Reet Mains Exam

REET Mains 2023: ‘बाल मनोविज्ञान’ से जुड़े ऐसे सवाल जो रीट मेंस एग्जाम में आपको बेहतर परिणाम दिलाएंगे!

Published

on

Child Psychology REET Mains 2023: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा फरवरी माह में आयोजित की जाने वाली रीट मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन फरवरी माह में किया जाना है। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए बाल मनोविज्ञान से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं। इन प्रश्नों का अध्ययन आपको परीक्षा में शामिल होने से पहले एक बार जरूर कर लेना चाहिए ताकि अच्छे अंकों के साथ राजस्थान रीट परीक्षा में सफलता हासिल की जा सके।

रीट मुख्य परीक्षा में पूछे जाने वाले बाल मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न—REET Mains 2023 MCQ on Child Psychology

1. श्रीमती कपूर जो कक्षा तीन की अध्यापिका हैं, इनकी इच्छा है कि बच्चे विद्यालय आने में आनंद का अनुभव करें इसके लिए उसकी बच्चों से कुछ शैक्षिक और आचरण सम्बन्धी अपेक्षाएं भी हैं, वह बच्चों को स्वायत्तता देने के महत्व को समझती है, बच्चों से अन्योन्यक्रिया करते समय वह एक अच्छी श्रोता बने रहने का प्रयास करती हैं। वह बच्चों से स्नेह तथा हार्दिकता प्रदर्शित करती हैं, वह यह भी जानती हैं कि बच्चे कई बार उनकी अभिवृत्ति का लाभ भी उठा लेते हैं, तथापि उसका विश्वास है कि अन्ततोगत्वा अपने अधिगम और आचरण के प्रति उत्तरदायित्व की भावना का विकास स्वयं कर लेंगे बताइए श्रीमती कपूर कक्षा संचालन की किस शैली का अनुसरण कर रही है ?

(a) प्रामाणिक

(b) उन्मुक्त

(c) सत्तावादी

(d) लोकतांत्रिक

Ans- b 

2. निम्न में से कौन सबसे व्यापक है

(a) उद्देश्य 

(b) लक्ष्य

(c) विशिष्ट उद्देश्य 

(d) अनुदेशन उद्देश्य

Ans- b 

3. सीखने के उद्देश्यों के सर्वोच्च पायदान पर है

(a) समझ 

(b) प्रयोग

(c) मूल्यांकन 

(d) विश्लेषण

Ans- c 

4. B.S. ब्लूम के शैक्षिक उद्देश्यों के वर्गीकरण में निम्न में से कौन ज्ञानक्षेत्र नहीं है ?

(a) संज्ञानात्मक 

(b) भावात्मक

(c) मनोगत्यात्मक 

(d) प्रतिक्रियात्मक

Ans- d 

5. एक प्रभावी शिक्षण प्रक्रिया का निम्नलिखित में से किससे न्यूनतम सम्बन्ध होना चाहिए ?

(a) रटने से

(b) वाद-विवाद से

(c) गृहकार्य से

(d) समस्या-समाधान से

Ans- a 

6. सामूहिक अचेतन का सिद्धान्त सम्बन्धित है ?

(a) विलियम जेम्स 

(b) जेरोम ब्रूनर

(c) सिगमण्ड फ्रायड

(d) युंग

Ans- d 

7. विकासात्मक मनोविज्ञान के जनक है ?

(a) जेरोम ब्रूनर 

(b) एरिक रूरिक्सन

(c) जीन पियाजे 

(d) रूडोल्फ गोइकिल

Ans- c 

8. वायगोत्सकी के सिद्धान्त का मूल तत्व है ?

(a) आत्मज्ञान द्वारा सीखना

(b) खोज द्वारा सीखना

(c) परस्पर अंतःक्रिया द्वारा सीखना

(d) अनुभव द्वारा सीखना

Ans- c 

9. किसने कहा है कि बुद्धि एक विलक्षण क्षमता है ?

(a) डेनियल गोलमैन

(b) स्टर्नबर्ग

(c) हावर्ड गाडर्नर

(d) रेमण्ड कैटल

Ans- c 

10. दुनिया का पहला मान्यबुद्धि परीक्षण किसने बनाया?

(a) बिने-साइमन

(b) स्टर्न

(c) टरसन

(d) डेविड वैश्लर

Ans- a 

11. पदानुकमित आवश्यकता का सिद्धान्त देने है ?

(a) हल

(b) स्किनर

(c) अब्राहम मैस्लो

(d) गुथरी

Ans- c 

12. अल्बर्ट बान्डुरा के सिद्धान्त में मॉडलिंग क्या है ?  

(a) अधिगम के लिए उचित व्यक्ति का चयन

(b) अधिगम की तैयारी 

(c) अधिगम का वक्र

(d) अधिगम की रूपरेखा तैयार करना

Ans- a 

13. किसी कम्पनी के ऑपरेशन यास प्रक्रिया का मैनुअल लिखना एक विशिष्ट कार्य के लिए एक मशीन डिजाइन करना । एक समस्या के हल के लिये स्त्रोतों से प्राप्त प्रशिक्षण को एकीकृत करता है। नतीजे की बेहतरीन के लिए प्रक्रिया मे संशोधन करता है ।

(a) मूल्यांकन

(b) विश्लेषण

(c) ज्ञान

(d) संश्लेषण

Ans- d 

14. अभिप्रेरण का जीवन इच्छा, मृत्युइच्छा सिद्धान्त के प्रतिपादक हैं ?

(a) हरलॉक

(b) सिगमण्ड फ्रायड

(c) विक्टर ब्रूम

(d) हजबर्ग

Ans- b

Read More:-

REET Mains Psychology MCQ: मनोविज्ञान के बेहद जरूरी सवाल, जो रीट मुख्य परीक्षा में पूछे जाएंगे, अभी पढ़े

REET Mains 2023: रीट परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ के महत्वपूर्ण प्रश्न!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version