science gk

Chemistry Quiz Question Answer in Hindi || RRB NTPC Exams 2020

Published

on

Science (Chemistry) Objective Questions|for All Competitive Exam

नमस्कार! दोस्तों आज के आर्टिकल में हम जानेंगे Science मे केमिस्ट्री से संबंधित कुछ (Chemistry Quiz Question Answer in Hindi) महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न जो कि आने वाली उन सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण है जिसमें साइंस संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं इस आर्टिकल में हमने लगभग 15 केमिस्ट्री के क्विज क्वेश्चन आपके साथ साझा किए हैं जिन के अध्ययन से आपको परीक्षा में आने वाले प्रश्नों को हल करने में काफी मदद मिलेगी और आप जान पाएंगे कि परीक्षा में रसायन शास्त्र से किस प्रकार यह प्रश्न पूछे जाते हैं।

Chemistry Objective Question in Hindi

Q. 1 एक ही रासायनिक तत्व के विभिन्न प्रारूप को कहते है?
(a) ऋणायन
(b) धनायन
(c) बफर
(d) अपरूप

Ans- अपरूप

Q.2 कार्बन परमाणु में होते है?
(a) 6 e, 6 p तथा 12n
(b) 6 e, 6 p तथा 6n
(c) अ व् ब दोनों
(d) इनमे से कोई नही

Ans- 6 e, 6 p तथा 6n

Q. 3 सभी जैव योगिको का अनिवार्य मूल तत्व है?
(a) नाइट्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) कार्बन
(d) गंधक

Ans-कार्बन

Q. 4 बालो के ब्लीचिंग में प्रयुक्त होता है?
(a) सल्फुरिक अम्ल
(b) ऑक्जेलिक अम्ल
(c) हाइड्रोजन परक्साइड
(d) इनमे से कोई नही

Ans-हाइड्रोजन परक्साइड

Q.5 पुराने तेल चित्रों के रंगों को फिर से उभारने के काम आता है?
(a) सल्फ्यूरिक अम्ल
(b) ऑक्जेलिक अम्ल
(c) हाइड्रोजन परक्साइड
(d) कार्बन

Ans-हाइड्रोजन परक्साइड

Q.6 केतली में पानी को उबालने पर उसकी आंतरिक परत पर सफ़ेद पदार्थ की एक परत जम जाती है?
(a) सोडियम क्लोराइड
(b) केल्सियम क्लोराइड
(c) मैग्नीशियम क्लोराइड
(d) Ca व Mg के कार्बोनेट्स की

Ans- Ca व Mg के कार्बोनेट्स की

Q. 7 पोटेशियम परमेगनेट जल को बना देता है?
(a) कीटाणु नासक बना देता है
(b) स्वादिष्ट बना देता है
(c) पारदर्शक बना देता है
(d) दुर्गन्ध मुक्त बना देता है

Ans- कीटाणु नासक बना देता है

Q.8 निम्नलिखित में से कोनसा विधुत का चालक है?
(a) रबड़
(b) शुद्ध जल
(c) लवण जल
(d) बेंजीन

Ans- लवण जल

Q.9 पानी में नमक मिलाने पर पानी के क्वथनांक और हिमाक —-
(a) बढ़ जायेगे
(b) घट जायेंगे
(c) क्रमश बढ़ और घट जायेंगे
(d) इनमे से कोई नही

Ans- क्रमश बढ़ और घट जायेंगे

Q.10 निम्नलिखित धातुओ में से कोनसी नमक के तनु अम्ल की क्रिया से हाइड्रोजन गैस नही देती है?
(a) Ai
(b) Cu
(c) Fe
(d) Zn

Ans- Cu

Q.11 जब रक्त तप्त लोहे के उपर भाप गुजारी जाती है तो कोनसी गैस प्राप्त होती है?
(a) ऑक्सीजन
(b) प्रोडूसर
(c) हाइड्रोजन
(d) जल गैस

Ans – हाइड्रोजन

Q.12 हाइड्रोजन के समस्थानिको की संख्या कितनी है?
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 3

Ans – 3

Q.13 वह तत्व जिसका परमाणु क्रमाक तथा परमाणु भार दोनों एक समान होता है?
(a) हाइड्रोजन
(b) लिथियम
(c) ऑक्सीजन
(d) क्लोरिन

Ans- हाइड्रोजन

Q.13 कांच प्र्बालिक प्लास्टिक बनाने के लिए किस प्रकार के कांच का प्रयोग किया जाता है?
(a) पाइरेक्स कांच
(b) फ्लिंट कांच
(c) रेशा कांच
(d) क्वाट्र्ज कांच

Ans – रेशा कांच

Q.14 कांच होता है?
(a) अतितृप्त ठोस
(b) अतिशितित द्रव
(c) अतिशितित गैस
(d) अतितिप्त द्रव

Ans-अतिशितित द्रव

Q.15 निम्नलिखित में से सर्वोतम ऊष्मा सुचालक है?
(a) एल्कोहल
(b) पारद
(c) ईथर
(d) पानी

Ans- पारद

दोस्तों उपरोक्त आर्टिकल में हमने जो Chemistry के objective Questions आपके साथ सांझा किए हैं आशा है आप उसका ध्यान पूर्वक अध्ययन करेंगे और परीक्षा में (Chemistry Quiz Question Answer in Hindi) आने वाले से संबंधित प्रश्नों को आसानी से हल कर पाएंगे ऐसी नवीनतम जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर Study safar.com पर विचिट करते रहिएगा। धन्यवाद!

Related Article -:

List of GI Tag in India 2019 in Hindi Click Here

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version