Uncategorized

CG TET Exam 2022: छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा कल, परीक्षा से पहले जान लें ज़रूरी दिशा-निर्देश

Published

on

CG TET Exam 2022: छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एक्ज़ामिनेशन बोर्ड यानि CGPEB द्वारा छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (CG TET) परीक्षा कल दिनांक 18 सितंबर 2022 को आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा के एड्मिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जा चुके हैं। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं, वे अपने एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in के माध्यम से चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

आपको बता दें, बोर्ड द्वारा इस वर्ष छत्तीसगढ़ टेट परीक्षा 18 सितंबर 2022 को विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा के समय किन नियमों तथा दिशा निर्देशों का पालन करना होगा, इसका विवरण जानने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें। 

यहाँ जानें कैसे कर सकेंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड

अभ्यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड डाऊनलोड करने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाना होगा। इसके पश्चात अभ्यर्थी को होमपेज पर दिख रही ‘CG TET Admit Card 2022’ की लिंक पर क्लिक करना होगा। लिंक पर क्लिक कराते ही अभ्यर्थी की स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, जहां अभ्यर्थी को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स दर्ज करने होंगे। लॉगिन करते ही आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। अब अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड को डाऊनलोड कर इसका प्रिंटआउट निकलवा सकते हैं।

अभ्यर्थियों को करना होगा इन नियमों का पालन

छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा के समय बोर्ड द्वारा जारी इन दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा- 

  • सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के समय से 1.30 घंटे पहले पहुँचना होगा।
  • अभ्यर्थियों को मास्क लगाए बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों को सोशल डिस्टेन्सिंग तथा कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करना होगा।
  • परीक्षा में अभ्यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड के साथ-साथ अपना एक आरिजिनल फोटो आईडी प्रूफ भी ले जाना होगा।
  • ऐसे अभ्यर्थी, जो दोनों शिफ्ट की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं, उन्हें अपने साथ एडमिट कार्ड की 2 प्रतियाँ ले जानी होंगी।
  • यदि एडमिट कार्ड में अभ्यर्थी का फोटो क्लियर न हो, तो अभ्यर्थी को अपने साथ अपनी पासपोर्ट साइज़ फोटो ले जानी होंगी।
  • परीक्षा के समय अभ्यर्थी को अपने साथ कोई भी व्यक्तिगत वस्तु तथा इलेक्ट्रोनिक डिवाइस रखने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • नकल अथवा कोई अनधिकृत कृत्य करते पाये जानें पर अभ्यर्थी को परीक्षा से बर्खास्त कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- CG TET Exam 2022 Hindi: छत्तीसगढ़ TET के आयोजन का समय नजदीक, हिंदी व्याकरण के इन सवालों से, चेक! करें अपनी अंतिम तैयारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version