CTET & Teaching

CTET 2023: परीक्षा में हमेशा पूछे जाने वाले ‘मनोविज्ञान’ के अंतर्गत शैशवास्था बाल्यावस्था और किशोरावस्था से जुड़ी महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी!

Published

on

Child Psychology MCQ For CTET Exam: शिक्षक के रूप में अपना कैरियर बनाने के लिए देश के लाखों युवा उम्मीदवार प्रतिवर्ष होने वाली सीटेट परीक्षा का हिस्सा बनते हैं। बता दें कि यह पात्रता परीक्षा होती है, जिसमें सफल होने पर अभ्यर्थी देश के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित केंद्रीय विद्यालयों में होने वाली शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के पात्र होते हैं। इसके साथ ही नवोदय विद्यालय आर्मी पब्लिक स्कूल एवं निजी विद्यालयों में भीइन अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाती है। जुलाई माह में आयोजित होने वाली सीटेट परीक्षा में भी लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। लिहाजा अभ्यर्थियों के मध्य कड़ा कंपटीशन देखने को मिल सकता है।

 ऐसे में यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो आपको अपनी पढ़ाई पर फोकस करना बेहद आवश्यक हो जाता है। यहां पर हम बाल मनोविज्ञान के अंतर्गत बाल्यावस्था , किशोरावस्था एवं शैशवास्था से जुड़े कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न आपके लिए लेकर आए हैं। जो की परीक्षा में अक्सर पूछे जाते रहे हैं, आगामी शिफ्ट में भी यहां से प्रश्न पूछे जाने की प्रबल संभावना है।

किशोरावस्था बाल्यावस्था और शैशवास्था से संबंधित परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न—CTET Child Psychology MCQ with Answers

1. सिगमण्ड फ्रॉयड का कहना है कि

(A) शैशवावस्था सीखने का आदर्शकाल है।

(B) बाल्यावस्था जीवन का अनौखा काल है।

(C) जीवन के पहले 4-5 वर्षों में बालक भावी जीवन की नींव रख लेता है। 

(D) शिशु का मस्तिष्क कोरी स्लेट होता है।

Ans- C 

2. शैशवावस्था में बच्चों के क्रियाकलाप मुख्यतया होते हैं

(A) मूल प्रवृत्यातमक

(B) संरक्षणात्मक

(C) संज्ञानात्मक

(D) बौध्दिक 

Ans- A

3. “शिशु के जन्म के कुछ समय बाद ही यह निश्चित किया जा सकता है कि भविष्य में उसका स्थान क्या है !”

(A) स्टैंग

(B) एडलर

(C) गैसल

(D) मन

Ans- B 

4. शैशवावस्था में….

(A) शिशु संवेगों का प्रदर्शन करता है।

(B) शिशु संवेगों पर नियंत्रण करना सीख जाता है।

(C) संवेगों में उग्रता व तीव्रता नहीं होती है। 

(D) (a) एवं (b) दोनों सही

Ans- A 

5. वाक् शक्ति के विकास की सबसे पहली अवस्था निम्नांकित में से L कौन-सी कही गई

(A) भाव संकेत

(B) रोना या चीकना

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(C) बलबलाना

Ans- B 

6. मनोवैज्ञनिक रिबेल ने निम्नांकित में से बच्चों की क्रिया को आपात श्वसन कहा हैं

(A) रूदन को

(B) हाव-भाव को 

(C) बलबलाने को

(D) उपर्युक्त में से किसी को नहीं

Ans- A 

7. “शैशवावस्था में सीखने की सीमा व तीव्रता विकास की अवस्था से बहुत अधिक होती हैं !”

(A) मन

(B) वाटसन

(C) फ्रायड

(D) ब्रिजेस

Ans- B 

8. शैशवावस्था में शिक्षा का क्या स्वरूप होना चाहिए –

(A) सोचने-विचारने का अवसर नहीं दिया जाना चाहिए 

(B) खेल कूद की छूट नहीं दी जानी चाहिए

(C) अनुकरण द्वारा सीखने का अधिकाधिक अवसर दिया जाना चाहिए

(D) अनुकरण और खेल-कूद द्वारा सीखने का अधिकाधिक अवसर देना चाहिए

Ans- D 

9. बालक के हाथ, पैर, व नैत्र उसके प्रारंभिक शिक्षक हैं। इन्ही के द्वारा वह पाँच वर्ष मे ही पहचान कर सकता है, सोच सकता है और याद कर सकता है !”

(A) रूसो

(B) वैलेंटाईन

(C) गैसल

(D) सिगमंड फ्रायड

Ans- A 

10. शैशवावस्था की निम्न में से कौनसी विशेषता नहीं है

(A) शारीरिक विकास में तीव्रता

(B) मानसिक विकास में तीव्रता

(C) दूसरों पर निर्भरता

(D) नैतिकता निर्माण

Ans- D 

11. शिशु रंगों को पहचानने लगता है उसे हल्के व भारी का ज्ञान होने लगता है, वह घर के कामों में सहायता करने लगता है

(A) 1 वर्ष

(B) 2 वर्ष

(C) 3 वर्ष

(D) 4 वर्ष

Ans- D 

12. किस अवस्था में काम (sex) प्रवृत्ति निम्न स्तर पर होती है ?

(A) किशोरावस्था

(B) शैशवावस्था

(C) बाल्यावस्था

(D) प्रौढ़ावस्था

Ans- B 

13. शैशवावस्था में सामाजिक विकास के संबंध में कौनसा कथन सही है ?

(A) टोली बनाने लगता है।

(B) सामाजिक चेतना का विकास हो जाता है।

(C) प्रेम व क्रोध के व्यवहार में अंतर समझने लगता है।

(D) समाज के नेताओं से संबंध स्थापित करता है।

Ans- C 

14. शैशवावस्था के सम्बन्ध में सही है।

(A) छोटा शिशु अकेले ही खेलना चाहता है। 

(B) शैशवावस्था के अन्तिम वर्षों में शिशु में सामाजिक भावना का विकास होने लगता है

(C) चार पांच वर्ष का बालक अपने छोटे भाई बहनों या साथियों का बचाव करने का प्रयास करता है।

(D) उपरोक्त सभी सही हैं

Ans- D 

15. नवजात के स्वास्थ्य को जाँचने के लिए प्रयोग में ली जाने वाली (मापनी) स्केल हे

(A) एन्थ्रोपोमेट्रिक नाप

(B) ए. पी. जी. ए. आर. स्केल

(C) डब्ल्यू. आई. एस. सी. स्केल

(D) सी. ए. टी. स्केल

Ans- B 

16. “2 वर्ष की उम्र तक बालक में लगभग सभी संवेगों का विकास हो जाता है यह कथन किसका है

(A) स्टैंग

(B) वैलेंटाईन

(C) गैसल

(D) ब्रिजेस

Ans- D

17. किस अवस्था में बालक शिशु के समान अस्थिर मन वाले हो जाते हैं तथा उस अवस्था को शैशवावस्था की  पुनरावृत्ति भी कहा जाता है?

(A) बाल्यावस्था को

(B) शैशवावस्था को

(C) पूर्ण बाल्यावस्था को

(D) किशोरावस्था को

Ans- B

18. ‘शैशवावस्था में कौन-सा विकास तीव्र गति से होता हैं

(A) शारीरिक विकास 

(B) मानसिक विकास 

(C) सामाजिक विकास

(D) भाषा का विकास

Ans- A 

19. कौन सी अवस्था में दोहराने की प्रवृत्ति तीव्र होती है

(A) शैशवावस्था

(B) किशोरावस्था

(C) बाल्यावस्था

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- A

20. “स्वप्रेम” की भावना का विकास होता है

(A) शैशवावस्था

(B) किशोरावस्था

(C) बाल्यावस्था

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- A

Read More:-

CTET Exam 2023: ‘संस्कृत पेडागोजी’ के इन 15 सवालों को करें हर और चेक करें आगामी CTET परीक्षा की तैयारी का लेबल!

CTET July 2023: ‘पर्यावरण पेडागॉजी’ के Quiz टेस्ट के माध्यम से जाने सीटेट परीक्षा की तैयारी का स्तर!

परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version