थापन

(d) उदात्तीकरण

Ans:- (d)

Q13 . बालको का मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार, 2009 देश में लागू हुआ।

(a) 1 अप्रैल, 2009

(b) 1 अप्रैल, 2010

(c) 1 नवम्बर, 2009

(d) 1 नवम्बर, 2010

Ans:- (b)

Q14. NCF 2005 में कला शिक्षा को विद्यालय में जोड़ने का उद्देश्य है?

(a) सांस्कृतिक विरासत की प्रशंसा करना ।

(b) छात्रों के व्यक्तित्व और मानसिक स्वास्थ्य को विकसित करना।

(c) केवल (a) सही है।

(d) दोनों (a) और (b) सही हैं।

Ans:- (d)

Q15. जब बालक की परीक्षा द्वारा मापी हुई योग्यता के सही मूल्यांकन में स्थायित्व होता है, तब उस परीक्षा को कहते हैं।

(a) वैधता

(c) वस्तुनिष्ठता

(b) विश्वसनीयता

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans:- (b)

ये भी पढे:-

REET 2022 MCQ Based On RTE ACT-2009: रीट परीक्षा में पूछे जाते हैं ‘RTE Act’ से संबंधित कुछ ऐसे प्रश्न

REET 2022 EVS MCQ: जुलाई माह में आयोजित होने वाली REET परीक्षा में पूछे जा सकते है ‘पर्यावरण’ के ऐसे सवाल अभी पढ़े

यहां पर हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के लिए ”बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र” (CDP Practice Set For REET 2022) पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किया। REET परीक्षा 2022 से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version